For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Health Insurance लेने में अगर छिपाई ये बात, तो डूब जाएगा पूरा पैसा

|

Health Insurance: आजकल स्वास्थ्य के देखभाल की लागत आसमान छू रही है। COVID-19 के प्रभवों ने इसमें महत्वपूर्ण योगदान दिया है। दवाई के खर्चे परिवार के बजट पर बोझ बनते जा रहे हैं । स्वास्थ के खर्चे बोझ ना बने इसमें स्वास्थ बीमा काम आ सकता है । हालाँकि, स्वास्थ्य बीमा खरीदते समय कई बातों का ध्यान रखना जरुरी है। हमेशा अपने वार्षिक कमाई के हॉफ का स्वास्थ बीमा कवर खरीदना चाहिए। साथ ही स्वास्थ बीमा खरीदते समय सभी तरह की जानकारियां साझा करना न भूलें। कई लोग स्वास्थ बीमा खरीदते समय बीमारियों के विषय में नहीं बताते हैं। कई लोगों को डर होता है कि बीमारियों के विषय में बताने से बीमा रद्द हो जाएगी या फिर प्रीमियम ज्यादा देना होगा। लेकिन जानकारों का कहना है कि सभी प्रकार की बीमारियों का विवरण देना उचित होता है।

Health Insurance लेने में छिपाई ये बात, तो डूब जाएगा पैसा

बीमारियों का खुलासा करना है महत्वपूर्ण

बीमाकर्ताओं को वर्तमान की सभी और पूर्व में मौजूदा सभी बीमारियों स्थितियों का खुलासा करना जरूरी होता है। क्योंकि बीमा "Uberimma Fides" या "अत्यंत सद्भाव" की अवधारणा पर काम करती है। बीमाकर्ता आपकी बीमारी के आधार पर प्रीमियम का आधार बनाते हैं और जोखिम का पूरा आकलन करते हैं। अगर आप जानकारी छुपाते हैं और पता चलता है तो बीमा रद्द किया जा सकता है। बीमारियों का खुलासा न करने से आपकों प्रीमियम कम देना पड़ सकता है लेकिन इसके लिए क्लेम करने के समय आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। इसलिए बीमा खरीदते समय पहले से मौजूद मामूली स्वास्थ्य स्थितियों का भी खुलासा किया जाना चाहिए।

कोविड के बाद बढ़ी है जागरूकता

Health Insurance लेने में छिपाई ये बात, तो डूब जाएगा पैसा

COVID महामारी के समय ने स्वास्थ्य बीमा के महत्व के बारे में अधिक जागरूकता फैलायी है। जानकारों का कहना है कि पहले से मौजूद बीमारी बीमा खरीदते समय घोषणा का एक महत्वपूर्ण कारक है। अगर सीधे आप से कहें तो उच्च रक्तचाप जैसे पहल से मौजूद बीमारी को लोग बीमा खरीदते समय छुपाते हैं। इन बीमारियों में मधुमेह भी सामिल है। आपकों सभी बिमारियों के विषय में जानकारी साझा करना चाहिए।

पहले से मौजूद बीमारी क्या है

स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी खरीदने के दो साल के भीतर अगर आपने चिकित्सक द्वारा किसी भी बीमारी इलाज कराया है। तो इसे पहले से मौजूद बीमारी माना जाता है। बीमा कंपनीयों का कहना है कि पहले से मौजूद बीमारी वह बीमारी या स्वास्थ्य की स्थिति है जो आपने मेडिकल बीमा पॉलिसी खरीदते समय की थी।

क्या स्वास्थ्य बीमा पहले से मौजूद बीमारियों को कवर करता है

आपकी सभी पूर्व-मौजूदा बीमारियां स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत आती हैं, लेकिन केवल एक प्रतीक्षा अवधि के बाद। प्रतीक्षा अवधि बीमारी के आधार पर एक से चार साल तक हो सकती है।

क्या आप पहले से मौजूद बीमारी को तुरंत कवर करवा सकते हैं

कुछ बीमा कंपनियां ऐसे लोगों को विकल्प या सलाह देती हैं कि बिना किसी प्रतीक्षा अवधि के अपनी सभी पूर्व-मौजूदा बीमारियों को कवर करा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको अतिरिक्त प्रीमियम देना पड़ता है।

Modi सरकार का कड़ा फैसला, कर्माचारियों की रोकी जा सकती है पेंशन और ग्रेच्युटीModi सरकार का कड़ा फैसला, कर्माचारियों की रोकी जा सकती है पेंशन और ग्रेच्युटी

English summary

If this thing is hidden in taking health insurance then all the money will be drowned

Nowadays the cost of health care is skyrocketing. The effects of COVID-19 have contributed significantly to this.
Story first published: Friday, October 21, 2022, 17:01 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?