For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI की 1 साल की FD से अधिक ब्याज चाहिए तो इन बैंकों में खुलवाएं बचत खाता

|

नयी दिल्ली। बैंक एक साल से अधिक समय से लोन और एफडी पर ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं। मगर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 27 मार्च 2020 को रेपो रेट में 75 बेसिस पॉइंट (बीपीएस) घटाने के बाद कुछ बैंकों ने बचत खातों पर ब्याज दरों को भी कम करना शुरू कर दिया है। इनमें देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई भी शामिल है। एसबीआई ने अपने बचत खातों पर ब्याज दर में 25 बीपीएस की कटौती की। एसबीआई में 15 अप्रैल 2020 से बचत खातों पर 2.75 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा। इसी तरह प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक ने भी बचत खाते की ब्याज दर में 25 बीपीएस की कटौती की है। 9 अप्रैल से बैंक में 50 लाख रुपये तक की जमा पर 3.25 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा और 50 लाख रुपये से अधिक के बैलेंस वालों को 3.75 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक ने एक कदम आगे बढ़ कर अप्रैल में बचत खाते की ब्याज दरों को दो बार घटाया। एसबीआई ने अपनी एफडी पर भी ब्याज दर घटाई है। अब इसकी एक साल की एफडी पर मिलने वाला ब्याज कई बैंकों के बचत खाते पर मिलने वाले ब्याज से भी कम है।

एसबीआई की 1 वर्षीय एफडी पर ब्याज दर

एसबीआई की 1 वर्षीय एफडी पर ब्याज दर

जैसा कि बताया गया है कि एसबीआई सहित बैंक एफडी पर भी ब्याज दरों में कटौती कर रहे हैं। आरबीआई के रेपो दर कम करने के बाद बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों को और कम कर दिया। एसबीआई ने अपनी एफडी दरों में 20-50 बीपीएस की कमी की। इस समय एसबीआई की एक साल की एफडी पर ब्याज दर 5.70 फीसदी है। ये अगस्त 2004 के बाद पहली बार है जब ब्याज दर 6 फीसदी से नीचे चली गई है। इससे एक दिलचस्प स्थिति पैदा हो गई है, जहां एसबीआई की एक साल की एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर कुछ बैंकों की बचत खातों पर मिलने वाली ब्याज दरों से भी कम हो गई है।

ये बैंक दे रहे बचत खाते पर तगड़ी ब्याज दर

ये बैंक दे रहे बचत खाते पर तगड़ी ब्याज दर

- उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक : 7.00-7.75 फीसदी
- सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक : 6.25-7.00 फीसदी
- नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक : 5.00-7.00 फीसदी
- जना स्मॉल फाइनेंस बैंक : 4.50-7.00 फीसदी
- एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक : 4.50-7.00 फीसदी
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक : 6.00-7.00 फीसदी
- आरबीएल बैंक : 5.00-6.75 फीसदी
- बंधन बैंक : 4.00-7.15 फीसदी
- डीबीएस बैंक : 4.00-7.00 फीसदी
- इंडसइंड बैंक : 4.00-6.00 फीसदी

इन बैंकों की हैं कुछ शर्तें

इन बैंकों की हैं कुछ शर्तें

अगर आप बचत खाते पर अधिक ब्याज हासिल करना चाहते हैं तो आपको इन बैंकों की कुछ शर्तों को पूरा करा होगा। उदाहरण के लिए एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक 1 लाख रुपये से कम के बैलेंस पर आपको 4.5 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा। 1 लाख रुपये से अधिक और 50 लाख रुपये से कम के बैलेंस पर 5.5 फीसदी और 50 लाख रुपये से 5 करोड़ रुपये तक के बैलेंस पर आपको 7 फीसदी ब्याज मिलेगा। इसी तरह उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक 25 लाख रुपये तक के बचत खाते पर प्रति वर्ष 7 प्रतिशत ब्याज देता है। आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 1 लाख रुपये तक के बचत खाते के बैलेंस पर 6 प्रतिशत की ब्याज दर देता है। बचत खाते में 1 लाख रुपये से अधिक और 1 करोड़ रुपये तक की बचत के लिए आपको प्रति वर्ष 7 प्रतिशत ब्याज दिया जाएगा।

स्मॉल फाइनेंस बैंक में पैसा लगाना कितना सुरक्षित

स्मॉल फाइनेंस बैंक में पैसा लगाना कितना सुरक्षित

जिन बैंकों की ब्याज दर के बारे में बताया गया है उनमें कई स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं। एक बड़े और दिग्गज बैंक का कम ब्याज देना और छोटे बैंकों का अधिक ब्याज देना ये सवाल निवेशकों के मन में सवाल ला सकता है कि क्या इन बैंकों में पैसा जमा करवाना सुरक्षित होगा? तो बता दें कि आरबीआई इन बैंकों पर निगरानी रखता है, जिसने इनके लिए कई कड़े दिशानिर्देश तय कर रखे हैं। इन निर्देशों के लिहाज से यह बैंक निवेश के लिए सुरक्षित हैं। उदाहरण के लिए ऐसे बैंकों का 50 फीसदी लोन पोर्टफोलियो 25 लाख रुपये की श्रेणी में होना चाहिए, जिसका मतलब है कि बड़े आकार के लोन पर रोक है। अकसर देखा गया है कि बैंक बड़े लोन देकर ही फंसते हैं।

Fixed Deposit : 45 फीसदी बढ़ेगी बजाज फाइनेंस के इस प्लान से आपकी पूंजीFixed Deposit : 45 फीसदी बढ़ेगी बजाज फाइनेंस के इस प्लान से आपकी पूंजी

English summary

If you want more interest than SBI 1 year FD then open saving account in these banks

Banks have been cutting interest rates on loans and FDs for more than a year. Some banks have also started reducing interest rates on savings accounts after RBI reduced the repo rate by 75 basis points (bps) on 27 March 2020.
Story first published: Wednesday, April 29, 2020, 16:43 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X