For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold हुआ 1000 रुपये सस्ता, क्या आ गया खरीदारी का मौका

|

नई दिल्ली, मई 15। बीता हफ्ता निवेशकों पर काफी भारी रहा। इस हफ्ते में शेयर बाजार से लेकर क्रिप्टोकरेंसी सहित सोना और चांदी ने नुकसान कराया है। आमतौर पर गोल्ड को खराब समय का सबसे अच्छा साथी माना जाता है, लेकिन बीते हफ्ते यह सच साबित नहीं हुआ है। पिछले एक हफ्ते में सोना और चांदी ने लोगों का काफी नुकसान कराया है। एक तरफ जहां सोना और चांदी ने नुकसान कराया है, वहीं कुछ जानकारों का मानना है कि इस वक्त सोने में निवेश शुरू किया जा सकता है, जिससे आगे अच्छा फायदा कमाया जा सके। आइये जानते हैं कि बीते एक हफ्ते में सोना और चांदी ने कितना नुकसान कराया है और क्या निवेश का सही समय आ गया है।

पहले जानिए सोना में बीते हफ्ते कितनी गिरावट दर्ज हुई

पहले जानिए सोना में बीते हफ्ते कितनी गिरावट दर्ज हुई

सोना सोमवार को 51479 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं सोना शुक्रवार को शाम को 50465 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। इस प्रकार से बीते हफ्ते में सोना 1014 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हुआ है।

अब जानिए चांदी में बीते हफ्ते कितनी गिरावट दर्ज हुई

अब जानिए चांदी में बीते हफ्ते कितनी गिरावट दर्ज हुई

चांदी सोमवार को 61361 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। वहीं चांदी शुक्रवार की शाम को 59106 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई। इस प्रकार से बीते एक हफ्ते में चांदी 2255 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है।

जानिए 1 किलो Gold खरीदने का आसान तरीका, फायदे में रहेंगेजानिए 1 किलो Gold खरीदने का आसान तरीका, फायदे में रहेंगे

जानिए ऑलटाइम से कितना सस्ता बिक रहा है सोना

जानिए ऑलटाइम से कितना सस्ता बिक रहा है सोना

सोना अपने ऑलटाइम हाई से इस वक्त करीब 6015 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता बिक रहा है। सोना शुक्रवार 50465 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं गोल्ड का ऑलटाइम हाई का स्तर 56200 रुपये प्रति दस ग्राम का है। इस प्रकार से सोना अपने ऑलटाइम हाई से इस वक्त काफी सस्ता बिक रहा है। ऐसे में जानकार मान रहे हैं कि इस वक्त में सोने में निवेश शुरू किया जा सकता है।

अब जानिए आज देश के प्रमुख शहरों में किस रेट पर बिक रहा है सोना और चांदी

अब जानिए आज देश के प्रमुख शहरों में किस रेट पर बिक रहा है सोना और चांदी

यहां पर देश के प्रमुख शहरों में सोना और चांदी के रेट बताए जा रहे हैं। 22ct का मतलब 22 कैरेट सोना और 24ct का मतलब 24 कैरेट सोने से है। वहीं सोने के दाम प्रति दस ग्राम के बताए जा रहे हैं और चांदी के रेट प्रति किलो के हिसाब से बताए जा रहे हैं।

Ahmedabad, 22ct Gold : Rs. 46300, 24ct Gold : Rs. 50500, Silver Price : Rs. 59400

City Name : Bangalore, 22ct Gold : Rs. 46250, 24ct Gold : Rs. 50450, Silver Price : Rs. 63700

City Name : Bhubaneswar, 22ct Gold : Rs. 46250, 24ct Gold : Rs. 50450, Silver Price : Rs. 59400

City Name : Chandigarh, 22ct Gold : Rs. 46400, 24ct Gold : Rs. 50600, Silver Price : Rs. 59400

City Name : Chennai, 22ct Gold : Rs. 47370, 24ct Gold : Rs. 51670, Silver Price : Rs. 63700

City Name : Coimbatore, 22ct Gold : Rs. 47370, 24ct Gold : Rs. 51670, Silver Price : Rs. 63700

City Name : Delhi, 22ct Gold : Rs. 46250, 24ct Gold : Rs. 50450, Silver Price : Rs. 59400

City Name : Hyderabad, 22ct Gold : Rs. 46250, 24ct Gold : Rs. 50450, Silver Price : Rs. 63700

City Name : Jaipur, 22ct Gold : Rs. 46400, 24ct Gold : Rs. 50600, Silver Price : Rs. 59400

City Name : Kerala, 22ct Gold : Rs. 46250, 24ct Gold : Rs. 50450, Silver Price : Rs. 63700

City Name : Kolkata, 22ct Gold : Rs. 46250, 24ct Gold : Rs. 50450, Silver Price : Rs. 59400

City Name : Lucknow, 22ct Gold : Rs. 46400, 24ct Gold : Rs. 50600, Silver Price : Rs. 59400

City Name : Madurai, 22ct Gold : Rs. 47370, 24ct Gold : Rs. 51670, Silver Price : Rs. 63700

City Name : Mangalore, 22ct Gold : Rs. 46250, 24ct Gold : Rs. 50450, Silver Price : Rs. 63700

City Name : Mumbai, 22ct Gold : Rs. 46250, 24ct Gold : Rs. 50450, Silver Price : Rs. 59400

City Name : Mysore, 22ct Gold : Rs. 46250, 24ct Gold : Rs. 50450, Silver Price : Rs. 63700

City Name : Nagpur, 22ct Gold : Rs. 46320, 24ct Gold : Rs. 50520, Silver Price : Rs. 59400

City Name : Nashik, 22ct Gold : Rs. 46320, 24ct Gold : Rs. 50520, Silver Price : Rs. 59400

City Name : Patna, 22ct Gold : Rs. 46320, 24ct Gold : Rs. 50520, Silver Price : Rs. 59400

City Name : Pune, 22ct Gold : Rs. 46320, 24ct Gold : Rs. 50520, Silver Price : Rs. 59400

City Name : Surat, 22ct Gold : Rs. 46300, 24ct Gold : Rs. 50500, Silver Price : Rs. 59400

City Name : Vadodara, 22ct Gold : Rs. 46320, 24ct Gold : Rs. 50520, Silver Price : Rs. 59400

City Name : Vijayawada, 22ct Gold : Rs. 46250, 24ct Gold : Rs. 50450, Silver Price : Rs. 63700

City Name : Visakhapatnam, 22ct Gold : Rs. 46250, 24ct Gold : Rs. 50450, Silver Price : Rs. 63700

English summary

Gold became cheaper by Rs 1014 per ten grams and silver by Rs 2255 per kg in 1 week

Gold and silver rates have come down sharply in the last week. In such a situation, experts believe that this is the right time to start shopping.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X