For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

5 करोड़ रु के साथ होना चाहते हैं रिटायर, तो ऐसे करें प्लानिंग

|

नयी दिल्ली। कई युवा नौकरी करने वाले, खास कर वे 20-40 आयु वर्ग में हैं, रिटायरमेंट प्लानिंग तरफ आम तौर पर थोड़ा कम ध्यान देते हैं। उन्हें लगता है कि ऐसा करना बहुत जल्दी होगी। मगर आप रिटायरमेंट के समय अपनी जरूरत की राशि के बारे में जान कर हैरान होंगे। बढ़ती महंगाई और उम्र के बढ़ते मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आपको रिटायरमेंट के समय एक बड़े फंड की जरूरत होगी। उदाहरण के लिए यदि आप 30 वर्ष के हैं और आपके घर का खर्च 50,000 रुपये प्रति माह (6 लाख रुपये प्रति वर्ष) है तो रिटायरमेंट के समय (60 साल) आपको प्रति महीने 2.16 लाख रुपये या सालाना 25.93 लाख रुपये की आवश्यकता होगी। यहां अगले 30 वर्षों में 5% की औसत मुद्रास्फीति (महंगाई) का अनुमान लगाया है। यदि मुद्रास्फीति 5% से अधिक रहती है तो आपको और भी ज्यादा पैसों की जरूरत होगी।

 

कैसे करें प्लानिंग

कैसे करें प्लानिंग

रिटायरमेंट के बाद 25.93 लाख रुपये प्रति वर्ष हासिल करने के लिए आपको लगभग 4.32 करोड़ रुपये की बचत की जरूरत है। यहां रिटायरमेंट बचत पर प्रति वर्ष 6% ब्याज मिलने का अनुमान लगाया गया है। इस राशि को जमा करने के लिए आपको बेहतर प्लानिंग और उचित निवेश करना होगा। जितनी जल्दी आप बचत और निवेश शुरू करें उतना बेहतर है। यहां हम आपको बताएंगे कि कैसे आप रिटायरमेंट के समय तक 5 करोड़ रु का फंड तैयार कर सकते हैं।

कहां करें रिटायरमेंट के लिए निवेश
 

कहां करें रिटायरमेंट के लिए निवेश

रिटायरमेंट के लिए आमतौर पर ऐसी जगह पैसा लगात हैं जहां सुरक्षा मिले। ऐसे ऑप्शंस में फिक्स्ड डिपॉजिट और पीपीएफ शामिल हैं। यहां आपको 8% तक रिटर्न मिल सकता है। लेकिन एक्सपर्ट्स कहते हैं कि रिटायरमेंट प्लानिंग लंबी अवधि के लिए है तो आप कोई इक्विटी एक्सपोज़र ले सकते हैं। यानी इक्विटी बाजार या इससे संबंधित जगह पैसा लगा सकते हैं और बेहतर रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। ये आपको रिटायरमेंट के लिए बड़ा फंड बनाने में काफी मदद करेगा। जानकार बताते हैं कि डाइवर्सिफाइड कैपिटल म्युचुअल फंड, मल्टीकैप फंड लंबी अवधि में 12 फीसदी का वार्षिक रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। अगर आप इक्विटी से घबराते हैं तो आप 50:50 डेब्ट और इक्विटी में लगाएं। बाकी नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) या एनपीएस में एसआईपी के निवेश माध्यम से आप आसानी से 5 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड बना सकते हैं।

5 करोड़ रु के लिए आपको इतना निवेश करना होगा

5 करोड़ रु के लिए आपको इतना निवेश करना होगा

5 करोड़ रुपये का फंड बनाने के लिए आपको जितनी राशि का निवेश करना होगा, वह आपके रिटायर होने के समय और आपके द्वारा चुने गए निवेश उपकरण पर निर्भर करेगा। उदाहरण के लिए आपकी आयु 25 वर्ष है और आप 55 वर्ष की आयु में रिटायर चाहते हैं, तो आपको अगले 30 वर्षों के लिए 5 करोड़ रुपये जमा करने के लिए हर महीने 16,229 रुपये बचाने होंगे। यहां हम मान रहे हैं कि आपको 12% का वार्षिक रिटर्न मिलेगा। यदि आप एक साल बाद 26 साल की उम्र में शुरू करते हैं, तो आवश्यक राशि 18,252 रुपये हो जाएगी। इसी तरह यदि आप पांच साल और देरी शुरू करें तो आपको हर महीने 29,374 रुपये का निवेश करना होगा।

यदि आप जरूरी राशि अभी निवेश नहीं कर सकते हैं तो क्या होगा

यदि आप जरूरी राशि अभी निवेश नहीं कर सकते हैं तो क्या होगा

अगर आप कम इनकम के कारण हर महीने म्यूचुअल फंड एसआईपी में ऊपर बताई गई राशि का निवेश नहीं कर सकते तो आप छोटी राशि के साथ शुरू कर सकते हैं और हर साल एक निश्चित प्रतिशत (जैसे 10%) या निर्धारित राशि निवेश में बढ़ा सकते हैं। उदाहरण के लिए आप अभी 30 वर्ष के हैं और आप 60 वर्ष के होने से पहले 5 करोड़ रुपये जमा करना चाहते हैं, लेकिन आप प्रति माह 54,356 रुपये का निवेश नहीं कर सकते हैं, तो आप पहले साल के लिए एसआईपी में 12,700 रुपये के निवेश से शुरुआत कर सकते हैं और हर फिर साल एसआईपी राशि 10 फीसदी बढ़ा सकते हैं। इससे आप 55 वर्ष की उम्र तक 5 करोड़ रुपये जमा कर पाएंगे।

ध्यान रखने वाली बात

ध्यान रखने वाली बात

यहाँ ध्यान करने योग्य बात यह है कि आपको रिटायरमेंट के लिए नियमित निवेश के साथ-साथ एक इमरजेंसी फंड बनाने की भी जरूरत है, ताकि कोरोना जैसी मुसीबत के समय नौकरी छूटने, अस्पताल में भर्ती होने जैसी आपात स्थितियों के मामले में आपका रिटायरमेंट फंड अछूता रहे। आपातकालीन फंड आपके छह महीने के घरेलू खर्चों की सीमा तक होना चाहिए जिसमें आपकी ईएमआई भी शामिल हो।

PPF : ये ट्रिक अपनाई तो जल्द बनोगे करोड़पति, जानिए पूरा प्रोसेसPPF : ये ट्रिक अपनाई तो जल्द बनोगे करोड़पति, जानिए पूरा प्रोसेस

English summary

If you want to retire with Rs 5 crore then do planning

The amount you will have to invest to create a fund of Rs 5 crore will depend on the time of your retirement and the investment instrument you have chosen.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X