For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Tips : ये है घर खरीदने के बाद पूरा पैसा वापस पाने का तरीका, जानिए क्या करें

|

नई दिल्ली, अगस्त 22। होम लोन आमतौर लेने के बाद काफी बड़ा लगता है। आमतौर पर जितनी रकम होम लोन के रूप में ली जाती है, उससे दोगुना से ज्यादा ब्याज के साथ आपको बैंक को वापस करनी होती है। वहीं अगर कोई किस्त एक बार भी रह जाए तो पेनाल्टी के का ब्याज भी भरना पड़ता है। यही कारण है कि आमतौर लोग होम लोन के कुछ समय बाद ही इधर उधर से पैसा एकत्र करके होम लोन पटाने में लग जाते हैं। लोग जब तक अपना पूरा होम लोन पटा नहीं लेते हैं, चेन नहीं मिलता है। लेकिन अगर आप एक खास वित्तीय प्लानिंग अपना लें, तो आपको यह होम लोन भारी नहीं लगेगा। आप जितना भी होम लोन पटाएंगे, बाद में मूलधन और ब्याज के साथ पटाया गया पूरा पैसा वापस मिल सकता है। ऐसे में बीच में आपको परेशान होने और होम लोन में ज्यादा पैसे देने के झंझट से भी झुटकारा मिल जाएगा। वहीं आप पूरे 30 साल तक होम लोन के बदले आयकर की छूट भी लेते रहेंगे।
अगर आपको यह प्लानिंग अच्छी लगे तो यहां पर इसकी पूरी जानकारी ले सकते हैं।

 

पहले जानें प्रमुख बैंकों की होम लोन की ब्याज दरें

पहले जानें प्रमुख बैंकों की होम लोन की ब्याज दरें

  • कोटक महिंद्रा बैंक के होम लोन की ब्याज दर की शुरुआत 6.65 फीसदी से है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा के होम लोन की ब्याज दर की शुरुआत 6.75 फीसदी से है।
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के होम लोन की ब्याज दर की शुरुआत 6.85 फीसदी से है।
  • बैंक ऑफ इंडिया के होम लोन की ब्याज दर की शुरुआत 6.85 फीसदी से है।
  • भारतीय स्टेट बैंक के होम लोन की ब्याज दर की शुरुआत 6.75 फीसदी से है।
  • एचडीएफसी लिमिटेड के होम लोन की ब्याज दर की शुरुआत 6.75 फीसदी से है।
  • आईसीआईसीआई बैंक के होम लोन की ब्याज दर की शुरुआत 6.90 फीसदी से है।
  • एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के होम लोन की ब्याज दर की शुरुआत 6.90 फीसदी से है।
  • एक्सिस बैंक 6.90 के होम लोन की ब्याज दर की शुरुआत फीसदी से है।
  • केनरा बैंक 6.90 के होम लोन की ब्याज दर की शुरुआत फीसदी से है।
  • पंजाब नेशनल बैंक के होम लोन की ब्याज दर की शुरुआत 6.95 फीसदी से है।
  • आईडीबीआई बैंक के होम लोन की ब्याज दर की शुरुआत 6.95 फीसदी से है।
  • पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के होम लोन की ब्याज दर की शुरुआत 7.35 फीसदी से है।
  • टाटा कैपिटल के होम लोन की ब्याज दर की शुरुआत 6.90 फीसदी से है।
  • यस बैंक के होम लोन की ब्याज दर की शुरुआत 8.95 फीसदी से है।
अब लीजिए 30 लाख रुपये के होम लोन की पूरी जानकारी
 

अब लीजिए 30 लाख रुपये के होम लोन की पूरी जानकारी

बैंक 30 साल तक का होम लोन भी देते हैं। जैसा की ऊपर बताया गया है कि किस बैंक की होम लोन की ब्याज दरें क्या हैं। ऐसे में यहां पर होम लोन की औसत ब्याज दर को 7 फीसदी मान कर गणना की जा रही है। जानिए अगर कोई व्यक्ति 30 लाख रुपये का होम लोन लेता है, तो कुल मिलाकर कितना पैसा वापस करना होगा। इसके अलावा 30 लाख रुपये के होम लोन की ईएमआई कितनी होगी।

आइये आगे इस बात की जानकारी करते हैं।

ये है 30 लाख रुपये के होम लोन की किस्त

ये है 30 लाख रुपये के होम लोन की किस्त

  • 30 लाख रुपये का होम लोन
  • 7 फीसदी ब्याज
  • 30 साल के लिए
  • किस्त आएगी 19959 रुपये की
  • ब्याज के रूप में देना होगा 4,185,267 रुपये
  • कुल मिलाकर देना होगा 7,185,267 रुपये

अब आइये जानते हैं कि इतना ही पैसा कैसे वापस मिल सकेगा।

ऐसे शुरू करें म्यूचुअल फंड में निवेश

ऐसे शुरू करें म्यूचुअल फंड में निवेश

यहां पर 30 लाख रुपये के होम लोन को इसलिए रखा गया है कि इससे आपकी किस्त कम आएगी। ऐसे में आप होम लोते ही 2100 रुपये महीने का निवेश सिप माध्यम से किसी अच्छी म्यूचुअल फंड स्कीम में शुरू कर सकते हैं। अगर आप ऐसा करेंगे तो आपको 30 साल के बाद 74 लाख रुपये वापस मिल जाएगा। वहीं आपने इन 30 साल में आपने अपने होम लोन के लिए करीब 72 लाख रुपये पटाया होगा।

आइये जानते हैं कि कैसे 2100 रुपये महीना 74 लाख रुपये बन जाएगा। 

LIC का जुगाड़ : 10 लाख रुपये लगाएं, 22000 रु महीने की पेंशन पाएंLIC का जुगाड़ : 10 लाख रुपये लगाएं, 22000 रु महीने की पेंशन पाएं

ये है म्यूचुअल फंड में निवेश की प्लानिंग

ये है म्यूचुअल फंड में निवेश की प्लानिंग

  • 2100 रुपये महीने की एसआईपी
  • 30 साल तक इसे चलाएं
  • अगर 12 फीसदी मिले इसमें रिटर्न
  • तो तैयार हो जाएगा 74 लाख रुपये का फंड

नोट : होम लोन को इसीलिए ज्यादा का समय का लेने का सुझाव दिया गया है, जिससे 2100 रुपये महीने का म्यूचुअल फंड में निवेश करने में दिक्कत न आए।

आइये अब जानते हैं कौन सी म्यूचुअल फंड स्कीम दे रही हैं 12 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न।

जानिए सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड स्कीमों की लिस्ट

जानिए सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले म्यूचुअल फंड स्कीमों की लिस्ट

  • एसबीआई स्मॉल कैप म्युचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 22.45 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप म्युचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 22.43 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • एक्सिस स्मॉल कैप म्युचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 21.48 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • पीजीआईएम इंडिया मिडकैप म्युचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 20.92 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • एक्सिस मिडकैप म्युचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 20.82 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • कोटक स्मॉल कैप म्युचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 20.49 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • एडलवाइस मिडकैप म्युचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 18.23 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • कोटक इमर्जिंग इक्विटी म्युचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 18.03 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • इनवेस्को इंडिया मिडकैप म्युचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 17.87 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • निप्पॉन इंडिया ग्रोथ म्युचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 17.08 फीसदी का रिटर्न दिया है।
  • डीएसपी मिडकैप म्युचुअल फंड स्कीम ने बीते 5 साल में औसतन हर साल 16.03 फीसदी का रिटर्न दिया है।

नोट : म्यूचुअल फंड स्कीमों के रिटर्न की यह गणना 20 अगस्त 2021 की एनएवी के आधार पर की गई है। 

English summary

Know how home loan money can be recovered through mutual fund SIP

If one starts investing in mutual funds on the basis of a home loan, then money equal to the loan amount can be recovered.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X