For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सोना-चांदी : रेट में आया ठहराव, जानें अब क्या करें

|

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से सोना और चांदी के रेट में गिरावट या ठहराव का रुख देखने को मिल रहा है। जबकि इसके पहले सोना और चांदी का रेट रोज तेजी से बढ़ रहा था। सोना जहां कुछ ही दिनों बढ़कर 40,000 रुपये प्रति दस ग्राम के पार निकल गया था, वहीं चांदी भी 50,000 रुपये किलो होने की ओर बढ़ रही थी। लेकिन अचानक अमेरिका और चीन के बीच चल रहा ट्रेड वॉर थमता नजर आने लगा। इसके चलते दुनियाभर में सोना और चांदी का रेट गिरने लगा। इसका असर भारत पर भी पड़ा। इसके चलते भारत में जहां सितंबर 2019 में गोल्ड ने अपना सर्वोच्च स्तर बनाया था, आज उससे करीब 5 फीसदी रेट गिर चुका है। वहीं चांदी भी अपने सर्वोच्च स्तर से करीब 6000 रुपये प्रति किलो तक टूट चुकी है।

ठहराव का दौर

जानकारों के अनुसार सोना और चांदी के रेट मे यह ठहराव का दौर है। इसमें या तो अभी थोड़ी गिरावट आ सकती है, या रेट में ठहराव देखने को मिलेगा। इन जानकारों का कहना है कि सोने के रेट में जबतक तेजी नहीं आएगी, जब तक चीन और अमेरिका का ट्रेड वार पर स्थिति साफ नहीं हो जाती है।
आइये जानते हैं पिछले एक हफ्ते में गोल्ड और सिल्वर के रेट में कितना अंतर आया....

पिछले एक हफ्ते में सोना और चांदी के रेट में आया अंतर

- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 130 रुपये बढ़ा
- सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 130 रुपये बढ़ा
- चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम 240 रुपये बढ़ी
- चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 397 रुपये बढ़ी
- सिक्का लिवाली प्रति इकाई कोई परिवर्तन नहीं
- सिक्का बिकवाली प्रति इकाई कोई परिवर्तन नहीं
- गिन्नी प्रति आठ ग्राम कोई परिवर्तन नहीं

बीते शनिवार को क्या थे सोना और चांदी के रेट

बीते शनिवार को क्या थे सोना और चांदी के रेट

- सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम 39,450 रुपये

- सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम 39,280 रुपये
- चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम 45,840 रुपये
- चांदी वायदा प्रति किलोग्राम 44,443 रुपये
- सिक्का लिवाली प्रति इकाई 910 रुपये
- सिक्का बिकवाली प्रति इकाई 920 रुपये
- गिन्नी प्रति आठ ग्राम 30,200 रुपये

बीते सोमवार को क्या थे सोना और चांदी के रेट

-सोना स्टैंडर्ड प्रति 10 ग्राम : 39,320 रुपये
-सोना बिटुर प्रति 10 ग्राम : 39,150 रुपये
-चांदी हाजिर प्रति किलोग्राम : 45,600 रुपये
-चांदी वायदा प्रति किलोग्राम : 44,040 रुपये
-सिक्का लिवाली प्रति इकाई : 910 रुपये
-सिक्का बिकवाली प्रति इकाई : 920 रुपये
-गिन्नी प्रति आठ ग्राम : 30,200 रुपये

सितंबर के ऊंचे स्तर से 5 फीसदी टूटा सोना
 

सितंबर के ऊंचे स्तर से 5 फीसदी टूटा सोना

अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले कमजोर संकतों से घरेलू वायदा एवं हाजिर बाजार में सोने-चांदी की चमक फीकी पड़ गई है। घरेलू वायदा बाजार में सितंबर के ऊंचे स्तर से सोने के भाव में करीब पांच फीसदी की गिरावट आई है जबकि चांदी के दाम में 6,000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की गिरावट आई है। कमोडिटी बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका-चीन व्यापार वार्ता सकारात्मक दिशा में बढ़ने के संकेत मिलने से पीली धातु की निवेश मांग नरम पड़ चुकी है जिसके कारण महंगी धातुओं के दाम में गिरावट आई है।

सोने का भाव सितंबर के बाद घरेलू सर्राफा बाजार में करीब 1,500 रुपये प्रति 10 ग्राम टूटा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, शुक्रवार को 24 कैरट सोने का भाव बिना जीएसटी के 38,093 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरट शुद्धता के सोने का दाम 35,033 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जबकि फाइन सोने का भाव 38,246 रुपये प्रति 10 ग्राम था। सोने पर तीन फीसदी जीएसटी लगता है।

एमसीएक्स पर चांदी के दिसंबर अनुबंध में 431 रुपये की कमजोरी के साथ 44,292 रुपये प्रति किलो पर कारोबार चल रहा था, जबकि इससे पहले दिनभर के कारोबार के दौरान चांदी का भाव 44,061 रुपये प्रति किलो तक गिरा। चार सिंतबर को चांदी का भाव एमसीएक्स पर 50,672 रुपये प्रति किलो तक उछला था जिसके बाद शुक्रवार को 6,211 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। हाजिर में चांदी का भाव 44,380 रुपये प्रति किलो था। आईबीजेए के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी में नरमी के कारण घरेलू बाजार में महंगी धातुओं के दाम में गिरावट आई है, हालांकि आगे शादी का सीजन के होने के कारण गिरावट पर खरीदारी बढ़ेगी।

जानकारों की राय

जानकारों की राय

केडिया एडवायजरी के डायेरक्टर अजय केडिया ने कहा कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को सुलझाने की दिशा में होने वाली वार्ता में प्रगति से महंगी धातुओं की निवेश मांग नरम पड़ गई है। उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में सोने और चांदी में नरमी का एक कारण रुपये में आई मजबूती भी है क्योंकि डॉलर के मुकाबले रुपये में पिछले दिनों आई कमजोरी के बाद फिर शुक्रवार को सुधार देखा गया जिससे सोने के दाम में गिरावट आई।

गोल्ड के मामले में भारत टॉप 10 देशों में, जानिए कितना है सोनागोल्ड के मामले में भारत टॉप 10 देशों में, जानिए कितना है सोना

English summary

How much gold and silver rate changed in 1 week buy gold now or not

Why gold and silver rates are falling suddenly. How did the trade war between China and America affect the gold rate.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X