For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

निवेशकों की बल्ले-बल्ले : ये हैं 1 लाख रु को 1 करोड़ रु बनाने वाले शेयर

|

नई दिल्ली, नवंबर 29। क्या आप शेयर बाजार में पैसा लगाते हैं? या फिर शेयर बाजार में पैसा लगाने की सोच रहे हैं? तो एक बात जान लीजिए कि निवेशकों के लिए शेयर बाजार में सब्र सबसे अहम फैक्टर है। शेयर बाजार में आप पैसा तभी कमा सकते हैं जब आप फटाफट खरीदने और बेचने नहीं बल्कि लंबे समय तक शेयर अपने पास रखने का सब्र रखें। स्टॉक खरीदने का मतलब फटाफट पैसा बनना नहीं है, बल्कि जितने लंबे समय तक आप निवेश बरकरार रखेंगे, उतना अधिक आपके पास मुनाफा कमाने का मौका है। ऐसे ही 5 शेयर हैं, जिन्होंने 1 लाख रु को 1 करोड़ रु बना दिया। मगर इसमें लंबा समय लगा। जानते हैं इन 5 शेयरों की डिटेल।

गजब के शेयर : 5 दिन में दिया 91.5 फीसदी तक रिटर्न, जानिए नामगजब के शेयर : 5 दिन में दिया 91.5 फीसदी तक रिटर्न, जानिए नाम

बजाज फाइनेंस

बजाज फाइनेंस

नवंबर 2011 में बजाज फाइनेंस का शेयर 65 रु के आस पास था। उससे पहले अप्रैल 2010 में यह 40 रु पर ही था। जबकि आज यह बजाज फाइनेंस के शेयर की कीमत 6780 रु है। 11 सालों में बजाज फाइनेंस का शेयर 100 गुना से अधिक बढ़ गया है। इस शेयर ने निवेशकों के 1 लाख रु 1 करोड़ रु से अधिक बना दिए हैं। यदि किसी ने 11 साल पहले इस शेयर में 1 लाख रु लगाए होते तो उनकी वैल्यू आज 1.69 करोड़ रु हो जाती।

अवंति फीड्स

अवंति फीड्स

अवंति फीड्स 2021 में कमजोर शेयर रहा है। 2021 में अब तक इसने केवल 4.20 फीसदी रिटर्न दिया है। मगर 11 सालों के अंदर इसने भारी रिटर्न दिया है। ये शेयर 2010 से 1.60 रु प्रति शेयर स्तर से अब बढ़ कर 520 रु के करीब है। यानी इस अवधि में लगभग 324 गुना बढ़ा। अगर किसी ने 11 साल पहले इस स्टॉक में 1 लाख रु लगाए होते तो उसकी निवेश राशि अब 3.24 करोड़ रु होती।

एस्ट्रल लिमिटेड

एस्ट्रल लिमिटेड

2021 भी लंबी अवधि में खूब मुनाफा कराने वाला शेयर रहा है। 2021 में ही अब तक यह 64 प्रतिशत रिटर्न दे चुका है। वहीं पिछले एक साल में एस्ट्रल का शेयर लगभग 100 प्रतिशत रिटर्न दे चुका है। यह स्टॉक अप्रैल 2010 में लगभग 12 रु प्रति शेयर पर था। जबकि आज यह 2120 रु पर है। यानी यह 17610 फीसदी रिटर्न दे चुका है। इस तरह शेयर ने 1 लाख रु के 1.76 करोड़ रु बना दिए हैं।

दीपक नाइट्राइट

दीपक नाइट्राइट

दीपक नाइट्राइट तो 2021 में ही 988 रु से बढ़ कर 2103 के स्तर पर पहुंचा है। इस साल में अब तक शेयर ने 112 प्रतिशत के आसपास रिटर्न दिया है। पिछले 11 वर्षों में देखें तो यह शेयर अक्टूबर 2010 में लगभग 18 रु से बढ़कर 2103 रु पर पहुंच गया है। इस तरह यह 117 गुना बढ़ा है। अगर किसी निवेशक ने तब दीपक नाइट्राइट में 1 लाख रु लगाए होते तो उनकी वैल्यू आज 1.17 करोड़ रु होती।

वैभव ग्लोबल

वैभव ग्लोबल

वैभव ग्लोबल का शेयर लंबी अवधि में शेयरधारकों को जोरदार रिटर्न देने में कामयाब है। वहीं दिसंबर 2010 में वैभव ग्लोबल का शेयर 5.9 रु पर था। पर आज 505 रु पर पहुंच गया है। इसकी कीमतें 88 गुना से अधिक अधिक बढ़ी हैं। इस शेयर ने 88 गुना से अधिक से अधिक रिटर्न दिया है। यानी ये भी 1 लाख रु से करीब करीब 89 लाख रु बनाने में कामयाब रहा है।

English summary

Investors become rich These are the stocks that turns Rs 1 lakh into Rs 1 crore

In November 2011, the share of Bajaj Finance was around Rs 65. Before that in April 2010 it was only at Rs 40. Whereas today this Bajaj Finance share price is Rs 6780. The stock of Bajaj Finance has grown more than 100 times in 11 years.
Story first published: Monday, November 29, 2021, 17:14 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X