For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

PPF : जानिए 1000 रु महीने का निवेश कितने लाख बन जाएगा

|

नई दिल्ली। पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानी सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (पीपीएफ) देश में सबसे ज्यादा सुरक्षित और सबसे अच्छा ब्याज देने वाली स्कीम है। पीपीएफ का खाता मात्र 500 रुपये में खोला जा सकता है। वहीं साल में एक बार न्यूनतम 500 रुपये अगर जमा किया जाए तो यह खाता चलता रहता है। यह खाता 15 साल का होता है और 15 साल बाद आप चाहें तो पूरा पैसा ब्याज के साथ निकाल कर इसे बंद कर सकते हैं। पीपीएफ में जमा पैसे पर आपको आयकर की छूट भी मिलती है।

PPF : जानिए 1000 रु महीने का निवेश कितने लाख बन जाएगा

जानिए 1000 रुपये महीने के निवेश की ताकत

हालांकि यह पीपीएफ खाते की खूबियां नहीं, केवल सामान्य सी जानकारी हैं। अगर आप पीपीएफ खाते का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं, तो नियमित रूप में इसमें पैसे जमा करके लाखों रुपये आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि अगर 1000 रुपये महीने का पीपीएफ में निवेश कितने लाख रुपये बन सकता है।

पहले जान लें पीपीएफ में खाता शुरू करने और चलाने के नियम

पहले जान लें पीपीएफ में खाता शुरू करने और चलाने के नियम

पीपीएफ खाता शुरुआत में 15 साल के लिए खुलता है। यह देश में पोस्‍ट आफिस और बैंकों में से कहीं भी खोला जा सकता है। पीपीएफ अकाउंट में 1 साल में न्यूनतम 1 बार और अधिकतम 12 बार पैसे जमा किए जा सकते हैं। साल में 1 बार में न्‍यूनतम 500 रुपये और साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकता है। पीपीएफ अकाउंट में ब्‍याज दर सरकार हर तीन महीने में तय करती है। फिलहाल इस समय पीपीएफ पर 7.1 फीसदी ब्‍याज दे रही है।

5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है पीपीएफ खाता

5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है पीपीएफ खाता

पीपीएफ खाता शुरुआत में 15 साल के लिए खुलता है। लोग अगर चाहें तो 15 साल के बाद इस खाते के पूरा होने पर पूरा पैसा ब्याज के साथ निकाल सकते हैं। पैसा निकालने के बाद यह पीपीएफ खाता बंद हो जाता है। लेकिन सरकार एक विकल्प देती है कि अगर निवेश चाहे तो पीपीएफ खाता 15 साल पूरा होने के बाद 5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। यही नहीं अगर 20 साल के बाद चाहें तो भी इसे बढ़ाया जा सकता है। इसी तरह इस पीपीएफ खाते को आप जितनी अविध तक चाहें बढ़ा सकते हैं। यही वह जानकारी है, जो पीपीएफ में जमा पैसे को तेजी से बढ़ती है। आगे दी गई तालिका में आप देखेंगे कि कैसे 1000 रुपये महीने का निवेश जहां 15 साल में कुछ लाख रुपये ही होता है, वहीं यह 20 या 25 और 30 साल में कितना ज्यादा बढ़ जाता है।

हालांकि पीपीएफ से बीच में पैसा निकालने की छूट भी

हालांकि पीपीएफ से बीच में पैसा निकालने की छूट भी

पीपीएफ अकाउंट केवल सिंगल नाम से भी खोला जा सकता है और चाहें तो ज्वाइंट नाम से भी इसे खोल सकते हैं। इस खाते में आप किसी को नॉमिनी भी बना सकते हैं। वहीं पीपीएफ अकाउंट को पोस्‍ट ऑफिस से बैंक में और बैंक से पोस्‍ट ऑफिस में ट्रांसफर भी कराया जा सकता है। और अगर पैसों की बीच में जरूरत पड़े तो 7वें साल के बाद से पैसा निकाला भी जा सकता है। इसके अलावा पीपीएफ में जमा पैसे पर लोन भी लिया जा सकता है। लेकिन यह सुविधा पीपीएफ शुरू होने के तीसरे साल से ही मिलती है।

आइये जानते हैं कि 1000 रुपय महीने का निवेश कितने लाख रुपये हो जाएगा

जानिए पीपीएफ में 1000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

जानिए पीपीएफ में 1000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

हर महीने 1000 रुपये का निवेश यानी साल में 12000 रुपये का निवेश

-15 साल में कुल निवेश 1.80 लाख रुपये
-इस निवेश पर मिलेगा कुल मिलाकर करीब 1.45 लाख रुपये का ब्याज
-अंत में 15 साल के बाद कुल मिलाकर वापस मिलेगा 3.25 लाख रुपये

5-5 साल के बढ़ाने पर कितना मिलेगा पैसा

अगर आप अपने पीपीएफ खाते को 5-5 साल के बढ़ाते जाते हैं, और निवेश को जारी रखते हैं, तो आपको नीचे बताए गए हिसाब से पैसा मिलेगा।

-20 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 5.32 लाख रुपये
-25 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 8.24 लाख रुपये
-30 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 12.36 लाख रुपये

जानिए पीपीएफ में 2000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

जानिए पीपीएफ में 2000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

हर महीने 2000 रुपये का निवेश यानी साल में 24000 रुपये का निवेश 

-15 साल में कुल निवेश 3.60 लाख रुपये
-इस निवेश पर मिलेगा कुल मिलाकर करीब 2.90 लाख रुपये का ब्याज
-अंत में 15 साल के बाद कुल मिलाकर वापस मिलेगा 6.51 लाख रुपये

5-5 साल के बढ़ाने पर कितना मिलेगा पैसा

-20 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 10.65 लाख रुपये
-25 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 16.49 लाख रुपये
-30 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 24.72 लाख रुपये

जानिए पीपीएफ में 3000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

जानिए पीपीएफ में 3000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

हर महीने 3000 रुपये का निवेश यानी साल में 36000 रुपये का निवेश 

-15 साल में कुल निवेश 5.40 लाख रुपये
-इस निवेश पर मिलेगा कुल मिलाकर करीब 4.36 लाख रुपये का ब्याज
-अंत में 15 साल के बाद कुल मिलाकर वापस मिलेगा 9.76 लाख रुपये

5-5 साल के बढ़ाने पर कितना मिलेगा पैसा

-20 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 15.98 लाख रुपये
-25 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 24.74 लाख रुपये
-30 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 37.71 लाख रुपये

जानिए पीपीएफ में 4000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

जानिए पीपीएफ में 4000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

हर महीने 4000 रुपये का निवेश यानी साल में 48000 रुपये का निवेश

-15 साल में कुल निवेश 7.20 लाख रुपये
-इस निवेश पर मिलेगा कुल मिलाकर करीब 5.81 लाख रुपये का ब्याज
-अंत में 15 साल के बाद कुल मिलाकर वापस मिलेगा 10.30 लाख रुपये

5-5 साल के बढ़ाने पर कितना मिलेगा पैसा

-20 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 21.30 लाख रुपये
-25 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 32.98 लाख रुपये
-30 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 49.44 लाख रुपये

जानिए पीपीएफ में 5000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

जानिए पीपीएफ में 5000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

हर महीने 5000 रुपये का निवेश यानी साल में 60000 रुपये का निवेश

-15 साल में कुल निवेश 9.00 लाख रुपये
-इस निवेश पर मिलेगा कुल मिलाकर करीब 7.27 लाख रुपये का ब्याज
-अंत में 15 साल के बाद कुल मिलाकर वापस मिलेगा 16.27 लाख रुपये

5-5 साल के बढ़ाने पर कितना मिलेगा पैसा

-20 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 26.63 लाख रुपये
-25 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 41.23 लाख रुपये
-30 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 61.80 लाख रुपये

जानिए पीपीएफ में 6000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

जानिए पीपीएफ में 6000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

हर महीने 6000 रुपये का निवेश यानी साल में 72000 रुपये का निवेश

-15 साल में कुल निवेश 10.80 लाख रुपये
-इस निवेश पर मिलेगा कुल मिलाकर करीब 8.72 लाख रुपये का ब्याज
-अंत में 15 साल के बाद कुल मिलाकर वापस मिलेगा 19.53 लाख रुपये

5-5 साल के बढ़ाने पर कितना मिलेगा पैसा

-20 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 31.96 लाख रुपये
-25 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 49.48 लाख रुपये
-30 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 74.16 लाख रुपये

जानिए पीपीएफ में 7000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

जानिए पीपीएफ में 7000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

हर महीने 7000 रुपये का निवेश यानी साल में 84000 रुपये का निवेश

-15 साल में कुल निवेश 12.60 लाख रुपये
-इस निवेश पर मिलेगा कुल मिलाकर करीब 10.18 लाख रुपये का ब्याज
-अंत में 15 साल के बाद कुल मिलाकर वापस मिलेगा 22.78 लाख रुपये

5-5 साल के बढ़ाने पर कितना मिलेगा पैसा

-20 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 37.28 लाख रुपये
-25 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 57.72 लाख रुपये
-30 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 86.52 लाख रुपये

जानिए पीपीएफ में 8000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

जानिए पीपीएफ में 8000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

हर महीने 8000 रुपये का निवेश यानी साल में 96000 रुपये का निवेश

-15 साल में कुल निवेश 14.40 लाख रुपये
-इस निवेश पर मिलेगा कुल मिलाकर करीब 11.63 लाख रुपये का ब्याज
-अंत में 15 साल के बाद कुल मिलाकर वापस मिलेगा 26.03 लाख रुपये

5-5 साल के बढ़ाने पर कितना मिलेगा पैसा

-20 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 42.61 लाख रुपये
-25 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 65.97 लाख रुपये
-30 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 98.88 लाख रुपये

जानिए पीपीएफ में 9000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

जानिए पीपीएफ में 9000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

हर महीने 9000 रुपये का निवेश यानी साल में 108000 रुपये का निवेश

-15 साल में कुल निवेश 16.20 लाख रुपये
-इस निवेश पर मिलेगा कुल मिलाकर करीब 13.09 लाख रुपये का ब्याज
-अंत में 15 साल के बाद कुल मिलाकर वापस मिलेगा 29.29 लाख रुपये

5-5 साल के बढ़ाने पर कितना मिलेगा पैसा

-20 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 47.94 लाख रुपये
-25 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 74.21 लाख रुपये
-30 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 1.11 करोड़ रुपये

जानिए पीपीएफ में 10000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

जानिए पीपीएफ में 10000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

हर महीने 10000 रुपये का निवेश यानी साल में 120000 रुपये का निवेश

-15 साल में कुल निवेश 18.00 लाख रुपये
-इस निवेश पर मिलेगा कुल मिलाकर करीब 14.54 लाख रुपये का ब्याज
-अंत में 15 साल के बाद कुल मिलाकर वापस मिलेगा 32.54 लाख रुपये

5-5 साल के बढ़ाने पर कितना मिलेगा पैसा

-20 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 53.26 लाख रुपये
-25 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 82.46 लाख रुपये
-30 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 12.36 करोड़ रुपये

जानिए पीपीएफ में 11000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

जानिए पीपीएफ में 11000 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

हर महीने 11000 रुपये का निवेश यानी साल में 132000 रुपये का निवेश

-15 साल में कुल निवेश 19.80 लाख रुपये
-इस निवेश पर मिलेगा कुल मिलाकर करीब 16.00 लाख रुपये का ब्याज
-अंत में 15 साल के बाद कुल मिलाकर वापस मिलेगा 35.80 लाख रुपये

5-5 साल के बढ़ाने पर कितना मिलेगा पैसा

-20 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 58.59 लाख रुपये
-25 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 90.71 लाख रुपये
-30 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 1.35 करोड़ रुपये

जानिए पीपीएफ में 12500 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

जानिए पीपीएफ में 12500 रुपये महीने का निवेश कितने लाख हो जाएगा

हर महीने 12500 रुपये का निवेश यानी साल में 150000 रुपये का निवेश

-15 साल में कुल निवेश 22.50 लाख रुपये
-इस निवेश पर मिलेगा कुल मिलाकर करीब 18.18 लाख रुपये का ब्याज
-अंत में 15 साल के बाद कुल मिलाकर वापस मिलेगा 40.68 लाख रुपये

5-5 साल के बढ़ाने पर कितना मिलेगा पैसा

-20 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 66.58 लाख रुपये
-25 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 1.03 करोड़ रुपये
-30 साल तक निवेश चलाया तो वापस मिलेगा करीब 1.54 करोड़ रुपये

बेटी हो जाएगी लखपति, 250 रु में खोलें सरकारी खाताबेटी हो जाएगी लखपति, 250 रु में खोलें सरकारी खाता

English summary

Investment of 1000 rupees in PPF will be how many lakh rupees at the time of maturity

If you invest in PPF with planning, you can easily become a millionaire.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X