For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कमाई का मौका : जानिए Tata ग्रुप के टॉप 5 शेयर, रिकॉर्ड तोड़ दिया है रिटर्न

|

नई दिल्ली, दिसंबर 28। वैसे तो देश में कई बड़े औद्योगिक घराने हैं, लेकिन टाटा ग्रुप की बात ही अलग है। इस औद्योगिक घराने की प्रतिष्ठा का कोई मुकाबला नहीं है। दूसरी तरफ अगर देखा जाए तो टाटा ग्रुप की कई कंपनियां ऐसी हैं, जो शेयर बाजार में लिस्ट हैं। इनकी संख्या दर्जन भर से ज्यादा है। लेकिन अगर आप जानना चाहें कि शेयर बाजार में रिटर्न के लिहाज से टॉप 5 कंपनियां कौन सही हैं, तो उनकी जानकारी हम आपको यहां पर दे रहे हैं। यह टाटा ग्रुप की कंपनियां हैं, जिनमें लम्बे समय के लिए हरदम ही निवेश किया जा सकता है। टाटा ग्रुप की एक कंपनी ने 2021 में 2000 फीसदी तक का रिटर्न दे दिया है। इसमें भी खास बात यह है कि यह शेयर अभी भी ज्यादा महंगा नहींं है।
आइये जानते हैं कि सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली टाटा ग्रुप की टॉप 5 कंपनियां कौन सही हैं, और उन्होंने कितना रिटर्न दिया है।

 

टाटा पॉवर का शेयर

टाटा पॉवर का शेयर

टाटा पावर कंपनी ने 2021 के दौरान इस शेयर ने शानदार रिटर्न दिया है। इस साल के दौरान यह शेयर 75 रुपये से लेकर 260 रुपये तक गया है। हालांकि बाद में यह कुछ नीचे भी आ गया है। लेकिन फिर भी अभी के रेट के हिसाब से करीब 200 फीसदी का रिटर्न दे रहा है।

टाटा मोटर्स का शेयर

टाटा मोटर्स का शेयर

टाटा ग्रुप की एक और कंपनी टाटा मोटर्स है। इस कंपनी ने भी 2021 में शानदार रिटर्न दिया है। यह शेयर इस साल 185 रुपये से लेकर 530 रुपये तक जा चुका है। हालंकि अभी यह शेयर अपने हाई स्तर से कुछ नीचे ट्रेड कर रहा है। फिर भी यह शेयर आज के रेट के हिसाब से करीब 150 फीसदी का रिटर्न दे रहा है।

टाटा एलेक्सी
 

टाटा एलेक्सी

टाटा ग्रुप की एक और शानदार कपंनी है टाटा एलेक्सी। इस कंपनी ने भी 2021 में शानदार रिटर्न दिया है। यह टाटा ग्रुप की एक और सॉफ्टवेयर कंपनी है। टाटा एलेक्सी के शेयर का रेट इस साल में 1870 रुपये के स्तर से से बढ़कर 6595 रुपये के स्तर को छू चुका है। वहीं यह शेयर अपने आज के रेट के हिसाब से इस वक्त करीब 190 फीसदी का रिटर्न दे रहा है।

नेल्को

नेल्को

टाटा ग्रुप की एक और शानदार कपंनी है नेल्को । नेल्को के शेयर ने भी 2021 में बहुत ही अच्छा रिटर्न दिया है। इस कंपनी का शेयर का रेट इस साल 200 रुपये से लेकर 960 रुपये तक जा चुका है। वहीं अगर आज के रेट के हिसाब से भी देखा जाए तो यह शेयर 250 फीसदी का रिटर्न दे रहा है।

पैसा तीन गुना : Tata ग्रुप का ये शेयर दे रहा है शानदार रिटर्न, जानिए टार्गेटपैसा तीन गुना : Tata ग्रुप का ये शेयर दे रहा है शानदार रिटर्न, जानिए टार्गेट

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र)

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र)

टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) हालांकि टाटा ग्रुप की बड़ी कंपनी नहीं है, लेकिन इस कंपनी ने रिकॉर्ड तोड़ रिटर्न दिया है। टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) का रेट 2021 के दौरान 7.85 रुपये के स्तर से लेकर 189.10 रुपये के स्तर तक जा चुका है। वहीं अगर आज के शेयर के रेट को देखा जाए तो भी यह शेयर 2000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। टाटा ग्रुप ने अपना मोबाइल कारोबार बीते साल में एयरटेल को बेच दिया था। इसके बाद भी टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) के शेयर में यह तेजी बनी हुई है। यह कंपनी अब टाटा ग्रुप के अन्य कारोबार को भी देख रही है।

English summary

Know about the top 5 shares of Tata Group which made money manifold

The best returning stocks of Tata Group are Tata Power, Tata Motors, Tata Elxsi, Nelco and Tata Teleservices (Maharashtra).
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X