For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बड़े काम की हैं ये इंश्योरेंस पॉलिसी, आप भी जान लें

भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि पिछले 12 घंटों में संक्रमित लोगों की संख्या 490 बढ़ गई है। इसी कारण लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है

|

नई द‍िल्‍ली: भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। बता दें कि पिछले 12 घंटों में संक्रमित लोगों की संख्या 490 बढ़ गई है। इसी कारण लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है और संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सभी से घरों में रहने को कहा गया है। सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है। ऐसे में अगर आप इंश्योरेंस खरीदने का मन बना रहे है तो अच्‍छा समय है। घर बैठे आसानी से आप इंश्योरेंस सकते है। इंश्योंरेस का नाम लेते ही आम आदमी के जहन में कुछ प्रचलित बीमा का नाम याद आता है। मसलन, जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा या ऑटो बीमा। लेकिन कई ऐसे बीमा हैं जिनके बारे में जानना आपके लिए जरूरी है। ज्यादतर लोग टैक्स में कटौती के लिए इंश्योरेंस की खरीदारी की ओर चले जाते हैं। हालांकि, सच्चाई यह है कि बीमा का काम केवल टैक्स बचाना नहीं है। इंश्योंरस का जीवन में बहुत अहम रोल है। तो चल‍िए हम आपको कुछ ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में बता दें जिनके बारे में आपका जानना बेहद जरुरी है। ये बीमा आपके लिए बड़े काम की है।

ट्रेवल इंश्योरेंस

ट्रेवल इंश्योरेंस

आज के समय में ट्रेवल इंश्योरेंस का काफी महत्‍व देखा जा रहा है। एक आम इंसान के लिए विदेश यात्रा करना बहुत आसान काम नहीं है। अगर कोई आम नागरिक विदेश यात्रा पर जाता है और बदकिस्मती से उसका दस्तावेज या सामान खो जाता है या फिर उसे अचानक कोई बीमारी हो जाती है तो ऐसे में उसका खर्च और ज्यादा बढ़ जाएगा। ऐसी आपात स्थिति से निपटने के लिए ट्रैवल इंश्योरेंस काम आता है। बता दें कि कुछ देशों में यात्रा करते समय ट्रैवल इंश्योरेंस करवाना अनिवार्य है।

ट्रेवल पॉलिसी से आपको क्या फायदे मिलते हैं?

  • फ्लाइट छूट जाने या रद होने की स्थिति में आपको मदद मिलती है।
  • अगर आपका सामान खो जाता है या किसी वजह से उसके पहुंचने में देरी होती है तो उसका मुआवजा मिलता है।
  • नकदी, पासपोर्ट या अन्य यात्रा दस्तावेज गुम होने की स्थिति में आपको डुप्लीकेट पासपोर्ट बनवाने के लिए मदद मिलती है।
  • एक्सीडेंट, बीमारी आदि की स्थिति में आपको मेडिकल खर्च के लिए मदद मिलती है।
  • किसी प्राकृतिक आपदा, राजनीतिक वजह या अन्य वजह से समय से पहले ट्रेवल करने की स्थिति में आने वाला अतिरिक्त खर्च भी ट्रेवल पॉलिसी में कवर होता है।
घर का इंश्योरेंस

घर का इंश्योरेंस

किसी भी इंसान के लिए घर एक ऐसी संपत्तियों में से एक है जिसपर बार-बार निवेश नहीं किया जाता है। घर बार बार नहीं बनता है। घर बनाने के बाद या खरीदने के बाद हम इसके सुरक्षा को लेकर ज्यादा नहीं सोचते हैं। अगर आप अपने घर का बीमा किसी साधारण बीमा कंपनी से कराते हैं तो इसमें आपके घर की सुरक्षा होती है! बीमा पॉलिसी खरीदने के बाद अगर आपके मकान को किसी भी तरह का नुकसान होता है तो उसका हर्जाना बीमा कंपनी देती है। आपके घर को किसी भी तरह के नुकसान से कवरेज इस बीमा पॉलिसी में शामिल है। घर को प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान में आग, भूकंप, आकाशीय बिजली, बाढ़ आदि की वजह से होने वाला नुकसान शामिल है। कृत्रिम आपदा में घर में चोरी होना, आग, लड़ाई-दंगे आदि की वजह से घर को हुआ नुकसान शामिल है।

वेडिंग इंश्योरेंस

वेडिंग इंश्योरेंस

भारत में शादी जैसे बड़े समारोहों में जमकर पैसा खर्च किया जाता है। शादियों का भी बीमा होता है। कई बार ऐसा देखा गया है कि शादी में चोरी, आग, दुर्घटना, मृत्यु आदि की वजह से शादी की तारीख को आगे बढ़ाया जाता है, फिर पहले से बुकिंग रद्द करने से भारी नुकसान हो जाता है। ऐसी आपात स्थिति से बचने के लिए शादी का बीमा काम आता है। वेडिंग इंश्योरेंस की मदद से आप अपनी शादी पर होने वाले खर्च से लेकर खुद को भी सुरक्षित कर सकते हैं। वेडिंग इंश्‍योरेंस इंडिया में इस समय एक नया चलन आ गया है। यही कारण है कि ज्यादातर इंश्योरेंस कंपनियों ने वेडिंग इंश्योरेंस देना शुरू कर दिया है।

वेडिंग इंश्योरेंस से आपको क्या फायदे मिलते हैं?

  • केटरर को दिया गया एडवांस
  • शादी के लिए बुक किए हुए किसी हॉल या रिसॉर्ट के एडवांस पैसे
  • ट्रैवल एजेंसियों को दिया गया एडवांस
  • होटल की एडवांस बुकिंग पेमेंट
  • शादी के कार्ड छपने पर दी गई पेमेंट
  • सजावट और म्यूजिक के लिए
  • शादी के वेन्यू सेट से लेकर अन्य सजावट
क्रेडिट कार्ड सेफ्टी इंश्योरेंस

क्रेडिट कार्ड सेफ्टी इंश्योरेंस

इस तरह का बीमा डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, खुदरा और सदस्यता कार्ड की सुरक्षा में काम आता है। बता दें कि ज्यादातर क्रेडिट कार्ड कंपनियां सीसीपी प्लान साथ में देती हैं, जिसमें चोरी, धोखाधड़ी, कार्ड खोने आदि के लिए काम करता है।

लॉकडाउन : एयरटेल और जियो की नई सुविधा, एटीएम और ग्रॉसरी स्टोर से करा सकेंगे रिचार्ज ये भी पढ़ेंलॉकडाउन : एयरटेल और जियो की नई सुविधा, एटीएम और ग्रॉसरी स्टोर से करा सकेंगे रिचार्ज ये भी पढ़ें

English summary

Know the 4 insurance policies which is very important for you

If you are thinking of taking an insurance policy during Coronavirus, then let me tell you that these 4 insurance policies will always come in handy।
Story first published: Monday, April 6, 2020, 16:37 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X