For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

2023 : जानिए कौन सा शेयर पैसा करा देगा डबल, ये है लिस्ट

पीबी फिनटेक का शेयर इस वक्त करीब 474 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। वहीं इस शेयर ने 52 हफ्तों में अपना न्यूनतम का स्तर 356.20 रुपये का बनाया है तो उच्चतम का स्तर 1052.95 रुपये का बनाया है।

|
2023 : जानिए कौन सा शेयर पैसा करा देगा डबल, ये है लिस्ट

List of good stocks to invest : शेयर बाजार में रिसर्च कंपनियां होती हैं। यह कंपनियां नए साल की शुरुआत के दौरान शेयरों में निवेश के लिए सलाह देती है। इस बार जेएम फाइनेंशियल और शेयरखान ने कई शेयरों में निवेश की सलाह दी है। प्राइस टरगेट के अनुसार कई शेयर जहां 2023 में बहुत ही अच्छी कमाई करा सकते हैं। वहीं एक शेयर तो पैसा डबल तक कर सकता है। अगर आप शेयर बाजार में निवेश की इच्छा रखते हैं तो इन शेयर पर नजर डाली जा सकती है। आइये जानते हैं इन शेयरों के बारे में।

पहले जानिए शेयरखान की पसंद का शेयर

वंडरला हॉलिडे लिमिटेड का शेयर इस वक्त करीब 343 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। वहीं इस शेयर ने 52 हफ्तों में अपना न्यूनतम का स्तर 198.00 रुपये का बनाया है तो उच्चतम का स्तर 455.90 रुपये का बनाया है। इस शेयर में अगर वर्तमान स्तर पर निवेश किया जाए तो यह आगामी एक साल में करीब 425 रुपये का स्तर दिखा सकता है। यह प्राइस टारगेट रिसर्च और ब्रोकरेज कंपनी शेयरखान ने इस शेयर के लिए जारी किया है।

ये हैं जेएम फाइनेंशियल की पसंद के 2 शेयर

ये हैं जेएम फाइनेंशियल की पसंद के 2 शेयर

  • एसआरएफ लिमिटेड का शेयर इस वक्त करीब 2338 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। वहीं इस शेयर ने 52 हफ्तों में अपना न्यूनतम का स्तर 2,002.20 रुपये का बनाया है तो उच्चतम का स्तर 2,865.00 रुपये का बनाया है। इस शेयर में अगर वर्तमान स्तर पर निवेश किया जाए तो यह आगामी एक साल में करीब 3,000 रुपये का स्तर दिखा सकता है। यह प्राइस टारगेट जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर के लिए जारी किया है।
  • पूनावाला फिनकॉर्प का शेयर इस वक्त करीब 280 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। वहीं इस शेयर ने 52 हफ्तों में अपना न्यूनतम का स्तर 192.80 रुपये का बनाया है तो उच्चतम का स्तर 343.80 रुपये का बनाया है। इस शेयर में अगर वर्तमान स्तर पर निवेश किया जाए तो यह आगामी एक साल में करीब 445 रुपये का स्तर दिखा सकता है। यह प्राइस टारगेट जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर के लिए जारी किया है।
ये 2 शेयर भी जेएम फाइनेंशियल को पसंद हैं

ये 2 शेयर भी जेएम फाइनेंशियल को पसंद हैं

  • गो फैशन (इंडिया) लिमिटेड का शेयर इस वक्त करीब 1157 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। वहीं इस शेयर ने 52 हफ्तों में अपना न्यूनतम का स्तर 847.30 रुपये का बनाया है तो उच्चतम का स्तर 1453.00 रुपये का बनाया है। इस शेयर में अगर वर्तमान स्तर पर निवेश किया जाए तो यह आगामी एक साल में करीब 1410 रुपये का स्तर दिखा सकता है। यह प्राइस टारगेट जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर के लिए जारी किया है।
  • बंधन बैंक का शेयर इस वक्त करीब 237 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। वहीं इस शेयर ने 52 हफ्तों में अपना न्यूनतम का स्तर 209.55 रुपये का बनाया है तो उच्चतम का स्तर 349.55 रुपये का बनाया है। इस शेयर में अगर वर्तमान स्तर पर निवेश किया जाए तो यह आगामी एक साल में करीब 325 रुपये का स्तर दिखा सकता है। यह प्राइस टारगेट जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर के लिए जारी किया है।

Mutual Funds : ये हैं 3 साल में पैसा डबल करने वाली स्कीमेंMutual Funds : ये हैं 3 साल में पैसा डबल करने वाली स्कीमें

Mutual Fund: पैसा ट्रिपल करने वाली स्कीम, समय लगा 3 साल | Good Returns
जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर में पैसा दोगुना होने की उम्मीद जताई

जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर में पैसा दोगुना होने की उम्मीद जताई

  • पीबी फिनटेक का शेयर इस वक्त करीब 474 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। वहीं इस शेयर ने 52 हफ्तों में अपना न्यूनतम का स्तर 356.20 रुपये का बनाया है तो उच्चतम का स्तर 1052.95 रुपये का बनाया है। इस शेयर में अगर वर्तमान स्तर पर निवेश किया जाए तो यह आगामी एक साल में करीब 910 रुपये का स्तर दिखा सकता है। यह प्राइस टारगेट जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर के लिए जारी किया है।
  • बलरामपुर चीनी का शेयर इस वक्त करीब 398 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। वहीं इस शेयर ने 52 हफ्तों में अपना न्यूनतम का स्तर 307.30 रुपये का बनाया है तो उच्चतम का स्तर 524.90 रुपये का बनाया है। इस शेयर में अगर वर्तमान स्तर पर निवेश किया जाए तो यह आगामी एक साल में करीब 465 रुपये का स्तर दिखा सकता है। यह प्राइस टारगेट जेएम फाइनेंशियल ने इस शेयर के लिए जारी किया है।

नोट : यहां पर निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। यह प्राइस टरगेट रिसर्च कंपनियों ने जारी किया है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।

English summary

In which stock to invest for earning in the year 2023

JM Financial and Sharekhan Research companies have issued price targets for several stocks to invest in the year 2023.
Story first published: Tuesday, December 27, 2022, 15:09 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X