For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बेटी की शादी पर मिलेंगे 1 करोड़ रुपये, 5100 रु से शुरू करें निवेश

|

बेटी की शादी पर मिलेंगे 1 करोड़ रु, 5100 रु से करें शुरुआत

How to prepare a fund of Rs 1 crore for daughter's marriage: हर माता पिता अपने बच्चों की शादी काफी धूमधाम से करना चाहता है। लेकिन कई बार पैसों की तंगी की वजह से ऐसा नहीं पाता है। ऐसे में सबसे अच्छा है कि बेटी की शादी के लिए शुरू से तैयारी शुरू कर दी जाए, जिससे शादी के वक्त तक 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाए।

अगर बेटी के जन्म के समय से ही उसके नाम पर निवेश शुरू किया जाए तो उसकी शादी के समय तक आसानी से 1 करोड़ रुपये का फंड तैयार हो जाएगा। इसके लिए जरूरत होगी हर माह केवल 5100 रुपये निवेश करने की।

अगर 5100 रुपये का निवेश बेटी के जन्म के समय पर शुरू कर दिया जाए तो उसके 25 साल के होने पर करीब 1 करोड़ रुपये हो जाएगा। यह निवेश किसी म्यूचुअल फंड की अच्छी स्कीम में करना होगा। यह स्कीम हर साल औसतन 12 फीसदी का रिटर्न दे।

अगर ऐसा किया जाता है तो 5100 रुपये महीने के किसाब से आपका कुल निवेश 15.30 लाख रुपये का होगा। वहीं करीब 81.47 लाख रुपये रिटर्न के रूप में मिल जाएगा। इस प्रकार से 25 साल में करीब 96.78 लाख रुपये का फंड तैयार हो जाएगा।

जानिए टॉप 5 म्यूचअल फंड स्कीम के बारे में

यहां पर इन म्यूचुअल फंड स्कीमों का 5 साल का रिटर्न बताया जा रहा है। यह रिटर्न इन म्यूचुअल फंड कंपनियों ने हर साल औसतन दिया है।

  1. क्वांट स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड : 25.73 प्रतिशत
  2. क्वांट इंफ्रास्ट्रक्चर म्यूचुअल फंड : 22.59 प्रतिशत
  3. क्वांट एक्टिव म्यूचुअल फंड : 21.60 प्रतिशत
  4. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टेक्नोलॉजी म्यूचुअल फंड : 21.57 प्रतिशत
  5. एक्सिस स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड : 21.34 प्रतिशत

नोट: यहां पर म्यूचुअल फंड स्कीमों का रिटर्न 30 मई 2023 की एनएवी के आधार पर बताया जा रहा है।

SBI Bank की ये हैं Top Mutual Fund Schemes, जानें Market में कितना दे रही हैं Return | Good Returns

नोट: यहां पर निवेश की सलाह नहीं दी जा रही है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से राय जरूर लें।

यह भी पढ़ें: Nippon Mutual Fund की पैसा 4 गुना तक करने वाली स्कीमेंयह भी पढ़ें: Nippon Mutual Fund की पैसा 4 गुना तक करने वाली स्कीमें

English summary

How to easily create a fund of Rs 1 crore for daughter marriage

If a SIP of Rs 5100 is done in a mutual fund for 25 years, then a fund of Rs 1 crore will be ready for the daughter's marriage.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X