For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC एजेंट : लाखों में होती है कमाई, जानिए बनने का तरीका

|

नई दिल्ली, जून 19। एलआईसी एजेंट बनने का मौका देती है। अगर एलआईसी का एजेंट बन कर मेहनत से काम किया जाए तो कमाई लाखों रुपये में हो सकती है। वहीं एजेंट बनना कठिन काम भी नहीं है। यह काम फुल टाइम या पार्ट टाइम भी किया जा सकता है। अगर किसी ने हाई स्कूल या इंटर तक की पढ़ाई की है, तो वह आराम से एलआईसी का एजेंट बन सकता है। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से आवेदन किया जा सकता है। आइये जानते हैं कि कैसे आसानी से बन सकते हैं एलआईस की एजेंट।

 
LIC एजेंट : लाखों में होती है कमाई, जानिए बनने का तरीका

पहले जानिए एजेंट क्या करेगा

एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है। इसके 99 फीसदी बीमे एजेंट ही बेचते हैं। हर बीमा बेचने पर एजेंट का तगड़ा कमीशन मिलता है। वहीं यह बीमा जब तक चलता है, उसे कुछ पैसे कमीशन के रूप में हरदम मिलते रहते हैं। एक समय ऐसा आता है कि नए बीमे से ज्यादा उसे पुराने बीमा कमीशन मिलने लगता है। वहीं एलआईसी पर लोगों का भरोसा सबसे ज्यादा है, ऐसे में बीमा बेचना भी आसान हो जाता है।

एलआईसी एजेंट बनने का तरीका

एलआईसी एजेंट बनने का तरीका

अगर आप एलआईसी के एजेंट बन कर कमाई शुरू करना चाहते हैं, तो आप के पास दो विकल्प हैं। पहला विकल्प है ऑफलाइन यानी दफ्तर जाकर आवेदन करना। दूसरा विकल्प है ऑनलाइन आवेदन।

पहले जानते हैं कि एलआईसी एजेंट बनने के लिए ऑफलाइन कैसे आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपको नजदीकी एलआईसी के कार्यालय में जाकर विकास अधिकारी से मिलना होगा। इसके बाद आपको एक फार्म दिया जाएगा, जो आपको भरना होगा। इस फार्म को आप जब जमा कर देंगे, तो फिर बाद में आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। यह साक्षात्कार आपका एलआईसी का शाखा प्रबंधंक लेगा। इसके लिए आपको सूचना दी जाएगी और तारीख और समय तय किया जाएगा। अगर आप एलआईसी की उम्मीदों पर खरे उतरते हैं, तो आपका चुनाव प्रशिक्षण के लिए कर लिया जाएगा।

अब जानिए एलआईसी एजेंट बनने के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
 

अब जानिए एलआईसी एजेंट बनने के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

अगर आप एलआईसी एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एलआईसी की वेबसाइट जाना होगा। इसका लिंक नीचे दिया है।

agencycareer.licindia.in

इस वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। इसके बाद आपको एलआईसी की तरफ से फोन काल या ई-मेल जानकारी भेजी जाएगी। इसमें आगे की प्रक्रिया और नियमों के बारे जानकारी दी जाएगी।

Business Idea : हर साल होगी 3.5 लाख रु तक की कमाई, सरकार देगी 50 फीसदी मददBusiness Idea : हर साल होगी 3.5 लाख रु तक की कमाई, सरकार देगी 50 फीसदी मदद

जानिए आगे क्या है प्रक्रिया

जानिए आगे क्या है प्रक्रिया

एलआईसी एजेंट बनने के लिए अगर शाखा स्तर पर आपका चुनाव हो जाता है, तो फिर आपका प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। आप जैसे ही यह प्रशिक्षण पूरा करेंगे, आपको एक परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा पास करना जरूरी है। यह परीक्षा पास होने के बाद आपको एजेंट का प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद एलआईसी के बीमे बेचना शुरू कर सकते हैं।

एलआईसी एजेंट बनने के लिए योग्यता और अन्य जानकारियां

एलआईसी एजेंट बनने के लिए योग्यता और अन्य जानकारियां

  • एलआईसी एजेंट बनने के लिए दसवीं या बारहवीं पास होना जरूरी
  • आवेदन करते वक्त आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिये
  • पासपोर्ट साइस की 6 फोटो
  • निवास प्रमाण पत्र, वोटर आई डी, आधार कार्ड और पैन कार्ड

Jio Petrol Pump : ऐसे लें एजेंसी, करें मोटी कमाईJio Petrol Pump : ऐसे लें एजेंसी, करें मोटी कमाई

कौन से गुण अच्छा एलआईसी एजेंट बना सकते

कौन से गुण अच्छा एलआईसी एजेंट बना सकते

  • एलआईसी से जुडकर आप अपने जीवन के साथ-साथ दूसरों का जीवन भी सुरक्षित कर रहे होते हैं। ऐसे में आपको संवेदशील होना चाहिए।
  • एलआईसी एजेंट बनने वाले व्यक्ति को हमेशा अपनी कही हुई बात पर कायम रहना चाहिए।
  • एलआईसी एजेंट का स्वभाव अच्छा होना चाहिए।
  • एलआईसी एजेंट को बातचीत में निपुणता होनी चाहिए। जिससे वह अपनी पॉलिसी के गुण आसानी से लोगों को समझा सके।
  • एलआईसी एजेंट को झूठ बोलने से बचना चाहिए।
जानिए एलआईसी एजेंट की कमाई

जानिए एलआईसी एजेंट की कमाई

एलआईसी एजेंट की कमाई का मुख्य आधार बीमा बेचने से मिलने वाला कमीशन होता है। एलआईसी एजेंट जब एक बीमा बेचता है तो उसे प्रीमियम राशि का करीब 35 फीसदी पैसा कमीशन के रूप में मिलता है। वहीं पॉलिसी जितने साल चलती है, उसे बाद में कुछ पैसा कमीशन के रूप में दिया जाता है।

एलआईसी एजेंट बनने के फायदे

एलआईसी एजेंट बनने के फायदे

  • एलआईसी एजेंट को ब्याज मुक्त एडवांस लेने की सुविधा होती है। इससे वह दोपहिया, चार पहिया वाहन खरीद सकता है।
  • घर के लिए रियायती पैसा दिया जाता है।
  • एलआईसी एजेंट को ग्रेज्युटी की सुविधा मिलती है।
  • एलआईसी एजेंट को कार्यालय भत्ता, यात्रा भत्ता, स्टेशनरी व्ययों की प्रतिपूर्ति, डायरी, केलेंडर, विजिटिंग कार्ड से लेकर लेटर पेड आदि का लाभ मिलता है।
  • एलआईसी एजेंट को एलआईसी में भर्ती में प्राथमिकता मिलती है।

English summary

how to become lic agent How to apply to become LIC Agent

Lakhs of rupees a month can be earned after becoming an LIC agent. This earning is in the form of commission received on selling the insurance.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X