For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बिजनेस लोन चाहिए तो ये हैं टॉप 5 ऑप्शन

|

नयी दिल्ली। बिजनेस लोन कई तरह की व्यावसायिक जरूरतों की फाइनेंसिंग में सुधार करने के बेस्ट ऑप्शन में से एक है। आपको ये लोन एक निश्चित ब्याज दर पर मिलता है जो एक तय समय सीमा में चुकाना होता है। आप अपने कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं या अपनी जरूरत के मुताबिक एक नया कारोबार शुरू करना चाहते हैं, तो यहां आपके लिए भारत में मौजूद 5 बेस्ट बिजनेस लोन के विकल्प हैं। आइये इन बिजनेस लोन विकल्पों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

एसबीआई बिजनेस लोन

एसबीआई बिजनेस लोन

एसबीआई बतौर बिजनेस लोन 10 लाख रु से 20 करोड़ रु तक देता है, जिसे चुकाने की सीमा 5 से 15 साल तक होती है। इसमें अधिकतम 10 लाख रु तक के लोन पर 1 फीसदी का प्रोसेसिंग शुल्क लगता है। ब्याज दर 9.05 से 16.30 फीसदी (एमसीएलआर से संबंधित) तक है। एसबीआई ट्रेडिंग, मैन्युफैक्चरिंग और सेवाओं से जुड़ी कंपनियों को देता करता है।

एचडीएफसी बिजनेस लोन

एचडीएफसी बिजनेस लोन

एचडीएफसी बिजनेस के लिए 50000 से 50 लाख रु तक का लोन देता है, जिसकी चुकाने की अवधि 1 से 4 साल तक है। बैंक बतौर प्रोसेसिंग शुल्क 2.50 फीसदी + जीएसटी तक वसूलता है। एचडीएफसी के बिजनेस लोन पर आपको 15.65 फीसदी से 21.20 फीसदी तक की ब्याज दर चुकानी होगी। एचडीएफसी बैंक का बिजनेस लोन तेज, सरल है और ये अपने ग्राहकों को आकर्षक ऑफर भी प्रदान करता है।

आरबीएल बैंक बिजनेस लोन
 

आरबीएल बैंक बिजनेस लोन

बिजनेस लोन छोटी अवधि की अपनी जरूरतों के लिए बेस्ट विकल्प है। आरबीएल बैंक 10 लाख रु से 35 लाख रु तक का लोन देता है। इस लोन के लिए किसी सिक्योरिटी की जरूरत नहीं। आप आरबीएल बैंक का लोन 12 से 36 महीनों में चुका सकते हैं। यहां ब्याज दर 16.25 फीसदी है।

आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन

आईसीआईसीआई बैंक बिजनेस लोन

आईसीआईसीआई बैंक भारत में टॉप बिजनेस लोन देने वालों में शुमार है। यह आकर्षक ब्याज दर, ऑफ़र और फ्लेक्सिबल अवधि देता है। आईसीआईसीआई बैंक 1 लाख रुसे 40 लाख रु तक का लोन देता है, जिसकी ब्याज दर 16.49 फीसदी है। चुकाने की अवधि 1 से 5 साल है, जबकि जीएसटी के साथ आपको प्रोसेसिंग शुल्क 2 फीसदी तक चुकाना होगा।

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन

एक्सिस बैंक बिजनेस लोन

एक्सिस बैंक 1 से 3 साल तक के लिए 50000 रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन देता है। एक्सिस बैंक के बिजनेस लोन की ब्याज दर की शुरुआत 16 फीसदी से है। ये प्रोसेसिंग फीस 1.25 फीसदी + जीएसटी का चार्ज लेता है। बैंक के अलग-अलग ऑफर लोन लेने वाले की पात्रता पर निर्भर करती हैं जो अपने मौजूदा कारोबार के साथ-साथ किसी स्टार्ट-अप को विकसित करने में मदद करती हैं।

किस-किस काम आएग बिजनेस लोन :

किस-किस काम आएग बिजनेस लोन :

- अपने कारोबार या फर्म का विस्तार करने के लिए
- अपना कोई नया कारोबार शुरू करने के लिए
- अपने व्यवसाय की जगह का विस्तार करने या अपने व्यवसाय के लिए आवश्यक उपकरण खरीदने के लिए
- अपने व्यवसाय के मूल्यवान उत्पादों और सेवाओं को ग्राहकों तक पहुंचाने
- सबसे महत्वपूर्ण बात है बिजनेस लोन के जरिए अपनी फेस वैल्यू बनाना

बैंक में है एफडी तो मिलेगा सस्ता लोन उठाएं लाभबैंक में है एफडी तो मिलेगा सस्ता लोन उठाएं लाभ

English summary

If you want a business loan these are the top 5 options

HDFC offers loans ranging from 50000 to 50 lakhs for the business, with a repayment period of 1 to 4 years. The bank charges up to 2.50 per cent + GST as processing fee.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X