For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

नवरात्री पर जानिए अमीर बनने के 9 नुस्खे, करोड़पति तक बनने का मौका

|

नयी दिल्ली। फेस्टिव सीजन शुरु हो गया है। इस फेस्टिव सीजन की शुरुआत हुई है नवरात्री से और इस शुभ अवसर पर हम आपको बताएंगे अमीर बनने के 9 नुस्खे। अमीर बनने के ये तरीके कोई नए नहीं हैं, बल्कि लोग इनकी तरफ अक्सर ध्यान नहीं देते। ये सारे रास्ते निवेश से जुड़े हैं। आपको सही जगह लंबे समय तक पैसा निवेश करना है और कुछ सालों बाद आप करोड़पति तक बन सकते हैं। यहां हम आपको ऐसे 9 निवेश ऑप्शन के बारे में बताएंगे, जिनमें कुछ ही समय में आपका पैसा दोगुना भी हो सकता है। आप इनमें अपने पसंदीदा ऑप्शन में दिवाली के खास मौके से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं पूंजी बढ़ाने के तरीकों के बारे में।

म्यूचुअल फंड

म्यूचुअल फंड

सबसे पहले बात करते हैं म्यूचुअल फंड की। म्यूचुअल फंड की इक्विटी स्कीमें आपको जोरदार मुनाफा करा सकती हैं। ऐसी कई स्कीमें हैं जो आपका डबल कर सकती हैं। साथ ही अगर आप करीब 20 सालों तक एसआईपी के जरिए निवेश जारी रखें तो आपको करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता। म्यूचुअल फंड्स एसआईपी में 15x15x15 नाम का एक फॉर्मूला होता है। इस फॉर्मूले में आप 15 साल के लिए 15,000 रुपये का निवेश करके शुद्ध निवेश पर 15 प्रतिशत की उम्मीद कर सकते हैं। 15 साल बाद आपको जो शुद्ध रिटर्न मिलेगा वो होगा 1.02 करोड़ रुपये।

पीपीएफ में है दम

पीपीएफ में है दम

अगर आप 25 साल तक हर साल पीपीएफ में 1.5 लाख रुपये का निवेश करें तो इस पूरी अवधि के लिए ब्याज दर 7.1% पर स्थिर रहने से (अनुमानित) मैच्योरिटी राशि 1,02,40,260 रुपये होगी। बता दें कि पीपीएफ की मैच्योरिटी अवधि 15 साल होती है। पर आपको मैच्योरिटी अवधि का समय बढ़ाने के लिए फॉर्म-एच जमा करके इसे 5-5 साल के लिए 2 बार आगे बढ़ाना होगा।

शेयर मार्केट

शेयर मार्केट

शेयर मार्कट जोखिम वाली जगह जरूर है, मगर यहां सबसे जल्दी पैसा दोगुना हो सकता है। बिना जानकारी और सलाह के यहां पैसा लगाना अक्लमंदी नहीं है। मगर यदि एक्सपर्ट्स या ब्रोकिंग फर्म की सलाह के साथ अच्छे शेयरों में पैसा लगाया जाए तो शेयर बाजार से सबसे अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। शेयर बाजार में भी अच्छे शेयरों में लंबे समय तक निवेश रखने की सलाह दी जाती है।

किसान विकास पत्र (केवीपी)

किसान विकास पत्र (केवीपी)

यहां पैसा डबल होने की गारंटी होती है। केवीपी में जमा किया गया पैसा मेच्योरिटी के बाद दोगुना होगा ही होगा। इस स्कीम की मैच्योरिटी अवधि 124 महीना होती है। यानी आपका पैसा 10 साल और 4 महीने के बाद 100 फीसदी दोगुना हो जाएगा। अगर आप केवीपी में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपके पास 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये या इससे अधिक भी निवेश करने का ऑप्शन होता है।

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी एनएससी

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी एनएससी

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी एनएससी पर इस समय 6.8 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इस तरह अगर आप हर महीने 12500 रुपये के एनएसी खरीदें तो 5 साल के बाद एनएससी की मैच्योरिटी पूरी होने पर इस सारे पैसे का दोबारो एनएसएसी में ही लगा दें। यह सिलसिला 26 साल तक चलता रहना चाहिए। इतने समय बाद आपके हाथ में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का फंड होगा।

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस रिकरिंग डिपॉजिट

पोस्ट आफिस की रिकरिंग डिपॉजिट भी करोड़पति बना सकती है। अगर आप यहां 12500 रुपये हर महीना जमा करें तो करोड़पति बन सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की आरडी में इस समय 5.8 फीसदी ब्याज मिल रहा है। हर महीने 12500 रुपये से साल में 1,50,000 रुपये का निवेश जमा होगा। इस तरह 27 साल बाद आपके पास करीब 99 लाख रुपये होगा।

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के तहत इस समय 5 साल की डिपॉजिट पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है। अगर आप यहां साल में 12500 रुपये की टाइम डिपॉजिट करें तो 26 साल बाद आपके पास 1 करोड़ रुपये का फंड होगा। पोस्ट ऑफिस की 5 वर्षीय टाइम डिपॉजिट पर इनकम टैक्स की छूट भी मिलती है।

गोल्ड ईटीएफ

गोल्ड ईटीएफ

गोल्ड ईटीएफ की ऐसी कई स्कीम में जहां आपको तगड़ा रिटर्न मिलता है। उदाहरण के लिए एचडीएफसी गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड ने पिछले 1 साल में 28.52 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसका 3 और 5 साल का रिटर्न क्रमश: 18.26 फीसदी और 12.44 फीसदी रहा है। एक्सपर्ट्स के अनुसार आगे गोल्ड के रेट ऊपर जाने की संभावना है, जिससे गोल्ड ईटीएफ और बेहतर रिटर्न दे सकते हैं।

फिक्स्ड डिपॉजिट

फिक्स्ड डिपॉजिट

आखिर में परंपरागत निवेश का जरिया फिक्स्ड डिपॉजिट। यहां आपको शायद उतना रिटर्न न मिले जितना बाकी ऑप्शन में है। मगर आपका पैसा सेफ रहेगा। साथ ही अगर आप मोटी रकम निवेश करें तो आपको रिटर्न भी तगड़ा मिलेगा। पर यदि आप एफडी में ही निवेश करना चाहते हैं तो सरकारी कंपनियो में पैसा लगाएं, जहां आपको बैंकों से ज्यादा ब्याज मिलेगा। उदाहरण के लिए केरल ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन (केटीडीएफसी) में आपको 1 वर्ष की अवधि के लिए 8 प्रतिशत ब्याज दर मिलेगी।

कमाई की तरीका : यहां हो सकता है 5 लाख रु के निवेश पर 1.5 लाख रु तक का मुनाफाकमाई की तरीका : यहां हो सकता है 5 लाख रु के निवेश पर 1.5 लाख रु तक का मुनाफा

English summary

Know 9 tips to become rich on Navratri chance to become a millionaire

The share market is a risky place, but the quickest money can be doubled here. It is not wise to invest money without information and advice.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X