For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PPF में 2000 रु महीने का निवेश बना जाएगा 25 लाख रु, जानें कैसे

|

नई दिल्ली। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (पीपीएफ) देश की सबसे अच्छी टैक्स सेविंग के साथ ही अमीर बनाने वाले स्कीम है। यहां पर जमा पैसे पर जहां इनकम टैक्स की छूट मिलती है, वहीं मैच्योरिटी पर मिलने वाला पूरा पैसा टैक्स फ्री भी होता है। पीपीएफ में जमा पैसा सीधे सरकार के पास जाता है, इसलिए यह सबसे ज्यादा सुरक्षित होता है। पीपीएफ को 500 रुपये से भी निवेश शुरू किया जा सकता है। पीपीएफ में हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। वहीं अगर न्यूनतम जमा की बात की जाए तो साल में एक बार में 500 रुपये जमा कराके भी खाता चालू रखा जा सकता है। ऐसे में अगर 2000 रुपये महीने जमा करना शुरू किया जाए तो यह आसानी से 25 लाख रुपये में बदल जाएगा। आइये जानें कैसे बढ़ता है पीपीएफ में पैसा।

पहले जानें पीपीएफ के नियम

पहले जानें पीपीएफ के नियम

पीपीएफ अकाउंट पहली बार में 15 साल के लिए खुलता है। बाद में इसे 5-5 साल के लिए कितनी भी बार बढ़ाया जा सकता है। अगर आप 15 साल में चाहें तो पूरा पैसा लेकर अकाउंट बद कर सकते हैं, और चाहें तो इसी पीपीएफ अकाउंट को आगे 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। आगे बढ़ाने की स्थिति में आपका पहले का जमा पैसा पीपीएफ में ही रहेगा और इस पर पूरा ब्याज भी मिलेगा। इसके अलावा आप जो पैसा बाद के सालों में जमा करेंगे वह भी इसमें जुड़ता जाएगा। इस प्रकार यह पैसा तेजी से बढ़ेगा। इस जमा पर लोगों को आयकर की छूट भी मिलती है। जहां तक पीपीएफ पर ब्यज दरों की बात है तो यह इस वक्त 7.1 फीसदी सालाना मिल रही है, जिसे वार्षिक कंपाउंडिड तरीके से लागू किया जाता है।

जानिए कैसे खुलता है पीपीएफ

जानिए कैसे खुलता है पीपीएफ

पीपीएफ अकाउंट सिंगल नाम से या चाहें तो ज्वाइंट नाम से भी इसे खोल सकते हैं। इसमें नॉमिनी की भी सुविधा होती है। पीपीएफ अकाउंट को पोस्‍ट ऑफिस से बैंक में और बैंक से पोस्‍ट ऑफिस में ट्रांसफर कराया जा सकता है। अगर पैसों की जरूरत पड़े तो 7वें साल के बाद पीपीएफ से पैसा निकाला जा सकता है। इसके अलावा जरूरत पर पीपीएफ में जमा पैसे पर लोन भी लिया जा सकता है। पीपीएफ में लोन की सुविधा शुरू होने के तीसरे साल से मिलती है।

आइये अब जानते हैं कि आपका 2000 रुपये का निवेश कैसे बनेगा 25 लाख रुपये।
पहले जानें 15 साल में निवेश बढ़कर कितना होगा

पहले जानें 15 साल में निवेश बढ़कर कितना होगा

पीपीएफ में अगर 2000 रुपये महीना यानी सालाना 24000 रुपये साल जमा किया जाए तो यह 5 साल में बढ़कर 650,913 रुपये हो जाएगा। इसमें आपका जमा मूलधन होगा 3.6 लाख रुपये होगा तो ब्याज के रूप में यह निवेश 290,913 रुपये बढ़ेगा। कुल मिलाकर यह 650,913 रुपये हो जाएगा।

अब जानें अगले 5 साल के लिए पीपीएफ को बढ़ाने पर कितना होगा फायदा

अब जानें अगले 5 साल के लिए पीपीएफ को बढ़ाने पर कितना होगा फायदा

अगर पीपीएफ में निवेश को 15 साल के बाद 5 साल के लिए और बढ़ाया जाए तो ऐसा करना संभव है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका 650,913 रुपये तो पहले से ही पीपीएफ में जमा होगा। इसके बाद आप हर माह 2000 रुपये यानी सालाना 240000 रुपये और जमा करना जारी रखेंगे। इस प्रकार 20 साल के बाद यह फंड बढ़कर 1,065,326 रुपये हो जाएगा। इसमें मूलधन के रूप में 480,000 रुपये जमा होगा, जबकि ब्याज के रूप में 585,326 रुपये मिलेगा।

अब जानें 5 साल के लिए और पीपीएफ को बढ़ाने पर कितना होगा फायदा

अब जानें 5 साल के लिए और पीपीएफ को बढ़ाने पर कितना होगा फायदा

अगर पीपीएफ में निवेश को 20 साल के बाद 5 साल के लिए और बढ़ाया जाए तो ऐसा करना संभव है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका 1,065,326 रुपये तो पहले से ही पीपीएफ में जमा होगा। इसके बाद आप हर माह 2000 रुपये यानी सालाना 240000 रुपये और जमा करना जारी रखेंगे। इस प्रकार 25 साल के बाद यह फंड बढ़कर 1,649,282 रुपये हो जाएगा। इसमें आपका मूलधन 600,000 रुपये होगा, तो ब्याज के रूप में आपको 1,049,282 रुपये मिलेगा।

अब जानें 5 साल के लिए और पीपीएफ को बढ़ाने पर कितना होगा फायदा

अब जानें 5 साल के लिए और पीपीएफ को बढ़ाने पर कितना होगा फायदा

अगर पीपीएफ में निवेश को 25 साल के बाद 5 साल के लिए और बढ़ाया जाए तो ऐसा करना संभव है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका 1,649,282 रुपये तो पहले से ही पीपीएफ में जमा होगा। इसके बाद आप हर माह 2000 रुपये यानी सालाना 240000 रुपये और जमा करना जारी रखेंगे। इस प्रकार 30 साल के बाद यह फंड बढ़कर 2,472,146 रुपये यानी करीब 25 लाख रुपये हो जाएगा। इसमें आपका मूलधन के रूप में 720,000 रुपये जमा होगा, और बयाज के रूप में कुल मिलाकर 1,752,146 रुपये मिलेगा। इस प्रकार मूलधन से करीब ढाई गुना पैसा ब्याज के रूप में आपको मिलेगा।

PPF : जानिए करोड़पति बनने का ऑनलाइन तरीका, पैसे से बनेगा पैसाPPF : जानिए करोड़पति बनने का ऑनलाइन तरीका, पैसे से बनेगा पैसा

English summary

Know how to prepare a fund of 25 lakh rupees through PPF

Public Provident Fund (PPF) is the country's best tax saving as well as rich making scheme. While there is an exemption of income tax on the money deposited here, the entire money received on maturity is also tax free.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X