For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरोना जैसे बुरे वक्त में भी यहां लगाएं पैसा, मिलेगा तगड़ा मुनाफा

|

नयी दिल्ली। ये एक ऐसा समय जब आपके पैसे के साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है। कारोबार तेजी से प्रभावित हो रहे हैं, ब्याज दरें गिर रही हैं और यस बैंक जैसे बैंक को जैसे-तैसे बचाना पड़ रहा है। वहीं कोरोनावायरस फैलने और इसे रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से स्थिति और भी तेजी से बिगड़ रही है। ऐसे में आपके पास कहीं पैसा लगाने के विकल्प भी तेजी से घट रहे हैं। वैसे ब्याज दरें कम होने के बावजूद यह समय गैर-बैंकिंग वित्त कंपनियों (एनबीएफसी) में पैसे जमा करने का है, जो अधिकांश बैंकों की तुलना में बेहतर ब्याज दरों की पेशकश कर रही हैं। यहां हम ऐसी ही 3 एनबीएफसी के बारे में बताएंगे, जिनकी एएए रेटेड जमा हैं जो सुरक्षित हैं और बैंकों की तुलना में अधिक ब्याज दरों की पेशकश करते हैं। यहां एएए रेटेड का मतलब है उन्हें शानदार रेटिंग मिली हुई है।

बजाज फाइनेंस

बजाज फाइनेंस

बजाज फाइनेंस के डिपॉजिट को प्रमुख रेटिंग एजेंसियों क्रिसिल और आईसीआरए ने एएए रेटिंग दी है। यहां 1-वर्ष की जमा राशि पर 7.60 प्रतिशत की ब्याज दर मिलती है, जबकि 2-वर्ष की जमा राशि पर 7.65 फीसदी और 4 तथा 5 वर्ष की जमा राशि पर 7.80 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। बैंक इस समय आपको 6 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश कर रहे हैं। यानी बैंकों के मुकाबले यहां आपको अपनी जमा पर अधिक बेहतर रिटर्न मिलेगा। आपके पास संचयी (Cumulative) और वार्षिक या त्रैमासिक भुगतान चुनने का ऑप्शन है। जिन निवेशकों के पास पहले से ही आय का एक नियमित स्रोत है, उन्हें संचयी विकल्प चुनना चाहिए। बजाज समूह की कंपनी होने के नाते यहां जमा पैसा सुरक्षित भी है।

एचडीएफसी

एचडीएफसी

भारत की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी सभी अवधियों पर 7.15 प्रतिशत की ब्याज दर की पेशकश कर रही है। यानी 1, 2, 3,4 और 5 साल की जमा राशि पर आपको 7.15 प्रतिशत की ब्याज दर ही मिलेगी। वरिष्ठ नागरिकों को 0.25 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर मिलेगी। एचडीएफसी की डिपॉज़िट बहुत सुरक्षित हैं, क्योंकि इसके पास बेहतर ब्रांड इक्विटी और लोन देने की क्षमता शानदार है। कंपनी एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी की मुख्य प्रमोटर भी है। इन सभी बातों के मद्देनजर इसमें निवेश करने में आपको कोई खतरा नहीं है।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी भारत में दूसरी सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है। एचडीएफसी की तरह इसके पास भी मजबूत ब्रांड इक्विटी है। इसकी डिपॉजिट को क्रिसिल ने एफएएए रेटेड किया गया है, जो सुरक्षा के लिए उच्चतम रेटिंग है। एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 1 वर्ष के लिए 7.50 प्रतिशत और बाकी अवधियों के लिए 7.60 प्रतिशत की ब्याज दर देती है। यहां वरिष्ठ नागरिकों को 0.25 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।

Mutual Fund : कोरोना संकट के बीच ये हैं 4 बेस्ट स्कीमMutual Fund : कोरोना संकट के बीच ये हैं 4 बेस्ट स्कीम

English summary

Invest in bad times like Corona here you will get strong profits

HDFC, India's largest housing finance company, is offering an interest rate of 7.15 percent over all periods. That is, you will get 7.15 percent interest rate on deposits of 1, 2, 3,4 and 5 years.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X