For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Maruti Car : 5 हजार रु से कम की EMI में आ जाएगी नई कार, ये है प्लानिंग

|

नई दिल्ली। सभी का मन कार खरीदने का होता है। लेकिन कार का रेट सुनने के बाद उसे खरीदने का इरादा बदल देते हैं। कई लोग तो नई कार का रेट सुनने के बाद पुरानी कार लेना पसंद करते हैं। लेकिन इस वक्त बैंकों ने अपना न सिर्फ कार लोन सस्ता कर दिया है, बल्कि कार के ऑन रोड की कीमत पर लोन देने की योजना शुरू की है। ऐसे में आप लगभग बिना पैसे दिए नई कार आसानी से भी खरीद सकते हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति है और देश का सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआई है। ऐसे में आइये जानते हैं कि मारुति कार को एसबीआई से लोन लेकर 5000 रुपये से भी कम की किस्त में कैसे खरीदें। यहां पर हम नई कार की बात कर रहे हैं पुरानी की नहीं।

सबसे पहले जानें मारुति ऑल्टो 800 की ऑनरोड कीमत

सबसे पहले जानें मारुति ऑल्टो 800 की ऑनरोड कीमत

कारों की कीमत में प्रदेश के हिसाब से टैक्स लगते हैं। ऐसे में ऑनरोड कीमत में मामूली से अंतर आ सकते है। अगर उदाहरण के रूप में दिल्ली में कार की कीमत जानें तो वह इस प्रकार है। अगर आप दिल्ली में मारुति ऑल्टो 800 खरीदना चाहें तो आपको इसकी ऑन रोड कीमत इस प्रकार पड़ेगी।

मारुति ऑल्टो 800 पेट्रोल यानी बेस मॉडल

-एक्स-शोरूम कीमत है 2,94,800 रुपये
-आरटीओ की फीस 12,622 रुपये
-बीमा 16,419 हजार रुपये
-अन्य खर्च 2,972O रुपये
-इस प्रकार दिल्ली में ऑनरोड कीमत हुई 3,26,813 रुपये

मारुति ऑल्टो की प्राइस रेंज दिल्ली में
 

मारुति ऑल्टो की प्राइस रेंज दिल्ली में

नई दिल्ली में मारुति ऑल्टो 800 की कीमत 2.94 लाख रुपये से शुरू होती है। सबसे कम कीमत वाला मॉडल मारुति ऑल्टो 800 एसटीडी है और सबसे अधिक कीमत वाला मॉडल मारुति ऑल्टो 800 एलएक्सआई सीएनजी मॉडल है। इसकी कीमत 4.36 लाख रुपये है।

जानिए एसबीआई कार लोन के बाद कैसे 5000 रुपये से कम में आएगी

जानिए एसबीआई कार लोन के बाद कैसे 5000 रुपये से कम में आएगी

एसबीआई कार लोन काफी आसानी से और उदार शर्तों पर देता है। एसबीआई कार की लोन ऑनरोड कीमत पर भी लोन देती है। ऐसे में अगर आप दिल्ली में मारुति ऑल्टो 800 पेट्रोल यानी बेस मॉडल लेते हैं तो आपको यह लगभग 3.27 लाख रुपये में पड़ेगी। ऐसे में आप चाहें तो 27 रुपये का भुगतान कर दें और 3 लाख रुपये का लोन ले सकते हैं। आइये जानते हैं कि इस लोन पर कितनी किस्त आएगी।

एसबीआई के 3 लाख रुपये की कार लोन की किस्त

-3 लाख रुपये का कार लोन
-8 फीसदी ब्याज ले रह है इस वक्त बैंक
-7 साल यानी 84 महीने का का कार लोन
-4,676 रुपये आएगी किस्त

नोट : अगर आप पूरी कीमत यानी 3.27 लाख रुपये का लोन लेना चाहते हैं तो भी आपकी किस्त यानी ईएमआई लगभग 5000 रुपये की आएगी।

ऐसे समझें लोन का गणित

ऐसे समझें लोन का गणित

कार लोन को समझने के लिए हम 1 लाख रुपये के लोन की किस्त समझते हैं। ऐसे में अगर आप महंगी कार खरीदना चाहते होंगे तो उसकी किस्त का आपको अंदाजा हो जाएगा।

एसबीआई के 3 लाख रुपये की कार लोन की किस्त

-1 लाख रुपये का कार लोन
-8 फीसदी ब्याज ले रह है इस वक्त बैंक
-7 साल यानी 84 महीने का का कार लोन
-1,559 रुपये आएगी किस्त

इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अगर महंगी कार लेंगे तो आपको कितनी किस्त देना होगी। जैसे अगर आप 5 लाख रुपये की कार लेना चाहते हैं तो आपकी 7 साल तक किस्त होगी 7,793 रुपये। ऐसे ही आप कम या ज्यादा लोन पर अपनी किस्त की गणना कर सकते हैं।

जानिए बैंकों के कार लोन की ब्याज दरें

जानिए बैंकों के कार लोन की ब्याज दरें

देश में सरकारी बैंकों से लेकर प्राइवेट बैंकों तक और अन्य वित्तीय कंपनियां कार लोन देती हैं। इसके अलावा कार कंपनियां भी फाइनेंस करती हैं। ऐसे में आप कहीं से भी कार लोन ले सकते हैं। लेकिन देश के प्रमुख बैंकों की पर एक नजर डाल सकते हैं।

-भारतीय स्टेट बैंक की 8.00 फीसदी से लेकर से 10.75 फीसदी तक
-एचडीएफसी बैंक की 8.80 फीसदी से लेकर 10.00 फीसदी तक
-एक्सिस बैंक की 9.05 फीसदी से लेकर 11.30 फीसदी तक
-आईसीआईसीआई बैंक की 9.30 फीसदी से लेकर 14.25 फीसदी तक
-केनरा बैंक की 7.70 फीसदी से लेकर 10.30 फीसदी तक
-फेडरल बैंक ऑफ इंडिया की 8.90 फीसदी से लेकर 14.20 फीसदी तक
-यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 7.80 फीसदी से लेकर 10.90 फीसदी तक

एसबीआई किनको देता है कार लोन

एसबीआई किनको देता है कार लोन

स्टेट बैंक काफी उदार शर्तों पर कार लोन देता है। यह नई के साथ पुरानी खरीदने के लिए भी लोन देता है। इसकी पहली शर्त होती है कि कार लोन लेने वाले की उम्र 21 साल से लेकर 65 साल के बीच हो। लोन लेने वाला सरकारी या निजी क्षेत्र में नौकरी करता हो। अगर नौकरी नहीं करता है तो खुद का कारोबार हो। कुल मिलकर एसबीआई कार खरीदने वाले की लोन पटाने की क्षमता देखता है। एसबीआई से अगर आप चाहें तो ऑनरोड कार की कीमत के बराबर का लोन ले सकते हैं। 

जानिए कौन से दस्तावेज मांगेगा बैंक

जानिए कौन से दस्तावेज मांगेगा बैंक

एसबीआई से अगर आप कार लोन लेना चाहेंगे तो बैंक आपसे कुछ दस्तावेज मांगेगा। अगर आप नौकरीपेशा हैं तो

-पूर्व के 6 महीनों के लिए बैंक खाते का विवरण
-2 पासपोर्ट साइज फोटो
-पते का सबूत
-पहचान प्रमाण
-आय के प्रमाण के लिए नवीनतम पे स्लिप या फॉर्म 16
-पूर्व के 2 वर्षों का आयकर रिटर्न या फॉर्म 16

कारोबारी से मांगे जाने वाले दस्तावेज

कारोबारी से मांगे जाने वाले दस्तावेज

अगर आप गैर-वेतनभोगी, व्यापारी या पेशेवर हैं तो यह दस्तावेज बैंक आपसे मांगेगा।

-पूर्व के 6 महीनों का बैंक खाता विवरण
-2 पासपोर्ट साइज फोटो
-पते का सबूत
-पहचान प्रमाण
-आय के प्रमाण के लिए पूर्व के 2 वर्षों का आयकर रिटर्न
-पूर्व के 2 वर्षों का फॉर्म 16
-ऑडिट बैलेंस शीट
-2 साल से पहले पीएंडएल अकाउंट
-बिक्री कर प्रमाण पत्र
-साझेदारी की प्रति

अगर आप की आय कृषि है तो यह दस्तावेज मांगे जाएंगे

अगर आप की आय कृषि है तो यह दस्तावेज मांगे जाएंगे

अगर आपकी आय कृषि और संबद्ध गतिविधियों से होती है तो आपसे निम्न दस्तावेज मांगे जाएंगे

-पूर्व के 6 महीनों के लिए बैंक खाता विवरण
-2 पासपोर्ट साइज फोटो
-पहचान का सबूत
-पते का सबूत
-प्रत्यक्ष कृषि गतिविधि
-संबद्ध कृषि गतिविधि जैसे पोल्ट्री, डेयरी, वृक्षारोपण, बागवानी की जानकारी

Maruti : बाइक के दाम पर मिल रही स्विफ्ट जैसी कारें, जानिए कैसेMaruti : बाइक के दाम पर मिल रही स्विफ्ट जैसी कारें, जानिए कैसे

English summary

How much installment will come if you buy a Maruti car by taking a loan from SBI

If a Maruti Alto 800 car is purchased by taking loan from SBI, its installment will be less than Rs 5000.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X