For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Karwa Chauth 2022 : पांच शानदार Financial Gift, जो आपकी पत्नी को बनाएंगे आत्मनिर्भर

|

Karwa Chauth 2022 : करवा चौथ ज्यादातर भारत के उत्तरी और पश्चिमी भाग में विवाहित महिलाओं द्वारा पति के लंबे जीवन लिए मनाया जाता है। महिलाएं इस दिन अपने पति के लिए व्रत रखती हैं। इस व्रत के जरिए वे अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। माना जाता है कि यह पति-पत्नी के बीच के पवित्र रिश्ते का प्रतीक होता है। यह एक ऐसा खास दिन होता है जो फेस्टिव सीजन के दौरान आता है। आज 2022 का वो खास दिन है, जब महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा है। पति आज के दिन अपनी पत्नियों के लिए कुछ शानदार गिफ्ट देते हैं। बेहतर यह है कि आप ऐसा गिफ्ट दें, जो कि केवल 2-4 दिन के लिए न हो, बल्कि लंबे समय के लिए आपकी पत्नी के काम आए। आर्थिक सुरक्षा से बेहतर कोई गिफ्ट नहीं हो सकता। इसलिए जरूरी है कि आप ऐसा ही कोई गिफ्ट अपनी पत्नी को दें। यहां हम आपको ऐसे ही 5 शानदार गिफ्ट की जानकारी देंगे।

गजब का Share : दिया 123,639 फीसदी रिटर्न, 10 हजार रु को बना दिया 1.23 करोड़ रुगजब का Share : दिया 123,639 फीसदी रिटर्न, 10 हजार रु को बना दिया 1.23 करोड़ रु

चेक करें उन शानदार फाइनेंशियल गिफ्ट की लिस्ट, जो आप अपनी पत्नी को करवा चौथ पर दे सकते हैं :

चेक करें उन शानदार फाइनेंशियल गिफ्ट की लिस्ट, जो आप अपनी पत्नी को करवा चौथ पर दे सकते हैं :

म्यूचुअल फंड एसआईपी
सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) एक बहुत बेहतर सुरक्षित निवेश विकल्प है। एसआईपी के जरिए निवेश के लिए किसी तरह की बड़ी राशि को निवेश करने की भी जरूरत नहीं होती है। आप कम से कम राशि से एसआईपी शुरू कर सकते हैं। ये राशि 500 रुपये प्रति माह तक हो सकती है। अच्छी बात यह है कि म्यूचुअल फंड में जोखिम भी कम होता है।

पोस्ट ऑफिस मंथ्ली इनकम स्कीम (एमआईएस)

पोस्ट ऑफिस मंथ्ली इनकम स्कीम (एमआईएस)

पोस्ट ऑफिस की कई बचत योजनाएं हैं। इन्हीं में से एक है मासिक आय योजना (एमआईएस)। ये भी आपकी पत्नी के लिए एक बहुत बढ़िया गिफ्ट हो सकता है। इससे वे अपनी मासिक जरूरतों के लिए नियमित मासिक आय प्राप्त कर सकती हैं। ये योजना काफी पसंद की जाती है।

स्वास्थ्य बीमा

स्वास्थ्य बीमा

आज के समय में बिना बीमा के जीवन अधूरा है। असल में ये वित्तीय सेफ्टी के लिए बहुत जरूरी है। जब आप पर अनिश्चित समय आए तो बीमा काम आता है। इसलिए एक्सपर्ट लोगों को पर्याप्त कवर के साथ एक स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी लेने की सलाह देते रहते हैं। यह आपके परिवार के बढ़ते मेडिकल खर्चों को पूरा करने में भी मदद करेगा।

इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ईएलएसएस)

इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ईएलएसएस)

इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ईएलएसएस) भी म्यूचुअल फंड का हिस्सा है। इनमें भी 500 रुपये से की राशि से निवेश शुरू किया जा सकता है। पर ईएलएसएस का एक फायदा यह है कि आप आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत टैक्स छूट प्राप्त कर सकते हैं।

गोल्ड भी है विकल्प

गोल्ड भी है विकल्प

गोल्ड तो भारत शुभ माना जाता है। इसमें निवेश सुरक्षित भी है। आप पत्नी के लिए किसी भी फॉर्म (यानी डिजिटल या फिजिकल) में सोना खरीद सकते हैं। आप ईटीएफ या फिजिकल गोल्ड या गोल्ड ज्वैलरी या बॉन्ड में भी सोना खरीद सकते हैं। महिलाओं को वैसे भी सोना पसंद होता है। इसलिए इससे उन्हें मानसिक खुशी भी मिलेगी। ये 5 गिफ्ट अच्छे ऑप्शन हो सकते हैं आज के दिन के लिए।

English summary

Karwa Chauth 2022 Five wonderful financial gifts that will make your wife self reliant

Husbands give some wonderful gifts for their wives on this day. It is better that you give such a gift, which is not only for 2-4 days, but will be useful for your wife for a long time.
Story first published: Thursday, October 13, 2022, 14:23 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X