For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खुशखबरी : यह 5 बैंक दे रहे बचत खाते पर FD से ज्यादा ब्याज, तुरंत उठाएं फायदा

फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (एफडी) को भारत में निवेश का अच्छा ऑप्शन माना जाता है। हर इंसान की यह कोशिश रहती है कि वह जो पैसे की कमाई करे तो अपने खर्च और बचत के आलवा कुछ पैसों को कहीं निवेश करे

|

नई द‍िल्‍ली: फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (एफडी) को भारत में निवेश का अच्छा ऑप्शन माना जाता है। हर इंसान की यह कोशिश रहती है कि वह जो पैसे की कमाई करे तो अपने खर्च और बचत के आलवा कुछ पैसों को कहीं निवेश करे ताकि आना वाले भविष्य उज्ज्वल हो। वहीं लोग अपनी कमाई का कुछ हिस्सा बैंक की फिक्स डिपॉजिट (एफडी) स्कीम में लगाते हैं। दरअसल, एफडी में निवेश की वजह यह है कि लोग इसे ज्यादा सुरक्षित मानते हैं। जिसमें गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है। वहीं अगर बचत खाता खुलवाते समय शायद ही कोई व्यक्ति ब्याज दरों के बारे में सोचता हो। ज्यादातर सेंविंग्स अकाउंट खुलवाने का सिर्फ एक ही मकसद होता है, पैसे जमा करना।

खुशखबरी : यह 5 बैंक दे रहे बचत खाते पर FD से ज्यादा ब्याज

स्मॉल फाइनेंस बैंक सेविंग्स अकाउंट पर दे रहे 7.5 % ब्याज दर
वहीं खुशी दुगनी तब होगी जब आप बैंक में पैसे भी जमा करते है और आपको सेविंग्स अकाउंट पर एफडी जितना ब्याज मिलेगी। जिससे आपको ज्‍यादा फायदा होगा। जानकारी के ल‍िए बता दें कि देश के स्मॉल फाइनेंस बैंक सेविंग्स अकाउंट भी बड़े बैंकों के मुकाबले पर 7.5 फीसदी तक का ब्याज दे रहे हैं। तो चलि‍ए आपको आज ऐसे ही 5 स्मॉल फाइनेंस बैंकों के बचत खाते की ब्याज दरों के बारे में जानते हैं। जानकारी दे कि नीचे द‍िए गए सभी रेट इन स्मॉल फाइनेंस बैंकों की वेबसाइट से लिए गए हैं।

खुशखबरी : यह 5 बैंक दे रहे बचत खाते पर FD से ज्यादा ब्याज

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक के ये ब्‍याज दर 1 जून 2020 से लागू हैं।
1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर सालाना 4 फीसदी
1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक पर सालाना 6.25 फीसदी
10 लाख रुपये से ज्यादा पर सालाना 6 फीसदी

एमयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की ये ब्‍याज दर 25 मई 2020 से लागू हैं।
1 लाख रुपये से कम जमा पर सालाना 4 फीसदी
1 लाख से लेकर 5 लाख रुपये से कम राशि पर सालाना 5 फीसदी
5 लाख से लेकर 10 लाख रुपये से कम राशि पर सालाना 6 फीसदी
10 लाख से लेकर 5 करोड़ रुपये से कम की राशि पर सालाना 7 फीसदी
5 करोड़ रुपये से लेकर 10 करोड़ रुपये से कम की राशि पर सालाना 6.5 फीसदी

जना स्मॉल फाइनेंस बैंक ये ब्‍याज दर 10 अप्रैल 2020 से लागू हैं।
1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर सालाना 4.5 फीसदी
1 लाख से लेकर 10 लाख रुपये तक पर सालाना 5.5 फीसदी
10 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपये तक की राशि पर सालाना 6.5 फीसदी
5 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि होने पर सालाना 7.5 फीसदी

नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक की ये ब्याज दर 1 मई 2020 से लागू हैं।
10 लाख रुपये तक के बैलेंस पर सालाना 5 फीसदी
10 लाख रुपये और उससे ज्यादा राशि पर सालाना 6 फीसदी

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक की ये ब्याज दर 4 अगस्त 2020 से लागू हैं।
1 लाख रुपये तक की राशि पर सालाना 4 फीसदी
1 लाख से 5 लाख रुपये तक की राशि पर सालाना 5 फीसदी
5 लाख से 50 लाख रुपये तक की राशि पर सालाना 5.25 फीसदी
50 लाख से 5 करोड़ रुपये तक की राशि पर सालाना 6.25 फीसदी
5 करोड़ रुपये से ज्यादा राशि पर सालाना 6.5 फीसदी

Canara Bank ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए कितना होगा फायदा ये भी पढ़ेंCanara Bank ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव, जानिए कितना होगा फायदा ये भी पढ़ें

English summary

know About The Savings Account Rates Of 5 Small Finance Banks

The good news is that in these 5 banks, interest on savings account will be up to 7.5% per annum, check the details.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?