For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold : ये हैं खरीदने के आसान तरीके, मिलावट का खतरा भी नहीं

कोरोना काल में सोने-चांदी में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। तो अगर आपने भी हाल ही में सोने में निवेश किया है तो आपको मोटा मुनाफा हो सकता है। कोरोना के कारण फ‍िलहाल आर्थिक सुस्ती पूरी दुनिया में छाई

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोना काल में सोने-चांदी में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। तो अगर आपने भी हाल ही में सोने में निवेश किया है तो आपको मोटा मुनाफा हो सकता है। कोरोना के कारण फ‍िलहाल आर्थिक सुस्ती पूरी दुनिया में छाई हुई है। जो निवेशक हैं वो सुरक्षित निवेश का ठिकाना ढूंढ रहे हैं। इस साल के शुरुआत से ही सोने के भाव में तेजी देखने को मिल रही है। भारत में एमसीएक्स गोल्ड फ्यूचर्स इंडेक्स इस महीने 48982 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। जानिए कोरोना के कहर के बीच क्यों लें Gold Loan, ये हैं फायदे ये भी पढ़ें

 
Gold : ये हैं खरीदने के आसान तरीके, मिलावट का खतरा भी नहीं

यही वजह है कि सोने के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है। जानकारों के मुताबिक इसकी वजह यह है कि निवेशक सोने में निवेश पर शानदार रिटर्न देख रहे हैं। इस साल सोने की कीमतों में अब तक 24 फीसदी की उछाल आई है। जबकि डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने से निवेशेकों को शानदार रिटर्न में मदद मिली है। वहीं विशेषज्ञों कि मानें तो निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो वैल्यू में 10 फीसदी गोल्ड रखना चाहिए।

वित्तीय संकट के समय में बहुत काम आता बुलियन सोना

वित्तीय संकट के समय में बहुत काम आता बुलियन सोना

सोने की भारतीय संस्कृति में बहुत अहमियत है। पर्व त्‍योहारों या शुभ अवसरों पर गिफ्ट के रूप में सोने के सिक्के दिए जाते हैं। लगभग सभी घरों में सोने के जेवर हैं जो एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को दिए जाते हैं। सोना वित्तीय संकट के समय में बहुत काम आता है। इसे गिरवी रखकर आप तुंरत बिना किसी झंझट के गोल्ड लोन ले सकते हैं। ऐसे में गोल्ड बुलियन खरीदने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि किसी भरोसेमंद स्रोत से ही इसकी खरीदारी की जाए।

 डिजिटल गोल्ड/ऑनलाइन सोना
 

डिजिटल गोल्ड/ऑनलाइन सोना

बता करें डिजिटल गोल्ड कि तो ड‍िज‍िटली खरीदने का मतलब है कि किसी इनवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म से ऑनलाइन सोना खरीदना। अमूमन यह खरीद अधिकृत डीलरों के जरिए की जाती है। भारत में डिजिटल गोल्ड वेंडर्स द्वारा बेचा जाता है जो इसके लिए फिनटेक कंपनियों, बैंकों और ब्रोकरेज हाउसों के साथ साझेदारी करते हैं। गोल्ड यूनिट की खरीदारी डिजिटली की जाती है और इसे वेंडर्स के पास स्टोर किया जाता है।

 गोल्ड म्यूचुअल फंड्स

गोल्ड म्यूचुअल फंड्स

वहीं निवेशक म्यूचुअल फंड्स में शेयर खरीदकर अपने पोर्टफोलियो में सोना जोड़ सकते हैं। इनवेस्को इंडिया गोल्ड फंड, एसबीआई गोल्ड, निप्पोन इंडिया गोल्ड सेविंग्स फंड, डीएसपी वर्ल्ड गोल्ड फंड क्वांटम गोल्ड सेविंग्स, आईडीबीआई गोल्ड फंड और कोटक गोल्ड देश के लोकप्रिय गोल्ड म्यूचुअल फंड हैं।

 गोल्ड फ्यूचर्स कॉन्टेक्ट्स में निवेश

गोल्ड फ्यूचर्स कॉन्टेक्ट्स में निवेश

गोल्ड फ्यूचर्स मानक अनुबंध हैं जो संगठित एक्सचेंजों में कारोबार करते हैं। भारत में सोने के वायदा कारोबार के लिए मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्‍स और एनसीडीईएक्‍स लोकप्रिय एक्सचेंज हैं। इसमें भविष्य में एक तय कीमत पर सोने की बिक्री या खरीद के लिए अनुबंध किया जाता है।

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ)

गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (ईटीएफ)

एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स सोने में निवेश का आसान तरीका बनकर उभरा है। गोल्ड ईटीएफ ऐसे फंड्स होते हैं जो सोने में निवेश करते हैं। मालूम हो कि इन्हें आम शेयरों की तरह स्टॉक एक्सचेंजों पर खरीदा और बेचा जा सकता है। गोल्ड ईटीएफ में निवेश के लिए निवेशक को कम से कम एक यूनिट खरीदनी जरूरी है जो एक ग्राम सोने के बराबर होती है। देश में एक्सिस गोल्ड ईटीएफ, बिरला सन लाइफ ईटीएफ, एचडीएफसी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड और यूटीआई गोल्ड ट्रेडेड फंड आदि लोकप्रिय गोल्ड ईटीएफ हैं।

 सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड

सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड

इसके साथ ही बता दें कि भारत सरकार आरबीआई के जरिए सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड लाती है। इसकी शुरुआत 2015 में हुई थी। लेकिन यह देश में अब तक बहुत लोकप्रिय नहीं हुआ है। इसमें आपको दो फायदे मिलते हैं। कीमत में बढ़ोतरी के साथ 2.5 फीसदी यील्ड। सरकार ने इस वित्त वर्ष के दौरान सॉवरिन गोल्ड बॉन्ड की छह किस्तें लाने की घोषणा की है।

Aadhaar से जुड़ी शिकायत अब करें ऐसे, म‍िनटों में मिलेगा जवाब ये भी पढ़ेंAadhaar से जुड़ी शिकायत अब करें ऐसे, म‍िनटों में मिलेगा जवाब ये भी पढ़ें

English summary

Know How To Invest In Gold These Are The Easy Way

Due to the corona virus epidemic, the futures price of gold in the international market reached a near nine-year high of dollar 1800 an ounce.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X