For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold लोन : किसानों को बंपर एग्री ज्वेल स्कीम के जर‍िए सस्‍ते में मिलेगा लोन

कोरोना संकट के बीच गोल्ड लोन की काफी डिमांड बढ़ गई है, क्योंकि गोल्ड का रेट काफी ज्यादा हो गया है। इस बीच इंडियन बैंक ने किसानों को गोल्ड लोन में राहत देने का ऐलान किया है।

|

नई द‍िल्‍ली: कोरोना संकट के बीच गोल्ड लोन की काफी डिमांड बढ़ गई है, क्योंकि गोल्ड का रेट काफी ज्यादा हो गया है। इस बीच इंडियन बैंक ने किसानों को गोल्ड लोन में राहत देने का ऐलान किया है। उसने इंट्रेस्ट रेट को आधा फीसदी घटा दिया है। इंडियन बैंक ने किसानों को राहत देते हुए गोल्ड लोन की ब्याज दर में .50 फीसदी की कटौती की है। नई ब्याज दर अब घटकर 7 फीसदी पर आ गई है। इससे पहले 'बंपर एग्री ज्वेल' स्कीम पर ब्याज दर 7.50 फीसदी थी।

Gold लोन: किसानों को इस स्कीम के जर‍िए सस्‍ते में मिलेगा लोन

गोल्ड लोन पर घटाया ब्याज
बता दें कि इस स्कीम के तहत 6 महीने के लिए लोन ले सकते हैं। बैंक ने कहा कि 22 जुलाई, 2020 से कृषि आभूषण ऋण की ब्याज दर को 7 फीसदी तय किया है। इसका मतलब है कि प्रति लाख रुपए पर हर महीने महज 583 रुपए का ब्याज देना होगा। इस योजना के तहत सोने की कीमत का 85 फीसदी तक लोन 6 महीनों के लिए ले सकते हैं।

 एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन

एसबीआई पर्सनल गोल्ड लोन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने पर्सनल गोल्ड लोन की सुविधा शुरू की है। इसके तहत ग्राहक सोना रखकर 20 लाख रुपए तक का कर्ज ले सकता है। एसबीआई के अनुसार न्यूनतम कागजी कार्रवाई और कम ब्याज दरों के साथ बैंकों द्वारा बेचे गए सोने के सिक्कों सहित सोने के गहने गिरवी रखकर बैंक से गोल्ड लोन का लाभ उठाया जा सकता है। इस पर आपको सिर्फ 7.75 फीसदी सालाना ब्याज देना होगा जो पर्सनल लोन के मुकाबले काफी कम है। एसबीआई के अलावा कई अन्य वित्तीय संस्थाओं से भी गोल्ड लोन ले सकते हैं।

 देना पड़ता किसान होने का सर्टिफिकेट

देना पड़ता किसान होने का सर्टिफिकेट

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (एसबीआई) समेत तमाम बैंक किसानों को इस तरह का लोन उपलब्ध कराते हैं। जैसे एसबीआई की Multi Purpose Gold Loan स्कीम है। इसके तहत लोन के लिए अप्लाई सिर्फ खेती से जुड़े लोग ही कर सकते हैं। दूसरे लोगों को इस स्कीम के तहत लोन नहीं दिया जाता है। ये लोन लगभग 12 महीने के समय के लिए दिया जाता है। इस तरह का लोन लेने के लिए आईडी प्रूफ के तौर पर वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि दे सकते हैं।इसी तरह, एड्रेस प्रूफ के तौर पर वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल करना होता है। इसके साथ ही ग्राहक को किसान होने का सर्टिफिकेट भी देना होता है।

कौन सा बैंक किस रेट पर दे रहा लोन

कौन सा बैंक किस रेट पर दे रहा लोन

तो चलि‍ए जानते है एनबीएफसी या बैंक ब्याज दर, कर्ज की राशि और अवधि।

  • मूथूट फाइनेंस में 12 से 27 % तक के ब्याज दर, पर 1500 से कर्ज की राशि 36 महीनों की अवधि के साथ है।
  • मणप्पुरम फाइनेंस में 14-29 % तक के ब्याज दर, पर 1500 -1.5 करोड़ रु की कर्ज की राशि 12 महीनों की अवधि के साथ है।
  • आईआईएफएल में 9.24-24 % तक के ब्याज दर, पर सोने की कीमत का 75 % तक 3-11 महीने की अवधि के साथ है।
  • बैंक ऑफ बड़ौदा में 3%+MCLR पर 25000-10 लाख तक की राशि 12 महीने की अवधि के साथ है।
  • आईसीआईसीआई बैंक में 10-19.67 % तक के ब्याज दर पर 10000-15 लाख तक की राशि 6-12 महीने तक की अवधि के साथ है।
  • एसबीआई में 7.75 % तक के ब्याज दर पर 20000-20 लाख तक की राशि 36 महीने की अवधि के साथ है।
  • एक्‍सिस बैंक में 14 % तक के ब्याज दर पर 25000-20 लाख तक की राशि 6 से 36 महीने तक की अवधि के साथ है।
  • यश बैंक में 12 % तक के ब्याज दर पर 25000-25 लाख तक की राशि 36 महीने तक की अवधि के साथ है।
  • बंधन बैंक की 10.99 से 18 % तक के ब्याज दर पर 10000 से शुरू 6 से 36 महीने तक की अवधि के साथ है।
  • केनरा बैंक में 9.95 % तक के ब्याज दर पर 10000-10 लाख तक की राशि 12 महीने तक की अवधि के साथ है।

Free में मिलेगा Samsung का माइक्रोवेव, बस करना होगा ये पढ़ें ये भीFree में मिलेगा Samsung का माइक्रोवेव, बस करना होगा ये पढ़ें ये भी

English summary

Indian Banks Will Now Get Gold Loan Cheaper

Indian Bank has reduced the interest rate to 7% in its plan to give loans to farmers in lieu of gold loan.
Story first published: Monday, July 27, 2020, 14:46 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X