For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाई का मौका : Modi सरकार बना रही ड्रोन पायलट, होगी मोटी कमाई

|

नई दिल्ली, मई 11। मोदी सरकार की ड्रोन पॉलिसी के चलते लाखों नौकरियां तैयार हो रही हैं। लेकिन देश में ड्रोन पायलट की भारी कमी है। सरकार का अनुमान है कि करीब कुछ ही साल में 1 लाख ड्रोन पायलट की जरूरत होगी। ऐसे में युवाओं के लिए ड्रोन पायलट के रूप में कॅरियर बनाने का शानदार मौका है। ड्रोन पायलट बनने के लिए केवल 2 माह से लेकर 3 माह की ट्रेनिंग की जरूरत होती है। ऐसे में अगर किसी को ड्रोन पायलट के रूप में शानदार कॅरियर बनाना हो तो उसके पास इस वक्त शानदार मौका है। आइये इस बारे में जानते हैं।
यहां पर बताया जा रहा है कि
ड्रोन पायलट के बारे में किसने जानकारी दी
ड्रोन पायलट बनने के लिए क्षैक्षिक योग्यता क्या है
कहां से ले सकते हैं ट्रेनिंग
इसके लिए किस वेबसाइट से मदद ले सकते हैं
और ड्रोन पायलट बनने के बाद कितना मिलेगा वेतन

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है जानकारी

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी है जानकारी

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया है कि देश में आगामी वर्षों में करीब 1 लाख ड्रोन पायलटों की जरूरत होगी। सिंधिया ने यह जानकारी नीति आयोग के एक कार्यक्रम में बोलते हुए दी है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के 12 मंत्रालय इस वक्त देश में ड्रोन सेवाओं की मांग बढ़ाने पर काम कर रहे हैं। यह मांग काफी तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में उम्मीद है कि कुछ ही साल में देश को करीब 1 लाख ड्रोन पायलटों की जरूरत होगी।

जानिए ड्रोन पायलट बनने के लिए क्षैक्षिक योग्यता
 

जानिए ड्रोन पायलट बनने के लिए क्षैक्षिक योग्यता

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया है कि अगर कोई ड्रोन पायलट बनना चाहता है तो सिर्फ 12वीं पास होने से काम चल जाएगा। इसके लिए कॉलेज की डिग्री की जरूरत भी नहीं है। केवल 12वीं पास करके भी ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण लिया जा सकता है।

Business Idea : मोबाइल फोन है तो शुरू करें ये बिजनेस, होगी मोटी कमाईBusiness Idea : मोबाइल फोन है तो शुरू करें ये बिजनेस, होगी मोटी कमाई

जानिए कितने दिन में बन सकते हैं ड्रोन पायलट

जानिए कितने दिन में बन सकते हैं ड्रोन पायलट

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार अगर कोई ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग लेना चाहता है तो सिर्फ दो-तीन माह की ट्रेनिंग की जरूरत पड़ती है। इस ट्रेनिंग के बाद कोई व्यक्ति ड्रोन पायलट बन सकता है। यह ट्रेनिंग भी काफी आसान है।

जानिए ड्रोन पायलट हर माह कितना कमा सकते हैं

जानिए ड्रोन पायलट हर माह कितना कमा सकते हैं

नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुसार ड्रोन पायलट बनने के बाद 30,000 रुपये महीने तक का वेतन आसानी से पाया जा सकता है। हालांकि यह बात पर निर्भर करेगा कि किसी तरह के ड्रोन को उड़ने की ट्रेनिंग ली है। 

शानदार बिजनेस : पूरे साल कराएगा कमाई, बन जाएंगे अमीरशानदार बिजनेस : पूरे साल कराएगा कमाई, बन जाएंगे अमीर

अब जानिए कैसे बन सकते हैं ड्रोन पायलट

अब जानिए कैसे बन सकते हैं ड्रोन पायलट

देश में ड्रोन पायलट का कोर्स करना अब काफी आसान है। ड्रोन से ऑनलाइन डिलेवरी के काम के लिए किया जाता है। देश में भी स्विगी और कुछ अन्य ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियां इसकी टेस्टिंग कर रही हैं। ऐसे में ड्रोन पायलट के रूप में अब कॅरियर बनाया जा सकता है। अगर आप ड्रोन पायलट बनना चाहते हैं तो आपको उन ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग लेनी होगी जो नागर विमानन महानिदेशालय (डीसीजीए) की तरफ से चलाई जा रहे हैं।

ड्रोन पायलट बनने के लिए ड्रोन खरीदने की जरूरत नहीं

ड्रोन पायलट बनने के लिए ड्रोन खरीदने की जरूरत नहीं

ड्रोन पायलट बनने के लिए आपको पहले ड्रोन खरीदने की जरूरत नहीं है। आपको सारी ट्रेनिंग किट नागर विमानन महानिदेशालय (डीसीजीए) की तरफ से इंस्टिट्यूट में ही दी जाएगी। ड्रोन पायलट बनने के लिए 18 साल से ऊपर की उम्र और 12 क्लास (इंग्लिश) पास होना चाहिए। अगर यह आपके पास है तो आप किसी भी ड्रोन पायलट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले सकते है।

Business Idea : हर साल होगी 3.5 लाख रु तक की कमाई, सरकार देगी 50 फीसदी मददBusiness Idea : हर साल होगी 3.5 लाख रु तक की कमाई, सरकार देगी 50 फीसदी मदद

ये है ड्रोन पायलट बनाने वाले संस्थानों की लिस्ट

ये है ड्रोन पायलट बनाने वाले संस्थानों की लिस्ट

अल्केमिस्ट एविएशन प्राइवेट. लिमिटेड

सोनारी एरोड्रम

जमशेदपुर - 831011 ,झारखंड

फ्लाइंग क्लब प्राइसवेट लिमिटेड
एमएस- 10, एनएच-91, अलीगढ़ हवाई पट्टी
धनिपुर, पोस्ट पनेठी
अलीगढ़ - 202001 उत्तर प्रदेश

ये है ड्रोन पायलट बनाने वाले संस्थानों की लिस्ट

ये है ड्रोन पायलट बनाने वाले संस्थानों की लिस्ट

फ्लाईटेक एविएशन अकादमी

ए1-कौसर, प्लॉट नंबर .295

सड़क नं 10, वेस्ट मार्डपल्ली
सिकंदराबाद तेलंगाना

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी
फुर्सतगंज
जिला रायबरेली - 229302, उत्तर प्रदेश

ये है ड्रोन पायलट बनाने वाले संस्थानों की लिस्ट

ये है ड्रोन पायलट बनाने वाले संस्थानों की लिस्ट

रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी प्राइवेट लिमिटेड

बारमती हवाई अड्डा
बारमती महाराष्ट्र

बॉम्बे फ्लाइंग क्लब
जुहू एयरपोर्ट, सांताक्रूज़ (डब्ल्यू)
मुंबई, महाराष्ट्र

तेलंगाना राज्य विमानन अकादमी
पुराना एयरपोर्ट रोड
न्यू बोवेनपल्ली के पास
हैदराबाद - 500011
तेलंगाना

5 टाइप ड्रोन उड़ा सकेंगे

5 टाइप ड्रोन उड़ा सकेंगे

माइक्रो ,छोटे ,मीडियम और बड़े ड्रोन्स उड़ाने के लिए यूआईएन और यूएओपी की आवश्यकता है। नैनो ड्रोन (250 ग्राम से कम) को यूआईएन और यूएओपी की कोई आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन आपको ये सुनिश्चित करना होता है की आप इसे 50 फीट (15 मीटर) से ज्यादा दूर तक ना उड़ाएं। इसके अलावा आप इसे नियंत्रित हवाई क्षेत्र में नहीं उड़ सकते हैं।

जमीन है तो होगी गारंटीड कमाई, जानिए सरकार की नई योजनाजमीन है तो होगी गारंटीड कमाई, जानिए सरकार की नई योजना

वेबसाइट की मदद भी ले सकते

वेबसाइट की मदद भी ले सकते

भारत सरकार ने इसके लिए एक वेबसाइट बनाई है। इस वेबसाइट का नाम डिजिटल स्काई है। इस वेबसाइट में ड्रोन और उसे भारत में उड़ाने के लिए सारी जानकारी दी गई है। ड्रोन को उड़ाने के लिए आपको सिक्योरिटी क्लीयरेंस को लेना होगा, जिसके के लिए आरपीएएस पर सीएआर में उपलब्ध फॉर्म के अनुसार आवेदन करना होगा। इसके आलवा आप डीजीसीए होमपेज पर eShaaj ऑनलाइन पोर्टल का उपयोग करके अपने ड्रोन के लिए सिक्योरिटी क्लीयरेंस भी ले सकते है।

English summary

Know how you can become a drone pilot how much salary you get every month

According to Civil Aviation Minister Jyotiraditya Scindia, the country needs about 1 lakh drone pilots.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X