For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

MIS : हर महीने कराए कमाई, जानिए 10 प्रमुख बातें

|

MIS : हर महीने कराए कमाई, जानिए 10 प्रमुख बातें

Interest is received every month in MIS: पोस्ट ऑफिस की बचत योजना मंथली इनकम स्कीम (एमआईएस) हर माह कमाई कराने के लिए जानी जाती है। इस स्कीम में पैसे जमा करके हर माह अच्छा ब्याज कमाया जा सकता है। वहीं सरकार ने अब निवेश की सीमा भी डबल कर दी है।

एमआईएस में अभी तक साढ़े साल लाख रुपये ही जमा किया जा सकता था, लेकिन 1 अप्रैल 2023 से इस सीमा को बढ़ा दिया गया है। अब इस स्कीम में अधिकतम 15 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है। हालांकि 15 लाख संयुक्त नाम से ही जमा किया जा सकता है।

वहीं अगर एमआईएस में अकेले पैसे जमा करने हों तो भी लिमिट अब बढ़ गई है। इस बचत स्कीम में अकेले नाम से अब 9 लाख रुपये तक जमा कराया जा सकता है।

जानिए एमआईएस की 10 खास बातें

  1. एमआईएस में इस वक्त 7​.4 प्रतिशत ब्याज दिया जा रहा है
  2. एमआईएस में न्यूनतम 1000 रुपये जमा किया जा सकता है
  3. एमआईएस में अकेले नाम से अधिकतम 9 लाख रु और संयुक्त नाम से 15 लाख रुपये जमा किया जा सकता है।
  4. एमआईएस अकाउंट किसी भी पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है।
  5. एमआईएस खाते में ब्याज का भुगतान हर माह किया जाता है।
  6. एमआईएस खाता 5 साल के लिए खुलता है।
  7. एमआईएस खाता बंद होने के बाद जमा पैसा लौटा दिया जाता है।
  8. एमआईएस खाते में अगर 1 लाख रुपये जमा किया जाए तो हर माह 620 रुपये का ब्याज हर माह पाया जा सकता है।
  9. एमआईएस खाते में अगर 15 लाख रुपये जमा किया जाए तो हर माह 9,300 रुपये ब्याज के रूप में मिलेगा।
  10. एमआईएस खाते को बीच में बंद भी कराया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: PPF : बना दे करोड़पति, जानिए 10 प्रमुख बातेंयह भी पढ़ें: PPF : बना दे करोड़पति, जानिए 10 प्रमुख बातें

PPF Account से कैसे बचा सकते हैं Income Tax, होगी तगड़ी कमाई | Post Office | Good Returns

एमआईएस अकाउंट किसके लिए है खास

एमआईएस अकाउंट रिटायर लोगों या उन लोगों के लिए खास है, जो हर माह निश्चत आमदनी चाहते हैं। क्योंकि यहां से हर माह तय तारीख को ब्याज का भुगतान कर दिया जाता है। इस अकाउंट को 5 साल पूरा होने के बाद दोबारा भी शुरू किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: NSC: जमा पैसों पर सरकारी गारंटी, तेजी से बढ़े पैसायह भी पढ़ें: NSC: जमा पैसों पर सरकारी गारंटी, तेजी से बढ़े पैसा

English summary

Know 10 important things about Post Office Monthly Income Scheme Account

At present, Rs 9 lakh can be deposited in the post office MIS alone and up to a maximum of Rs 15 lakh in joint names.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X