फायदे की बात : चेक करें कहां मिल रहा सस्ता Gold Loan, ये हैं ब्याज दरें
नई दिल्ली: वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में गोल्ड लोन काफी मदद करता है। फिर चाहे बिजनेस के लिए पैसे की जरूरत हो, अचानक से होने वाले खर्च हों या इमर्जेंसी जैसे हालात में आपको इससे मदद मिलती है। गोल्ड लोन पर्सनल लोन के मुकाबले सस्ता भी होता है। मालूम होगा कि 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति गोल्ड लोन ले सकता है। बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियां (एनबीएफसी) गोल्ड लोन देती हैं। यह लोन तत्काल नकद लेने के लिए सबसे सस्ता और सबसे परेशानी रहित विकल्पों में से एक है। चलिए खबर के जरिए हम आपको ऐसे बैंक के बारे में बताएंगे जहां कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन मिल रहा है।
Gold का रेट इन 5 कारणों से फिर बढ़ेगा, जानें और उठाएं फायदा

चेक करें गोल्ड लोन की ब्याज दरें
- पंजाब एंड सिंध बैंक 7.00%
- बैंक ऑफ इंडिया 7.35%
- एसबीआई 7.50%
- केनरा बैंक 7.65%
- कर्नाटक बैंक 8.42%
- इंडियन बैंक 8.50%
- यूको बैंक 8.50%
- फेडरल बैंक 8.50%
- पीएनबी 8.75%
- यूनियन बैंक 8.85%

गोल्ड लोन के लिए इन डॉक्युमेंट की जरुरत
अगर आप गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर रहे है तो बता दें कि इसके लिए पहचान पत्र के तौर पर वोटर आई कार्ड, आधार या पैन देना होता है। वहीं एड्रेस प्रूफ के लिए बिजली या टेलीफोन बिल दे सकते हैं। इसके अलावा फोटोग्राफ भी देना होगा। बैंक के मांगने पर इनकम प्रूफ भी देना पड़ सकता है। अलग-अलग बैंक का हिसाब अलग है। आपको न्यूनतम 20 हजार रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक गोल्ड लोन मिल सकता है। लोन चुकाने की अवधि तीन महीने से लेकर तीन साल तक हो सकता है।

गोल्ड लोन की खासियत
गोल्ड लोन लेने वाले व्यक्ति को उसके पास रखे सोने की शुद्धता को परखने के बाद मिलता है। आमतौर पर 18 से 24 कैरेट वाले सोने पर अच्छी खासी रकम मिलती है। अन्य लोन की तुलना में गोल्ड लोन की प्रोसेसिंग फीस कम होती है और कुछ मामलों में यह शून्य भी होती है। पर्सनल लोन, होम लोन और ऑटो लोन की प्रोसेसिंग फीस ज्यादा होती है। गोल्ड लोन लेते समय आपको गोल्ड बैंक में गिरवी रखना पड़ता है और इसके लिए आपको अच्छे क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं होती है। गोल्ड लोन लेते समय आपको अपनी आय का प्रमाण देने की जरूरत नहीं होती है। आपका सोना ऋणदाता के पास सुरक्षित रहता है। बैंक में आपके सोने को एक तिजोरी में रखा जाता है और यह 24 * 7 सुरक्षित एवं संरक्षित रहती है।

गोल्ड लोन के फायदे
- गोल्ड लोन की ब्याज दर पर्सनल लोन से कम हो सकती है।
- सोना गिरवी रखकर पैसे उधार लेते है, इसलिए काफी कम समय में लोन एप्रूव हो जाता है।
- होम लोन या दूसरे लोन के लिरए आपका सिबिल यानी क्रेडिट स्कोर जरूरी होता है। लेकिन, गोल्ड लोन में क्रेडिट हिस्ट्री की जरूरत नहीं पड़ती है।
- गोल्ड लोन लेने के लिए किसी भी सर्टिफिकेट या गारंटी की जरूरत नही होती है।
- गोल्ड लोन में दूसरे लोन मसलन होम लोन या पर्सनल लोन की तरह समय से पहले चुकाने पर प्री-पेमेंट पेनाल्टी नहीं लगती है।