For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पैसा डबल : जुलाई में इन 82 शेयर ने दोगुना कर दिया पैसा, जानें नाम

|

नई दिल्ली, अगस्त 1। शेयर बाजार में जुलाई 2021 का महीना निवेशकों के लिए अच्छा रहा है। इस महीने में 82 कंपनियों ने निवेशकों का पैसा एक माह में ही दोगुने से ज्यादा कर दिया है। अगर सबसे अच्छा रिटर्न देने वाली कंपनी में किसी ने एक जुलाई में निवेश किया होता तो उसका 1 लाख रुपये का निवेश करीब 2.89 लाख रुपये हो गया होता। अगर आप भी शेयर बाजार में निवेश की रुचि रखते हैं, तो इन कंपनियों के नाम आपको भी जानना चाहिए।
यहां पर हम इन 82 कंपनियों के नाम दे रहे हैं और उनका जुलाई 2021 का रिटर्न भी बता रहे हैं। शेयर के रिटर्न की गणना 30 जुलाई 2021 के शेयर बाजार बंद होने के बाद कंपनियों के रेट के आधार पर की गई है। 30 जुलाई को शुक्रवार था, और शेयर बाजार शनिवार और रविवार को बंद रहता है। ऐसे में अब शेयर बाजार में कारोबार 2 अगस्त सोमवार से फिर शुरू होगा।

जानिए टॉप 10 कंपनियों के नाम, जिन्होंने पैसा किया डबल

जानिए टॉप 10 कंपनियों के नाम, जिन्होंने पैसा किया डबल

एएनजी लाइफसाइंसेज इंडस्ट्रीज ने 1 एक महीने में 189.72 फीसदी का रिटर्न दिया है।

गुडलक इंडिया ने 1 एक महीने में 166.17 फीसदी का रिटर्न दिया है।
बिनायक टेक्सटाइल्स ने 1 एक महीने में 152.54 फीसदी का रिटर्न दिया है।
राजा बहादुर इंटरनेशनल ने 1 एक महीने में 152.45 फीसदी का रिटर्न दिया है।
ऑटम इन्वेस्टमेंट ने 1 एक महीने में 152.32 फीसदी का रिटर्न दिया है।
व्हाइट ऑर्गेनिक रिटेल ने 1 एक महीने में 152.11 फीसदी का रिटर्न दिया है।
गीता रिन्यूवल इनर्जी ने 1 एक महीने में 151.82 फीसदी का रिटर्न दिया है।
एस एंड टी कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 1 एक महीने में 151.74 फीसदी का रिटर्न दिया है।
आईईएल लिमिटेड ने 1 एक महीने में 151.62 फीसदी का रिटर्न दिया है।
इक्विप सोशल इंपैक्ट लिमिटेड ने 1 एक महीने में 151.10 फीसदी का रिटर्न दिया है।

जानिए टॉप 10 कंपनियों के नाम, जिन्होंने पैसा किया डबल
 

जानिए टॉप 10 कंपनियों के नाम, जिन्होंने पैसा किया डबल

स्टैंडर्ड स्ट्रिप्स ने 1 एक महीने में 151.03 फीसदी का रिटर्न दिया है।

मानक सर्फैक्ट ने 1 एक महीने में 150.83 फीसदी का रिटर्न दिया है।
यूनिसन मेटल्स लिमिटेड ने 1 एक महीने में 150.79 फीसदी का रिटर्न दिया है।
वरद वेंचर्स ने 1 एक महीने में 150.48 फीसदी का रिटर्न दिया है।
एनएमएस रिसोर्सेज ग्लोबल ने 1 एक महीने में 150.39 फीसदी का रिटर्न दिया है।
आदिनाथ टैक्सटाइल्स ने 1 एक महीने में 150.36 फीसदी का रिटर्न दिया है।
एससी एग्रोटेक लिमिटेड ने 1 एक महीने में 150.11 फीसदी का रिटर्न दिया है।
वेलक्योर ड्रग्स ने 1 एक महीने में 149.67 फीसदी का रिटर्न दिया है।
ओरेकल क्रेडिट ने 1 एक महीने में 148.78 फीसदी का रिटर्न दिया है।
स्वराज ट्रेडिंग एंड एजेंसीज ने 1 एक महीने में 148.74 फीसदी का रिटर्न दिया है।

जानिए टॉप 10 कंपनियों के नाम, जिन्होंने पैसा किया डबल

जानिए टॉप 10 कंपनियों के नाम, जिन्होंने पैसा किया डबल

मार्गो फाइनेंस ने 1 एक महीने में 148.65 फीसदी का रिटर्न दिया है।

एलंगो उद्योग ने 1 एक महीने में 148.50 फीसदी का रिटर्न दिया है।
पाटीदार बिल्डकॉन ने 1 एक महीने में 147.29 फीसदी का रिटर्न दिया है।
टीटीआई एंटरप्राइज लिमिटेड ने 1 एक महीने में 146.72 फीसदी का रिटर्न दिया है।
वन ग्लौबल सर्विस ने 1 एक महीने में 144.26 फीसदी का रिटर्न दिया है।
हलदर वेंचर ने 1 एक महीने में 142.71 फीसदी का रिटर्न दिया है।
मंगलम इंडस्ट्रियल ने 1 एक महीने में 142.67 फीसदी का रिटर्न दिया है।
निधि ग्रेनाइट्स एल ने 1 एक महीने में 141.24 फीसदी का रिटर्न दिया है।
रॉयल इंडिया कॉर्प ने 1 एक महीने में 140.44 फीसदी का रिटर्न दिया है।
क्रेसांडा समाधान ने 1 एक महीने में 140.20 फीसदी का रिटर्न दिया है।

जानिए टॉप 10 कंपनियों के नाम, जिन्होंने पैसा किया डबल

जानिए टॉप 10 कंपनियों के नाम, जिन्होंने पैसा किया डबल

पैन इलेक्ट्रॉनिक्स ने 1 एक महीने में 139.44 फीसदी का रिटर्न दिया है।

वंदना निटवेअर ने 1 एक महीने में 138.78 फीसदी का रिटर्न दिया है।
कृष्णा कैपिटल ने 1 एक महीने में 137.80 फीसदी का रिटर्न दिया है।
ब्रिज सिक्योरिटी ने 1 एक महीने में 137.56 फीसदी का रिटर्न दिया है।
तमिलनाडु टेलीकॉम ने 1 एक महीने में 135.75 फीसदी का रिटर्न दिया है।
की कॉर्प लिमिटेड ने 1 एक महीने में 132.48 फीसदी का रिटर्न दिया है।
बॉम्बे वायर रोप ने 1 एक महीने में 131.59 फीसदी का रिटर्न दिया है।
हजूर मल्टी प्रोजेक्ट ने 1 एक महीने में 131.43 फीसदी का रिटर्न दिया है।
महालक्ष्मी सीमलेस ने 1 एक महीने में 130.25 फीसदी का रिटर्न दिया है।
इंडो अमाइन्स लिमिटेड ने 1 एक महीने में 129.83 फीसदी का रिटर्न दिया है।

जानिए टॉप 10 कंपनियों के नाम, जिन्होंने पैसा किया डबल

जानिए टॉप 10 कंपनियों के नाम, जिन्होंने पैसा किया डबल

ईकेआई एनर्जी सर्विसेज ने 1 एक महीने में 129.11 फीसदी का रिटर्न दिया है।

आदित्य विजन ने 1 एक महीने में 128.52 फीसदी का रिटर्न दिया है।
काकतीय टैक्सटाइल्स ने 1 एक महीने में 127.55 फीसदी का रिटर्न दिया है।
ग्लोब्ल ऑफशोर सर्विस ने 1 एक महीने में 127.51 फीसदी का रिटर्न दिया है।
लुक्स हेल्थ सर्विस ने 1 एक महीने में 126.80 फीसदी का रिटर्न दिया है।
गंगा पेपर्स इंडिया ने 1 एक महीने में 126.80 फीसदी का रिटर्न दिया है।
कैम्ब्रिज टेक्नॉलाजी ने 1 एक महीने में 126.68 फीसदी का रिटर्न दिया है।
विकल्प सिक्योरिटी ने 1 एक महीने में 126.46 फीसदी का रिटर्न दिया है।
ट्राइडेंट टूल्स लिमिटेड ने 1 एक महीने में 126.09 फीसदी का रिटर्न दिया है।
भीलवाड़ा टेक्निकल ने 1 एक महीने में 125.00 फीसदी का रिटर्न दिया है।

जानिए टॉप 10 कंपनियों के नाम, जिन्होंने पैसा किया डबल

जानिए टॉप 10 कंपनियों के नाम, जिन्होंने पैसा किया डबल

सीएलसी इंडस्ट्रीज ने 1 एक महीने में 124.10 फीसदी का रिटर्न दिया है।

एगियो पेपर एंड इंडस्टर ने 1 एक महीने में 122.33 फीसदी का रिटर्न दिया है।
बायोजेन फार्माकेम ने 1 एक महीने में 122.00 फीसदी का रिटर्न दिया है।
कम-ऑन कम्युनिक ने 1 एक महीने में 120.79 फीसदी का रिटर्न दिया है।
नवकेतन मर्चेंट ने 1 एक महीने में 120.28 फीसदी का रिटर्न दिया है।
गोपाल पॉलीप्लास्ट ने 1 एक महीने में 116.96 फीसदी का रिटर्न दिया है।
सौम्या कंसल्टेंट्स ने 1 एक महीने में 116.00 फीसदी का रिटर्न दिया है।
पैनोरमा स्टूडियो इंटरनेशनल ने 1 एक महीने में 115.41 फीसदी का रिटर्न दिया है।
विवांता इंडस्ट्रीज ने 1 एक महीने में 115.26 फीसदी का रिटर्न दिया है।
एसएएल स्टील ने 1 एक महीने में 115.02 फीसदी का रिटर्न दिया है।

जानिए टॉप 10 कंपनियों के नाम, जिन्होंने पैसा किया डबल

जानिए टॉप 10 कंपनियों के नाम, जिन्होंने पैसा किया डबल

यू वाई फिनकॉर्प ने 1 एक महीने में 113.13 फीसदी का रिटर्न दिया है।

चंद्र प्रभु ने 1 एक महीने में 113.07 फीसदी का रिटर्न दिया है।
अनुपम फिनसर्व ने 1 एक महीने में 110.83 फीसदी का रिटर्न दिया है।
श्री जगदंबा पाली ने 1 एक महीने में 109.19 फीसदी का रिटर्न दिया है।
आईनॉक्स विन्ड इनर्जी ने 1 एक महीने में 109.09 फीसदी का रिटर्न दिया है।
फॉर्च्यून इंटरनेशनल ने 1 एक महीने में 108.69 फीसदी का रिटर्न दिया है।
नवकार बिल्डर्स ने 1 एक महीने में 107.69 फीसदी का रिटर्न दिया है।
सिएल वित्तीय ने 1 एक महीने में 107.52 फीसदी का रिटर्न दिया है।
ठाकर एंड कंपनी लिमिटेड ने 1 एक महीने में 106.81 फीसदी का रिटर्न दिया है।
ग्लोबल कैपिटल मार्केट ने 1 एक महीने में 106.16 फीसदी का रिटर्न दिया है।

SBI : 1 साल में पैसा कर दिया दोगुना, अब आगे कितना बढ़ेगाSBI : 1 साल में पैसा कर दिया दोगुना, अब आगे कितना बढ़ेगा

जानिए अंतिम टॉप 12 कंपनियों के नाम, जिन्होंने पैसा किया डबल

जानिए अंतिम टॉप 12 कंपनियों के नाम, जिन्होंने पैसा किया डबल

कांटीनेंटल कैमिकल ने 1 एक महीने में 105.69 फीसदी का रिटर्न दिया है।

स्वम सॉफ्टवेयर ने 1 एक महीने में 105.23 फीसदी का रिटर्न दिया है।
गुजरात कंटेनर ने 1 एक महीने में 104.99 फीसदी का रिटर्न दिया है।
एंजेल फाइबर ने 1 एक महीने में 104.52 फीसदी का रिटर्न दिया है।
प्रीमियर सिंथेटिक ने 1 एक महीने में 104.49 फीसदी का रिटर्न दिया है।
आंध्र सीमेंट ने 1 एक महीने में 104.44 फीसदी का रिटर्न दिया है।
पॉलीटेक्स इंडिया लिमिटेड ने 1 एक महीने में 103.01 फीसदी का रिटर्न दिया है।
गरवारे मरीन ने 1 एक महीने में 102.63 फीसदी का रिटर्न दिया है।
ओडिसी कॉर्पोरेशन ने 1 एक महीने में 102.36 फीसदी का रिटर्न दिया है।
ओंकार स्पेशलिटी कैमिकल ने 1 एक महीने में 101.98 फीसदी का रिटर्न दिया है।
यूनिस्टार मल्टीमीडिया ने 1 एक महीने में 101.62 फीसदी का रिटर्न दिया है।
श्री पैकेट्रोनिक्स ने 1 एक महीने में 101.51 फीसदी का रिटर्न दिया है।

English summary

Here are the names of 82 companies that doubled investors money in July 2021

The stock market has given good returns in July 2021, due to which 82 companies have given returns of more than 100 per cent to investors.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X