For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

निवेश आइडिया : बच्चों के लिए 5 शानदार निवेश ऑप्शन

|

नयी दिल्ली। मौजूदा समय में व्यस्कों के साथ-साथ बच्चों के लिए भी बहुत सारे निवेश प्लान हैं। इन प्लान में निवेश करके आप अपना और अपने बच्चों का फ्यूचर सुरक्षित और बेहतर बना सकते हैं। अगर आप अपने बच्चों के फ्यूचर को बेहतर और आर्थिक लिहाज से सुरक्षित बनाने के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इसके लिए जल्दी निवेश शुरू करना ज्यादा अच्छा है। निवेश ऑप्शंस की बात करें तो ज्यादातर निवेश प्लान में आपको रिटर्न के साथ ही इंश्योरेंस भी मिल जायेगा, जिसमें यूलिप यानी यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान भी शामिल है। सुरक्षा के लिहाज से इंश्योरेंस के अलावा महंगी होती एजुकेशन के लिए पहले से तैयारी करना बेस्ट रहेगा। आप अपने बच्चों की एजुकेशन और शादी जैसे महत्वपूर्ण अवसरों के लिए भी निवेश कर सकते हैं। आइये जानते हैं बच्चों के लिए ऐसे ही पांच शानदार निवेश ऑप्शन के बारे में।

रिलायंस निप्पॉन लाइफ चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान

रिलायंस निप्पॉन लाइफ चाइल्ड इंश्योरेंस प्लान

इस प्लान को उदाहरणों से समझें। मान लीजिए कोई 35 वर्षीय निवेशक 16 साल का प्लान चुने और जीवित रहे तो उसे मैच्योरिटी से पहले पिछले 3 साल के प्रत्येक वर्ष पर गारंटीड आवधिक लाभ मिलेगा। वहीं मैच्योरिटी पर उसे बीमित राशि के अलावा बोनस भी मिलेगा। यदि इस दौरान उसकी मृत्यु हो जाये तो उसके नॉमिनी व्यक्ति को मृत्यु लाभ के रूप में एकमुश्त यानी लम्पसम राशि मिलती है। बाकी कोई प्रीमियम भरना नहीं होगा और पॉलिसी बेनेफिट्स जारी रहेंगे।

आदित्य बिड़ला सन लाइफ बाल भविष्य योजना
 

आदित्य बिड़ला सन लाइफ बाल भविष्य योजना

लंबी अवधि के लिए निवेश करने वालों के लिए यह अच्छा ऑप्शन है। इस योजना में 5 साल या बच्चे के व्यस्क होने तक, जो पहले हो, का लॉक-इन पीरियड है। इस योजना में नेट एसेट वैल्यू यानी एनएवी पर निवेश किया जा सकता है, जो 10.80 रुपये है। इस योजना में न्यूनतम निवेश राशि 1000 रुपये है। इस योजना में इक्विटी और डेब्ट दोनों में निवेश किया जाता है।

एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर

एसबीआई लाइफ स्मार्ट स्कॉलर

ये एक यूलिप प्लान है, जिसमें बच्चों की एजुकेशन के लिए शानदार रिटर्न दे सकता है। इस योजना में यदि माता-पिता के साथ कोई भी घटना होती है तो प्रीमियम माफ कर दिया जाता है और इस तरह कुछ बीमा राशि की सुरक्षा बच्चे को मिलती है। मगर ध्यान रहे कि सभी यूलिप प्लान में 5 साल का लॉक-इन पीरियड होता है। इसमें रिटर्न पर आपको टैक्स से छूट मिलती है। वहीं प्रीमियम धारा 80सी के तहत टैक्स छूट के योग्य है।

एचडीएफसी लाइफ यंगस्टार उड़ान - चाइल्ड प्लान

एचडीएफसी लाइफ यंगस्टार उड़ान - चाइल्ड प्लान

एचडीएफसी लाइफ यंगस्टार - चाइल्ड प्लान में मैच्योरिटी लाभ शानदार है। उदाहरण के लिए यदि आप बार में मैच्योरिटी भुगतान चाहते हैं तो इसमें यह विकल्प है। मगर यदि आपको लगता है कि एजुकेशन के अंतिम 5 सालों में पैसों की जरूरत पड़ेगी तो ये ऑप्शन भी चुन सकते हैं। आप अंतिम गारंटीड भुगतान का विकल्प भी चुन सकते हैं, जो पिछले गारंटीड भुगतान से अधिक है।

आईसीआईसीआई प्रू फ्यूचर मार्केट

आईसीआईसीआई प्रू फ्यूचर मार्केट

बच्चे के लिए आईसीआईसीआई प्रू फ्यूचर एक दम परफेक्ट है। बाकी सभी यूलिप प्लान की तरह इसमें भी बीमा के साथ ही बचत योजना मिलती है, जिसमें बोनस के साथ-साथ गारंटीड बेनेफिट मिलते हैं। यूलिप प्लान के मामले में यह याद रखना बेहद जरूरी है कि मृत्यु के मामले में बीमा राशि के साथ ही टैक्स बेनेफिट भी मिलता है।

यह भी पढ़ें - निवेश 2020 : ये 5 निवेश लगातार दे रहे लाभांश, उठाएं फायदा

English summary

Investment Idea: 5 Great Investment Options for Children

SBI Life Smart Scholar is a ULIP plan which can give excellent returns for children education.
Story first published: Monday, January 6, 2020, 16:45 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X