For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Gold इस साल भी कराएगा और ज्यादा कमाई, जानिए FD से कितना ज्यादा

|

नई दिल्ली। अगर आपको लगता है कि सोना और चांदी ने जितनी कमाई वर्ष 2020 में करा दी है, उतनी अब कभी नहीं होगी, तो यह आपकी भूल है। जानकारों के अनुसार गोल्ड 2021 के दौरान और भी रिकॉर्ड तोड़ कमाई कराएगा। वहीं चांदी भी लोगों को कमाई कराने में पीछे नहीं रहेगी, हालांकि चांदी 2021 में सोने का मुकाबला नहीं कर पाएगी। ज्यादातर जानकारों की राय है कि वर्ष 2021 सोना खरीदने का ही साल है। इस साल सोना बैंक एफडी से कई गुना ज्यादा कमाई कर सकता है। आइये पहले जानते हैं कि 2020 में सोना और चांदी ने कितना मुनाफा कराया और 2021 में सोना और चांदी कितना मुनाफा करा सकते हैं।

जानिए बीते साल सोने और चांदी ने कितना मुनाफा कराया

जानिए बीते साल सोने और चांदी ने कितना मुनाफा कराया

जहां तक पिछले साल की बात है तो सोने और चांदी ने निवेशकों की झोली भर दी है। महामारी के बीच निवेशकों ने सोना खरीदना सुरक्षित समझा और जमकर खरीदारी की। इसके चलते 2020 में गोल्ड खरीदने वालों को करीब 28.24 फीसदी का मुनाफा हुआ। यह सोने में निवेश करने वालों को हुआ पिछले 8 साल में सबसे ज्यादा किए 1 साल का मुनाफा है। वहीं 2020 में चांदी खरीदने वालों को भी 45.80 फीसदी का मुनाफा हुआ है। 2020 में चांदी ने सोने से ज्यादा कमाई कराई है। मुनाफा करने में चांदी ने कई साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

जानिए 2021 में सोना कितना मुनाफा कराएगा
 

जानिए 2021 में सोना कितना मुनाफा कराएगा

जहां तक वर्ष 2021 की बात है तो इस बार जानकारों की राय है कि सोना ज्यादा मुनाफा कराएगा। चांदी वर्ष 2021 में गोल्ड जितना मुनाफा नहीं कराएगी। वर्ष 2021 में गोल्ड खरीदने वालों को जानकारों की राय में करीब 33 फीसदी तक का मुनाफा मिल सकता है। इन जानकारों का कहना है कि 2021 में गोल्ड का रेट प्रति 10 ग्राम 65,000 रुपये के स्तर तक जा सकता है। वहीं 2021 में चांदी खरीदने वालों को 21 फीसदी से लेकर 33 फीसदी तक का मुनाफा मिल सकता है। साल 2021 में चांदी 77 हजार रुपये से लेकर 85 हजार रुपये प्रति किलो की रेंज में आ सकती है। अंतिम कारोबारी सत्र में गोल्ड का रेट प्रति 10 ग्राम 48,818 रुपये और चांदी का प्रति किलो भाव 63,850 रुपये था।

2020 में गोल्ड और सिल्वर का कमाल

2020 में गोल्ड और सिल्वर का कमाल

-2020 में गोल्ड मार्च में 38400 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव तक आ गया था

-बाद में सोने का रेट प्रति 10 ग्राम 56,191 रुपये के स्तर तक गया
-महामारी की अनिश्चितता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कमजोर डॉलर के कारण गोल्ड के भाव को सपोर्ट मिला
-वैश्विक कर्ज में बढ़ोतरीऔर कम दरों के चलते 2021 में गोल्ड के प्रति निवेशक आकर्षित रहेंगे
-2021 में गोल्ड का रेट प्रति 10 ग्राम 65,000 रुपये के स्तर तक जा सकता है

जानिए चांदी के बारे में अनुमान

जानिए चांदी के बारे में अनुमान

-वर्ष 2020 में चांदी का रेट 77,749 रुपये प्रति किलो के स्तर पर गया

-वर्ष 2020 में चांदी ने करीब 45.80 फीसदी का रिटर्न दिया
-साल 2021 में चांदी दोबारा 77 हजार रुपये से लेकर 85 हजार रुपये प्रति किलो की रेंज में आ सकती है

सस्ता Gold : अब हर महीने मिलेगा खरीदने का मौका, नोट करें तारीखसस्ता Gold : अब हर महीने मिलेगा खरीदने का मौका, नोट करें तारीख

English summary

Gold and silver are the best investment options for 2021

In the year 2021, the rate of gold is Rs 65,000 per 10 grams, then the rate of silver can go up to Rs 85 thousand per kg.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X