For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

गजब : ये हैं 2021 में पैसों की बारिश कराने वाले शेयर, टाटा जैसे नाम भी शामिल

|

नई दिल्ली, दिसंबर 26। शेयर बाजार के लिए वर्ष 2021 काफी अच्छा रहा है। इस वर्ष निवेशकों को भारी लाभ हुआ है। उनका पैसा कई गुना हो गया है। वहीं अगर देखा जाए तो बड़ी कंपनियों में एक टाटा ग्रुप की कंपनी भी है, जिसने 2000 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यहां पर जिन कंपनियों के बारे में बताया जा रहा है, वह पेनी स्टॉक नहीं है। यह बड़ी कंपनियां हैं। ऐसे में शेयर बाजार की इन कंपनियों के बार में जानना काफी जरूरी है। इस लिस्ट में कई बड़ी कंपनियां है, जिनमें निवेश करना अच्छा माना जा सकता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि यह कंपनियां कौन सी हैं, तो यहां पर इन कंपनियों का नाम और उनका रिटर्न जाना जा सकता है। वहीं शेयर का न्यूनतम और उच्चतम स्तर भी दिया जा रहा है। इस लिस्ट में टाटा सहित कई अन्य बड़े गुप की कंपनियां शामिल हैं।
आइये जानते हैं इन कंपनियों के बारे में।

ये हैं रिटर्न के मामले में टॉप 10 कंपनियां

ये हैं रिटर्न के मामले में टॉप 10 कंपनियां

  1. टाटा टेलीसर्विस (महाराष्ट्रा) के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 161.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 7.60 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 154.20 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 2028.95 फीसदी का रिटर्न है।
  2. त्रिशूल के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 52.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 9.35 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 42.75 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 457.22 फीसदी का रिटर्न है।
  3. पूनावाला फिनकॉर्प के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 196.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 41.35 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 155.45 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 375.94 फीसदी का रिटर्न है।
  4. अदानी टोटल गैस के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 1712.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 368.55 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 1343.85 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 364.63 फीसदी का रिटर्न है।
  5. केपीआईटी टेक्नोलॉजीज के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 539.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 119.20 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 419.90 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 352.27 फीसदी का रिटर्न है।
  6. जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 302.35 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 68.30 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 234.05 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 342.68 फीसदी का रिटर्न है।
  7. सीजी पावर के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 178.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 43.10 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 135.15 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 313.57 फीसदी का रिटर्न है।
  8. गुजरात फ्लोरोकेमिक के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 2267.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 563.45 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 1704.10 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 302.44 फीसदी का रिटर्न है।
  9. हैप्पीएस्ट माइंड्स टेक के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 1259.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 347.05 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 912.10 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 262.82 फीसदी का रिटर्न है।
  10. इंडियन इनर्जी एक्सचेंज के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 250.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 71.03 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 179.72 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 253.00 फीसदी का रिटर्न है।
ये हैं रिटर्न के मामले में और टॉप 10 कंपनियां

ये हैं रिटर्न के मामले में और टॉप 10 कंपनियां

  1. के.पी.आर. मिल के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 614.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 175.05 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 439.85 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 251.27 फीसदी का रिटर्न है।
  2. एंजेल वन के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 1160.30 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 337.70 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 822.60 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 243.59 फीसदी का रिटर्न है।
  3. बालाजी एमाइन्स के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 3127.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 925.30 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 2201.85 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 237.96 फीसदी का रिटर्न है।
  4. परसिसटेंट सिस्टम के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 4618.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 1449.45 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 3168.60 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 218.61 फीसदी का रिटर्न है।
  5. टाटा एलेक्सी के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 5501.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 1759.65 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 3741.35 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 212.62 फीसदी का रिटर्न है।
  6. हिंकल के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 506.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 166.10 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 340.50 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 205.00 फीसदी का रिटर्न है।
  7. एचएफसीएल के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 77.00 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 25.40 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 51.60 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 203.15 फीसदी का रिटर्न है।
  8. बीएसई के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 1860.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 616.15 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 1244.00 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 201.90 फीसदी का रिटर्न है।
  9. हिंदुजा ग्लोबल के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 3322.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 1104.70 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 2217.90 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 200.77 फीसदी का रिटर्न है।
  10. आईआरसीटीसी के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 837.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 281.79 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 555.41 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 197.10 फीसदी का रिटर्न है।

कमाल का शेयर : 1 रु से देखते-देखते हो गया 194 रु का, कराई करोड़ों की कमाईकमाल का शेयर : 1 रु से देखते-देखते हो गया 194 रु का, कराई करोड़ों की कमाई

ये हैं रिटर्न के मामले में और टॉप 10 कंपनियां

ये हैं रिटर्न के मामले में और टॉप 10 कंपनियां

  1. मिंडा इंडस्ट्रीज के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 1185.40 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 401.80 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 783.60 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 195.02 फीसदी का रिटर्न है।
  2. मैक्स हेल्थकेयर के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 413.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 141.40 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 272.40 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 192.64 फीसदी का रिटर्न है।
  3. टाटा पावर के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 216.80 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 74.50 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 142.30 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 191.01 फीसदी का रिटर्न है।
  4. माइंडट्री के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 4621.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 1597.70 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 3023.35 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 189.23 फीसदी का रिटर्न है।
  5. तानला प्लेटफार्म के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 1891.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 662.00 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 1229.50 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 185.73 फीसदी का रिटर्न है।
  6. सेंट्रल डिपार्टमेंट सर्विस के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 1463.60 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 517.85 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 945.75 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 182.63 फीसदी का रिटर्न है।
  7. प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 305.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 108.20 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 197.55 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 182.58 फीसदी का रिटर्न है।
  8. मास्टेक के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 2993.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 1097.25 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 1896.25 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 172.82 फीसदी का रिटर्न है।
  9. ईक्लीरिक्स सर्विसेज लिमिटेड के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 2359.05 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 878.05 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 1481.00 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 168.67 फीसदी का रिटर्न है।
  10. रेडिको खेतान के शेयर का रेट अंतिम कारोबारी दिवस पर 1198.95 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं इस शेयर ने इस साल 448.75 रुपये का न्यूनतम स्तर बनाया है। इस प्रकार यह शेयर अपने न्यूनतम स्तर से 750.20 रुपये बढ़ चुका है। अगर इसे प्रतिशत में देखा जाए तो यह 167.18 फीसदी का रिटर्न है।

English summary

Here is the list of 30 stocks giving highest returns in 2021

Shares of 30 companies, including Tata Group companies, have given returns of up to 2000 per cent in the year 2021.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X