For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

करोड़पति बन जाएंगे आप, 5000 रु की शुरू करें SIP

|

A SIP of Rs 5000 can make you a millionaire : अगर किसी के मन में करोड़पति बनने की इच्छा है, तो वह उसे पूरी भी कर सकता है। यह काम कठिन नहीं है, बस जरूरत है कि सही प्लानिंग बना कर निवेश शुरू किया जाए। अगर म्यूचुअल फंड की अच्छी स्कीम में 5000 रुपये महीने का निवेश (SIP) शुरू किया जाए तो आराम से करोड़पति बना जा सकता है।

पहले जानिए सिप क्या है

म्यूचुअल फंड में निवेश एक तरीका सिप है। इसमें हर माह आपकी तरफ से तय राशि आपकी तय तारीख पर म्यूचुअल फंड स्कीम में निवेश कर दी जाती है। सिप ऑटोमेटिक तरीका होता है, तो किस्त जाने से चूकी की संभावना भी नहीं होती है। जानकार इसे निवेश का सबसे अच्छा तरीका बताते हैं।

आइये जानते हैं कि 5000 रु की सिप कैसे बना सकती है करोड़पति

आइये जानते हैं कि 5000 रु की सिप कैसे बना सकती है करोड़पति

म्यूचुअल फंड की ढेर सारी स्कीमें बहुत ही अच्छा रिटर्न दे रही हैं। अगर लम्बे समय में देखा जाए तो यह रिटर्न हर साल औसतन 15 फीसदी से ज्यादा का है। ऐसी अच्छी स्कीमों की लिस्ट इस खबर के अंत में दी जाएगी।

अगर म्यूचुअल फंड की अच्छी स्कीमें 5000 रुपये महीने की सिप शुरू की जाए, तो यह निवेश 26 साल में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का हो जाएगा। यहां पर माना जा रहा है कि औसतन हर साल म्यूचुअल फंड 12 फीसदी का रिटर्न देती रहेगी।

अब जानिए 10 फीसदी के साथ कब बन पाएंगे करोड़पति

अब जानिए 10 फीसदी के साथ कब बन पाएंगे करोड़पति

अगर म्यूचुअल फंड स्कीम हर साल औसतन 10 फीसदी का रिटर्न दे तो 5000 रुपये महीने की सिप से 29 साल में एक करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड तैयार किया जा सकता है।

निवेश का फंडा : 2 लाख रुपये बन गए 1 से लेकर 6 करोड़ रुपये तकनिवेश का फंडा : 2 लाख रुपये बन गए 1 से लेकर 6 करोड़ रुपये तक

अब जानिए 15 फीसदी रिटर्न से कितने समय में तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रु का फंड

अब जानिए 15 फीसदी रिटर्न से कितने समय में तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रु का फंड

जैसा कि ऊपर बताया गया है कि म्यूचुअल फंड की अच्छी स्कीमों ने हर साल औसतन 15 फीसदी का भी रिटर्न दिया है। ऐसे में अगर निवेशक को उसकी 5000 रुपये की सिप पर हर साल 15 फीसदी का रिटर्न मिले तो वह केवल 22 साल में ही करोड़पति बन जाएगा।

अब जानिए सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली टॉप 5 म्यूचुअल फंड स्कीमें

अब जानिए सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली टॉप 5 म्यूचुअल फंड स्कीमें

यहां पर बीते 5 साल में सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली म्यूचुअल फंड स्कीमों की लिस्ट दी जा रही है। यहां पर बताया जा रहा है रिटर्न इन स्कीमों का हर साल दिया गया औसतन सालाना रिटर्न है।

  1. टाटा डिजिटल इंडिया फंड : 27.46 फीसदी
  2. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी : 27.05 फीसदी
  3. एसबीआई टेक्नोलॉजी अपॉर्चुनिटीज फंड : 26.00 फीसदी
  4. आदित्य बिड़ला सन लाइफ डिजिटल इंडिया फंड : 25.74 फीसदी
  5. क्वांट स्मॉल कैप फंड : 23.60 फीसदी

English summary

Know how to become a millionaire with a SIP of Rs 5000

If one invests in a good mutual fund scheme for a long period of time, a huge corpus can be created.
Story first published: Friday, December 2, 2022, 14:32 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X