Gold खरीदने वालों की लगी लॉटरी, जानिए क्या हुआ

Gold and silver rate weekly difference : बीता हफ्ता सोना और चांदी खरीदने वालों के काफी अच्छा रहा है। बीते एक हफ्ते के दौरान सोना और चांदी का रेट काफी तेजी से बढ़ा है। आइये जानते हैं क्या रहें हैं सोना और चांदी के रेट।
जानिए कितना महंगा हुआ गोल्ड
बीते एक हफ्ते के दौरान सोने के रेट काफी तेजी से बढ़े हैं। 24 कैरेट सोने का रेट जहां सोमवार को 52640 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था, वहीं यह सोने का यह रेट शुक्रवार को 53441 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। इस प्रकार से एक हफ्ते के दौरान ही सोना 801 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो गया है।

जानिए चांदी कितना महंगी हुई
बीते हफ्ते चांदी का रेट भी काफी तेजी से बढ़ा है। चांदी का रेट जहां सोमवार को 62110 रुपये प्रति किलो के स्तर पर था, वहीं यह रेट शुक्रवार को 64434 रुपये प्रति किलो के स्तर पर था। इस प्रकार से पूरे हफ्ते के दौरान चांदी का रेट 2324 रुपये प्रति किलो बढ़ा है।

जानिए सोना ऑलटाइम हाई से कितना सस्ता
सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 2,544 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था।
Red Gold : जानिए क्या होता है लाल सोना, कैसे कराता है कमाई

एमसीएक्स में जानिए शाम को किस रेट पर हो रहा है कारोबार
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर गोल्ड की शनिवार को दिसंबर 2022 की फ्यूचर ट्रेड 155.00 रुपये की तेजी के साथ 53,393.00 रुपये के स्तर पर क्लोज हुई। वहीं चांदी की दिसंबर 2022 की फ्यूचर ट्रेड 1231.00 रुपये की तेजी के साथ 65,136.00 रुपये के स्तर पर ट्रेड होकर बंद हुई।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जानिए शाम को किस रेट पर हो रहा है कारोबार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड में गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। आज अमेरिका में सोने का कारोबार 4.40 डॉलर की गिरावट के साथ 1,798.03 डॉलर प्रति औंस के रेट पर हो रहा है। वहीं चांदी का करोबार 0.46 डॉलर की तेजी के साथ 23.16 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर हो रहा है।