For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोदी सरकार दे रही कर्मचारियों को 10,000 रु एडवांस, जानें लेने का तरीका

|

नई दिल्ली। अगर आप केन्द्र सरकार के कर्मचारी हैं, तो मोदी सरकार ने आपके लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब आप सरकार से 10,000 रुपये बिना ब्याज का एडवांस ले सकते हैं। हालांकि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों में केन्द्र सरकार को किसी भी तरह का एडवांस देने की व्यवस्था नहीं है। लेकिन मोदी सरकार ने एक रास्ता निकाल लिया है। इसी इसी के तहत होली पर अगर कोई केन्द्रीय कर्मचारी चाहे तो 10,000 रुपये तक का एडवांस ले सकता है। आइये जानते हैं कि क्या है यह सुविधा और कब तक उठाया जा सकता है कि इसका लाभ। फिलहाल सरकार ने कर्मचारियों का डीए फ्रीज कर रखा है। ऐसे में यह एडवांस रकम कर्मचारियों को काफी मदद कर सकता है। वहीं इस एडवांस को पटाने का तरीका भी बड़ा आसान बनाया गया है।

होली के चलते मोदी सरकार लाई है विशेष व्यवस्था

होली के चलते मोदी सरकार लाई है विशेष व्यवस्था

होली महीने के लगभग अंत में पड़ रही है। ऐसे में ज्यादातर कर्मचारियों के पास इस रंगो के त्यौहार को मनाने के लिए पैसों की तंगी हो सकती है। ऐसे में केन्द्रीय कर्मचारियों की होली बेरंग न हो, इसी के लिए मोदी सरकार ने सैलरी एडवांस देने की योजना शुरू की है। मोदी सरकार ने इसका नाम स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम रखा है।

आइये जानें इस स्कीम के बारे में

आइये जानें इस स्कीम के बारे में

मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए होली मनाने के लिए खास ऑफर पेश किया है। मोदी सरकार ने इस स्कीम का नाम स्पेशल फेस्टिवल एडवांस स्कीम रखा है। इस स्कीम का लाभ कोई भी केन्द्रीय कर्मचारी ले सकता है। आपको बता दें कि सातवें वेतन आयोग में इस तरह के किसी स्पेशल एडवांस की कोई व्यवस्था नहीं थी, लेकिन सरकार ने रास्ता निकाल लिया है।

छठे वेतन आयोग का मिला फायदा

छठे वेतन आयोग का मिला फायदा

छठे वेतन आयोग में 4500 रुपये तक एडवांस देने की सिफारिशें थी। मोदी सरकार ने इसकी को बढ़ा कर 10,000 रुपये कर दिया है। इसके बाद अब केंद्र सरकार के कर्मचारी होली और अन्य त्योहार मनाने के लिए एडवांस में 10,000 रुपये तक ले सकते हैं। इस पर किसी तरह का कोई ब्याज नहीं लिया जाएगा। इस बार इस स्कीम के तहत 31 मार्च 2021 तक इसका फायदा लिया जा सकता है। 

जानिए कैसे वापिस करना होगा यह एडवांस

जानिए कैसे वापिस करना होगा यह एडवांस

अगर कोई केन्द्रीय कर्मचारी इस स्कीम के एडवांस लेता है तेा उसे यह पैसा 10 किस्तों में चुकाना होगा। अगर किसी कर्मचारी ने 10,000 रुपये एडवांस लिया है तो उसे 1,000 रुपये की 10 मासिक किस्त के जरिए इसे चुकाना होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के अनुसार त्योहारों के लिए दिया जा रहा यह एडवांस प्री लोडेड होगा। केंद्रीय कर्मचारियों के एटीएम में यह पैसा पहले से ही दर्ज होगा, केवल उन्हें खर्च करना होगा, यानी जब भी चाहें वह इस पैसे को निकाल सकते हैं।

जानिए स्पेशल फेस्टिव एडवांस के बारे में

जानिए स्पेशल फेस्टिव एडवांस के बारे में

वैसे इस स्कीम का ऐलान बीते वर्ष अक्टूबर में किया गया था। यह एक वनटाइम स्कीम है, जिसके तहत केंद्र सरकार का कोई कर्मचारी 10 हजार रुपये का एडवांस ले सकता है। यह एडवांस प्रीपेड रुपे कार्ड के जरिए मिलेगा। जहां इस एडवांस को 10 किस्तों में वापस करना होगा, वहीं इस पर कोई ब्याज भी नहीं देना होगा। वित्त मंत्री ने बताया है कि केंद्रीय कर्मचारियों को दिया जा रहा यह 10,000 रुपये का यह एडवांस ब्याज मुक्त है। इस पैसे की वापसी 10 किस्तों में करनी होगी। वहीं सरकार का कहना है कि इस एडवांस स्कीम का बैंक चार्ज भी सरकार खुद उठाएगी।

Post Office MIS : करें हर महीने 5000 रु की गारंटीड कमाईPost Office MIS : करें हर महीने 5000 रु की गारंटीड कमाई

English summary

Get 10000 rupees on Holi from Modi government under special festival advance scheme

The Modi government has introduced a special festival advance scheme for central government employees, under which Rs 10,000 can be taken in advance without interest.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X