For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये हैं 100 रुपये से कम वाली Cryptocurrency, जानिए कितना कराई है कमाई

|

नई दिल्ली, दिसंबर 7। आजकल क्रिप्टोकरेंसी को लेकर काफी चर्चा है। आमातौर पर बिटक्वाइन को ही क्रिप्टोकरेंसी मान लिया जाता है। लेकिन ऐसा नहीं है। दुनिया में ढेर सारी क्रिप्टोकरेंसी काम कर रही हैं। एक समय पर बिटक्वाइन 1 रुपये से कम पर मिल रही थी, जिसका रेट आज कई लाख रुपये है। ऐसे में यह जानना काफी महत्वपूर्ण है कि वह कौन सी क्रिप्टोकरेंसी हैं, जिनका रेट इस वक्त भी 100 रुपये से कम का है। कुछ क्रिप्टोकरेंसी का रेट तो एक पैसे से भी कम का है। अगर आप ऐसी क्रिप्टोकरेंसी के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां पर पूरी जानकारी ले सकते हैं।

 

स्टेलर क्रिप्टोकरेंसी

स्टेलर क्रिप्टोकरेंसी

स्टेलर क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.294265 डॉलर (करीब 22.18 रुपये) का चल रहा है। इसमें इस वक्त 4.93 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर स्टेलर क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप 31.02 बिलियन डॉलर (करीब 2.34 लाख करोड़ रुपये) है। बीते चौबीस घंटे के दौरान कार्डानो क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 0.30 डालर (करीब 22.63 रुपये) और न्यूनतम कीमत 0.25 डॉलर (करीब 18.70 रुपये) रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में स्टेलर क्रिप्टोकरेंसी ने 131.84 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्टेलर क्रिप्टोकरेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 0.797482 डॉलर (60.11 रुपये) रही है।

डॉगकॉइन क्रिप्टोकरेंसी
 

डॉगकॉइन क्रिप्टोकरेंसी

डॉगकॉइन क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.178291 डॉलर (करीब 13.46 रुपये) का चल रहा है। इसमें इस वक्त 4.60 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर डॉगकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप 23.61 बिलियन डॉलर (करीब 1.78 ट्रिलियन रुपये) है। बीते चौबीस घंटे के दौरान डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 0.18 डालर (करीब 13.88 रुपये) और न्यूनतम कीमत 0.16 डॉलर (करीब 12.02 रुपये) रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी ने 3,663.31 फीसदी का रिटर्न दिया है। डॉगकॉइन क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 0.740796 डॉलर (करीब 55.84 रुपये) रही है।

शिवा इनू क्रिप्टोकरेंसी

शिवा इनू क्रिप्टोकरेंसी

शिवा इनू क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.000038 डॉलर (करीब 0.002835 पैसे) का चल रहा है। इसमें इस वक्त 5.85 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर शिवा इनू क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप 22.17 बिलियन डॉलर (करीब 1.67 ट्रिलियन रुपये) है। बीते चौबीस घंटे के दौरान शिवा इनू क्रिप्टोकरेंसी की अधिकतम कीमत 0.003066 पैसे और न्यूनतम कीमत 0.002722 पैसे रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में शिवा इनू क्रिप्टोकरेंसी ने 48.94 फीसदी का रिटर्न दिया है। शिवा इनू क्रिप्टोकरेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 0.000089 डॉलर (0.006708 पैसे) रही है।

Ethereum : ये है 25000 रु को 1 करोड़ रु बनाने वाली CryptocurrencyEthereum : ये है 25000 रु को 1 करोड़ रु बनाने वाली Cryptocurrency

ट्रोन क्रिप्टो करेंसी

ट्रोन क्रिप्टो करेंसी

ट्रोन क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.088289 डॉलर (करीब 6.66 रुपये) का चल रहा है। इसमें इस वक्त 6.11 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर ट्रोन क्रिप्टो करेंसी की मार्केट कैप 8.99 बिलियन डॉलर (करीब 678.36 अरब रुपये) है। बीते चौबीस घंटे के दौरान ट्रोन क्रिप्टो करेंसी की अधिकतम कीमत 0.09 डॉलर (करीब 6.71 रुपये) और न्यूनतम कीमत 0.08 डॉलर (करीब 5.96 रुपये) रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में ट्रोन क्रिप्टो करेंसी ने 228.89 फीसदी का रिटर्न दिया है। ट्रोन क्रिप्टोकरेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 0.231673 डॉलर (17.46 रुपये) रही है।

एक्सआरपी क्रिप्टोकरेंसी

एक्सआरपी क्रिप्टोकरेंसी

एक्सआरपी क्रिप्टोकरेंसी का इस वक्त क्वाइनडेस्क पर रेट 0.829402 डॉलर (करीब 62.50 रुपये) का चल रहा है। इसमें इस वक्त 3.45 फीसदी की तेजी है। इस रेट पर एक्सआरपी क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट कैप 82.96 बिलियन डॉलर (करीब 6.25 लाख करोड़ रुपये) है। बीते चौबीस घंटे के दौरान एक्सआरपी क्रिप्टोकरेंसी की अधिकतम कीमत 0.85 डालर (करीब 63.78 रुपये) और न्यूनतम कीमत 0.75 डॉलर (करीब 56.56 रुपये) रही है। जहां तक रिटर्न की बात है तो बीते एक साल में एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी ने 276.05 फीसदी का रिटर्न दिया है। एक्सआरपी क्रिप्टो करेंसी की ऑलटाइम हाई कीमत 3.40 डॉलर (256.27 रुपये) रही है।

English summary

Know the list of cryptocurrencies under 100 rupees Cryptocurrencies In Hindi

There are many cryptocurrencies being traded in the world. Here is a list of top 5 cryptocurrencies whose rate is less than Rs 100.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X