For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

GRM Overseas : 3 महीने में पैसा कर दिया 4 गुना, 1 लाख रु के बने 4 लाख रु

|

नई दिल्ली, जनवरी 11। जीआरएम ओवरसीज एक राइस मिलिंग और बीएसई पर लिस्टेड कंपनी है। आज कंपनी के शेयर में काफी मजबूती है। इसका शेयर 5 फीसदी के ऊपरी सर्किट पर पहुंच गया है। किसी शेयर में ऊपरी सर्किट तब लगता है, जब उस दिन वो उससे अधिक नहीं बढ़ सकता। कंपनी का शेयर 815.35 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले डायरेक्ट 40.75 रु या 5 फीसदी उछल कर 856.10 रु के ऊपरी सर्किट पर खुला। ये इसी स्तर पर है। जीएमआर ओवरसीज के शेयर ने बीते कुछ समय में काफी शानदार रिटर्न दिया है। इसने बीते 3 महीनों में निवेशकों को 300 फीसदी से भी अधिक मुनाफा कराया है। आगे जानिए इस शेयर और कंपनी डिटेल।

ये शेयर दे सकता है 250 फीसदी से अधिक रिटर्न, जानिए नाम और कामये शेयर दे सकता है 250 फीसदी से अधिक रिटर्न, जानिए नाम और काम

क्या है बिजनेस

क्या है बिजनेस

जीआरएम ओवरसीज लिमिटेड बादाम की गुठली, धान, लौंग, पिस्ता, चावल और गेहूं की प्रोसेसिंग और बिक्री के कारोबार में लगी हुई है। कंपनी कामधेनु और शेफ ब्रांड नाम के तहत अपने उत्पादों की मार्केटिंग करती है और सऊदी अरब, यूरोप और अन्य देशों में बासमती चावल का निर्यात करती है। इस कंपनी की शुरुआत 1978 में हुई थी।

कैसे रहे नतीजे

कैसे रहे नतीजे

बात करते हैं कि सितंबर तिमाही की तो जुलाई-सितंबर 2021 में इसकी शुद्ध बिक्री 253.00 करोड़ रुपये रही, जो जुलाई-सितंबर 2020 में 169.64 करोड़ रु 49.14 फीसदी अधिक थी। इसका तिमाही शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर 2021 में 24.47 करोड़ रुपये रहा, जो जुलाई-सितंबर 2020 में 14.79 करोड़ रु से 65.45 फीसदी अधिक रहा था। इसकी अन्य इनकम भी 0.94 करोड़ रु से बढ़ कर 4.96 करोड़ रु पर पहुंच गयी।

शेयर का रिटर्न

शेयर का रिटर्न

अब बात करते हैं कि जीआरएम ओवरसीज के शेयर के रिटर्न की। इसका शेयर बीते 3 महीनों में 309.07 फीसदी उछला है। 11 अक्टूबर को यह 209.28 रु पर था, जबकि आज यह 856.10 रु पर है। इस दौरान शेयर ने निवेशकों का पैसा 4 गुना कर दिया। यदि किसी ने अक्टूबर में इस शेयर में 1 लाख रु लगाए हों तो उसकी निवेश राशि 309 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 4.09 लाख रु हो गयी होगी।

2 महीनों का रिटर्न

2 महीनों का रिटर्न

जीआरएम ओवरसीज का शेयर बीते 2 महीनों में 227.44 फीसदी उछला है। 11 नवंबर को यह 261.45 रु पर था, जबकि आज यह 856.10 रु पर है। इस दौरान शेयर ने निवेशकों का पैसा 3 गुना से अधिक कर दिया। यदि किसी ने नवंबर में इस शेयर में 1 लाख रु लगाए हों तो उसकी निवेश राशि 227 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 3.27 लाख रु हो गयी होगी।

कितनी है जीआरएम की मार्केट कैपिटल

कितनी है जीआरएम की मार्केट कैपिटल

जीआरएम ओवरसीज की मार्केट कैपिटल 5,136.60 करोड़ रु है। 856.10 रु का स्तर इसका 52 हफ्तों का ऊपरी स्तर है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में ये शेयर 31.08 रु तक नीचे फिसला है। बात करें 1 साल की तो ये रिटर्न 2144.63 फीसदी रिटर्न दे चुका है। 1 साल पहले ये शेयर 38.14 रु पर था। इसे पहले गर्ग राइस एंड जनरल मिल्स के नाम से जाना जाता था और 3 जनवरी 1995 को इसे वर्तमान नाम मिला और ये एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी में बदल गयी। कंपनी की अपनी प्रोसेसिंग यूनिट हरियाणा के पानीपत में स्थित है।

English summary

GRM Overseas 4 times money made in 3 months Rs 1 lakh made Rs 4 lakh

If someone had invested Rs 1 lakh in this stock in October, then his investment amount would have become Rs 4.09 lakh according to the return of 309%.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X