For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कम उम्र में बनाना है ज्यादा पैसा, तो अपनाएं ये टिप्स, रहेंगे मालामाल

|

नयी दिल्ली। अकसर युवाओं में बचत के मुकाबले खर्च करने की आदत ज्यादा होती है। जब वे कमाना शुरू करते हैं तो अपने छोटे-छोटे शौक पूरे करते हैं। मगर बचत पर बिलकुल ध्यान नहीं देते। ये चीज उन्हें आगे जाकर नुकसान देती है। क्योंकि इस तरह खर्च करने पर उनके पास जरूरत, इमरजेंसी या किसी टार्गेट के लिए कोई रकम नहीं होती। अगर आप अभी युवा हैं और कमाना शुरू कर चुके हैं तो आपको प्लानिंग के साथ निवेश करना चाहिए। साथ ही आपको कुछ जरूरी टिप्स भी फॉलो करने चाहिए ताकि आप पैसों की तंगी से बच सकें। आइए जानते हैं फाइनेंशियल प्लानिंग के बेस्ट टिप्स।

कर्ज से पाएं मुक्ति

कर्ज से पाएं मुक्ति

ध्यान रहे कि कर्ज से हमेशा बचना चाहिए और अगर आपको किसी बहुत जरूरी काम के लिए लोन लेना भी पड़ जाए तो इससे जल्द से जल्द मुक्त हो जाएं। अगर आपने या आपके पैरेंट्स आपकी पढ़ाई के लिए लोन लिया हो तो सबसे पहले उसे चुकाएं। क्योंकि उस पर लोन पर लगने वाला ब्याज आपके लिए नुकसान की तरह होगा। दूसरे लोन की ईएमआई के रूप में आपको हर महीने एक बड़ी रकम चुकानी होगी।

जल्द से जल्द निवेश शुरू करें

जल्द से जल्द निवेश शुरू करें

जितना जल्दी हो सके निवेश शुरू करें। आप कहीं भी निवेश कर सकते हैं। मगर इसके लिए इंतजार न करें। खास कर किसी सही वक्त का इंतजार बिलकुल न करें। क्योंकि ऐसा कोई दिन नहीं होता। बल्कि हर दिन निवेश शुरू करने के लिए अच्छा ही होता है। अगर आप बड़ी रकम निवेश नहीं कर सकते तो छोटी-छोटी रकम ही निवेश करें, मगर निवेश शुरू करें। अब तो म्यूचुअल फंड में 500-1000 रु तक निवेश करने का ऑप्शन होता है।

अपनी जानकारी बढाना है जरूरी

अपनी जानकारी बढाना है जरूरी

निवेश के मामले में जानकारी बहुत जरूरी है। बिना जानकारी निवेश सही नहीं है। अगर आप थोड़ी बहुत जानकारी के आधार पर निवेश कर भी रहे हैं तो लगातार अपना ज्ञान बढ़ाते रहें। ये बहुत काम आएगा। अपनी नौकरी या बिजनेस के साथ-साथ निवेश करते रहें, मगर जानकारी भी जुटाते रहें। इससे आपको अच्छे ऑप्शंस की जानकारी मिलती रहेगी।

100 रु से भी निवेश करने का मौका

100 रु से भी निवेश करने का मौका

आपने एसआईपी (सिस्टेमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान) के बारे में सुना होगा। म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए यही सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। मगर क्या आप माइक्रो एसआईपी के बारे में भी जानते हैं? माइक्रो यानी सूक्ष्म मतलब बहुत छोटा। एसआईपी वही एसआईपी है, जिसके बारे में आप जानते हैं। इस तरह माइक्रो एसआईपी का मतलब बहुत कम राशि की एसआईपी। माइक्रो एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश का एक नया तरीका है। इसमें निवेशक हर महीने बहुत छोटी राशि का निवेश करते हैं। आप कम से कम 100 रु भी माइक्रो एसआईपी के जरिए निवेश कर सकते हैं।

30 सालों में पाएं मोटी रकम

30 सालों में पाएं मोटी रकम

अगर आप 30 साल की आयु से भी निवेश शुरू करें तो हर महीने सिर्फ 100 रु से 60 साल की आयु तक एक मोटी कम पा सकते हैं। हर महीने किसी म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिए 100 रु का निवेश करते रहें। इस निवेश को 30 साल तक जारी रखें। 30 साल आपकी निवेश राशि होगी 36000 रु। 12 फीसदी अनुमानित रिटर्न के हिसाब से आपको मिलेंगे करीब 3.5 लाख रु। 50 साल में ये रकम 39 लाख रु होगी।

PPF : करोड़पति बनाने और टैक्स बचाने वाले इस ऑप्शन में निवेश है जरूरी, जानिए क्योंPPF : करोड़पति बनाने और टैक्स बचाने वाले इस ऑप्शन में निवेश है जरूरी, जानिए क्यों

English summary

If you want to make more money at a young age then follow these tips it will be rewarding

If you are still young and have started earning, then you should invest with planning. Along with this, you should also follow some important tips so that you can avoid the financial crunch.
Story first published: Thursday, April 8, 2021, 18:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X