For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

IPO : ये हैं 1 दिन में पैसा कई गुना करने वाली कंपनियां, निवेशकों की हो गयी मौज

|

नई दिल्ली, सितंबर 18। शुक्रवार को हर्षा इंजीनियर्स लिमिटेड का आईपीओ बंद हुआ। 16 सितंबर को बंद होने पर इस आईपीओ को 74.7 गुना को सब्सक्राइब किया गया। इतने तगड़े रिस्पॉन्स के चलते इस बात की संभावना बहुत अधिक है कि कंपनी का शेयर स्टॉक एक्सचेंजों पर भारी तेजी के साथ लिस्ट होगा। आम तौर पर किसी कंपनी के आईपीओ को जितना अधिक सब्सक्राइब किया जाता है उसके उतना ही अधिक प्रीमियम पर लिस्ट होने की संभावना बढ़ जाती है। यहां हम आपको कुछ ऐसी कंपनियों की जानकारी देंगे, जिनके आईपीओ ने अपने निवेशकों का पैसा 1 ही दिन में कई गुना तक बढ़ा दिया था।

एक और Jhunjhunwala : शेयर बाजार से बना करोड़पति, 5000 रु से की थी शुरुआतएक और Jhunjhunwala : शेयर बाजार से बना करोड़पति, 5000 रु से की थी शुरुआत

सीगाछी इंडस्ट्रीज

सीगाछी इंडस्ट्रीज

सीगाछी इंडस्ट्रीज का शेयर 15 नवंबर 2021 को लिस्ट हुआ था। इसके आईपीओ का इश्यू प्राइस 163 रुपये था, जबकि इसकी तुलना में यह शेयर लिस्टिंग वाले दिन ही 604 रुपये पर बंद हुआ था। यानी इसने पहले ही दिन निवेशकों को 270 फीसदी रिटर्न दिया था। इससे निवेशकों का पैसा पहले ही दिन 3.70 गुना हो गया था। मगर उसके बाद तब से अब तक यह शेयर 48 फीसदी से अधिक गिर चुका है।

लटेंट व्यू एनालिटिक्स

लटेंट व्यू एनालिटिक्स

लटेंट व्यू एनालिटिक्स का शेयर 23 नवंबर 2021 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था। इसके आईपीओ का इश्यू प्राइस 197 रुपये था, जबकि इसकी तुलना में यह शेयर लिस्टिंग वाले दिन ही 488.60 रुपये पर बंद हुआ था। यानी इसने पहले ही दिन निवेशकों को 148 फीसदी रिटर्न दिया था। इससे निवेशकों का पैसा पहले ही दिन 2.48 गुना हो गया था। मगर उसके बाद तब से अब तक यह शेयर 44.51 फीसदी गिर चुका है।

पारस डिफेन्स

पारस डिफेन्स

पारस डिफेन्स का शेयर शेयर बाजार में 1 अक्टूबर 2021 को आया था। इसके आईपीओ का इश्यू प्राइस 175 रुपये था, जबकि इसकी तुलना में यह शेयर लिस्टिंग वाले दिन ही 499 रुपये पर बंद हुआ था। यानी इसने पहले ही दिन निवेशकों को 185 फीसदी रिटर्न दिया था। इससे निवेशकों का पैसा पहले ही दिन 2.85 गुना हो गया था। उसके बाद तब से अब तक यह शेयर 50.7 फीसदी रिटर्न और दे चुका है।

तत्त्व चिंतन फार्मा

तत्त्व चिंतन फार्मा

तत्त्व चिंतन फार्मा का शेयर शेयर बाजार में 29 जुलाई 2021 को आया था। इसके आईपीओ का इश्यू प्राइस 1083 रुपये था, जबकि इसकी तुलना में यह शेयर लिस्टिंग वाले दिन ही 2310 रुपये पर बंद हुआ था। यानी इसने पहले ही दिन निवेशकों को 113 फीसदी रिटर्न दिया था। इससे निवेशकों का पैसा पहले ही दिन 2.13 गुना हो गया था।

जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स

जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स

जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स का शेयर शेयर बाजार में 19 जुलाई 2021 को आया था। इसके आईपीओ का इश्यू प्राइस 837 रुपये था, जबकि इसकी तुलना में यह शेयर लिस्टिंग वाले दिन ही 1747 रुपये पर बंद हुआ था। यानी इसने पहले ही दिन निवेशकों को 109 फीसदी रिटर्न दिया था। इससे निवेशकों का पैसा पहले ही दिन 2.09 गुना हो गया था।

इंडिगो पेंट्स

इंडिगो पेंट्स

इंडिगो पेंट्स का शेयर शेयर बाजार में 2 फरवरी 2021 को आया था। इसके आईपीओ का इश्यू प्राइस 1490 रुपये था, जबकि इसकी तुलना में यह शेयर लिस्टिंग वाले दिन ही 3119 रुपये पर बंद हुआ था। यानी इसने पहले ही दिन निवेशकों को 109 फीसदी रिटर्न दिया था। इससे निवेशकों का पैसा पहले ही दिन 2.09 गुना हो गया था।

English summary

IPO These are the companies that make money manifold in 1 day investors have fun

The share of Sigachi Industries was listed on 15 November 2021. The issue price of its IPO was Rs 163, in comparison the stock closed at Rs 604 on the same day of listing.
Story first published: Sunday, September 18, 2022, 11:56 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X