For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold : रेट हो जाएगा 52000 रु के पार, जानिए कितने दिनों में

|

नई दिल्ली। सोना खरीदना ज्यादातर भारतीयों की पहली पसंद होता है। लेकिन यह लगातार महंगा होता जा रहा है। ऐसे में सभी के मन में गोल्ड खरीदने को लेकर संशय की स्थिति है। लोगों को लग रहा है कि अगर थोड़ा ठहर जाएं तो हो सकता है कि इसका रेट कम हो जाए। लेकिन जिस तरह से दुनिया का माहौल बन रहा है, उसके बाद जानकारों का मानना है कि गोल्ड का रेट आगामी दीवाली तक 52000 रुपये प्रति दस ग्राम का स्तर पार कर सकता है। बीते सप्ताह एक जुलाई को सोना भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर 48982 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला था जोकि अब तक रिकॉर्ड स्तर है, जबकि घरेलू हाजिर बाजार में सोने का भाव 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को तोड़ चुका है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के रेट में तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने के रेट में तेजी

वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 2000 डॉलर प्रति औंस तक जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। बीते सप्ताह एक जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1807.70 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि 21 सितंबर 2011 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है जब सोने का भाव 1812 डॉलर प्रति औंस था जबकि कॉमेक्स पर सोने का भाव छह सितंबर 2011 को रिकॉर्ड स्तर 1911.60 डॉलर प्रति औंस तक उछला था।

जानकारों की राय

जानकारों की राय

केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक, सोने में इस समय सारे फंडामेंटल्स मजबूत हैं और हाजिर मांग भी जबरदस्त बनी हुई है, जिससे दिवाली तक सोन का भाव एमसीएक्स पर 52,000 रुपये के स्तर को तोड़ सकता है, जबकि कॉमेक्स पर 2000 डॉलर प्रति औंस के स्तर को छू सकता है। बीते चार दिनों से सोने में नरमी रहने की वजहों के बार में पूछे जाने पर केडिया ने बताया कि घरेलू बाजार में रुपये में आई मजबूती से सोने के भाव पर दबाव आया है, वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में नरमी की वहज अमेरिका में पिछले दिनों अच्छे आर्थिक आंकड़े आने से कोरोना से प्रभावित आर्थिक गतिविधियों में रिकवरी के संकेत मिले हैं। मगर, यह क्षणिक है और लंबी अवधि में तेजी का रुख बना रहेगा।

अभी तेजी बनी रहने की राय

अभी तेजी बनी रहने की राय

देश के सर्राफा बाजार के कारोबारियों का भी यही अनुमान है कि सोने में इस साल तेजी बनी रहेगी। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने कहा कि बिना जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) 24 कैरट सोने का भाव हाजिर बाजार में दिवाली तक 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला जाएगा। हालांकि इस स्तर से उपर सोना का भाव बहुत समय तक नहीं टिक पाएगा और जल्द ही भाव टूटेगा। उन्होंने कहा कि सोने में तेजी की मुख्य वजह कोरोना काल में दुनियाभर में केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में कटौती है, जिससे सोने में निवेश मांग बनी हुई है।

इनको भी सोने में तेजी की उम्मीद

इनको भी सोने में तेजी की उम्मीद

जेम एंड ज्वेलरी ट्रेड काउंसिल ऑफ इंडिया (जीजेटीसीआई) के प्रेसीडेंट शांति भाई पटेल हालांकि सोने में ज्यादा तेजी की उम्मीद करते हैं। उनका कहना है कि इस समय सोने की ज्वेलरी मांग से कहीं ज्यादा निवेश मांग हैं, जो मौजूदा संकटकाल में बना रहेगा। पटेल ने कहा कि बीते सप्ताह सोना 51,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गया। ऐसे में आगे दिवाली और धनतेरस की मांग जोर कपड़ने से 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जाना मुश्किल नहीं लग रहा है। हालांकि पटेल ने जिस भाव का जिक्र किया, उसमें जीएसटी जुड़ा हुआ है। सोने पर तीन फीसदी जीएसटी लगता है।

रखे सोने को बेचने के पहले जान लें नियम, नहीं तो पछताएंगेरखे सोने को बेचने के पहले जान लें नियम, नहीं तो पछताएंगे

English summary

Gold rate can go up to Deepawali at Rs 52000 per 10 gram level

According to experts, the rate of gold can go up to Rs 52000 per ten gram level till Diwali.
Story first published: Tuesday, July 7, 2020, 14:11 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X