For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

SBI अपने डेबिट कार्ड्स पर देता है Free बीमा, जान‍िए कितना

बैंक द्वारा म‍िली डेबिट कार्ड का इस्‍तेमाल हर कोई करता है। ज्‍यादातर लोग कार्ड का इस्‍तेमाल अभी तक कैश निकालने या फिर शॉपिंग करने के लिए ही किया होगा।

|

नई द‍िल्‍ली: बैंक द्वारा म‍िली डेबिट कार्ड का इस्‍तेमाल हर कोई करता है। ज्‍यादातर लोग कार्ड का इस्‍तेमाल अभी तक कैश निकालने या फिर शॉपिंग करने के लिए ही किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं डेबिट कार्ड आपको लाखों रुपये की फ्री बीमा देते है। जी हां बैंकों द्वारा जारी किए जाने वाले डेबिट कार्ड पर ग्राहकों के लिए नि:शुल्क बीमा कवर उपलब्ध रहता है। SBI में बंपर भर्तियां, बिना लिखित परीक्षा के मिलेगी नौकरी ये भी पढ़ें

SBI अपने डेबिट कार्ड्स पर देता है Free बीमा, जान‍िए कितना

अलग-अलग कार्ड टाइप के लिए इंश्योरेंस कवर लिमिट अलग-अलग होती है। विभिन्न तरह के इंश्योरेंस कवर में पर्सनल एक्सीडेंट कवर, पर्चेज प्रोटेक्शन कवर और परमानेंट डिसएबिलिटी कवर आदि शामिल हो सकता है। यहां हम बात कर रहें है देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई की। बता दें कि एसबीआई डेबिट कार्ड पर 20 लाख रुपये तक का कॉम्प्लिमेंटरी पर्सनल एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, 2 लाख रुपये तक का परचेज प्रोटेक्शन कवर और 50000 रुपये तक के एड ऑन कवर उपलब्ध हैं। तो चल‍िए आइए जानते हैं सब कुछ।

 पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस

पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस

वैयक्तिक दुर्घटना बीमा हवाई यात्रा के बिना
इस बीमा में एसबीआई डेबिट कार्ड धारक को डेबिट कार्ड के प्रकार पर लागू राशि तक गैर-हवाई दुर्घटना मृत्यु बीमा उपलब्ध होगा। दुर्घटना की तारीख से पहले 90 दिन के दौरान किसी भी चैनल जैसे एटीएम/पीओएस/ई-कॉमर्स पर कार्ड का कम से कम एक बार प्रयोग करने (वित्तीय) पर यह बीमा कवर ऑपरेशनल हो जाता है।

  • एसबीआई गोल्ड मास्टरकार्ड/वीजा -2,00,000
  • एसबीआई युवा (वीजा) - 2,00,000
  • एसबीआई प्लेटिनम (मास्टरकार्ड/वीजा)- 5,00,000
  • एसबीआई प्राइड (मास्टरकार्ड/वीजा)- 2,00,000
  • एसबीआई प्रीमियम (मास्टरकार्ड/वीजा)- 5,00,000
  • एसबीआई सिग्नेचर (वीजा)- 10,00,000


वैयक्तिक वायु दुर्घटना बीमा
इस बीमा में डेबिट कार्डधारक को डेबिट कार्ड के प्रकार पर लागू राशि तक हवाई दुर्घटना मृत्यु बीमा उपलब्ध होगा। इस बीमा का क्लेम करने के लिए दुर्घटना की तारीख से पहले 90 दिन के दौरान किसी भी चैनल जैसे एटीएम/पीओएस/ई-कॉमर्स पर कार्ड कम से कम एक बार इस्तेमाल (वित्तीय/गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन) होना चाहिए। इसके साथ ही जिस हवाई यात्रा में कार्डधारक की मृत्यु हुई है, उसकी हवाई टिकट को एसबीआई डेबिट कार्ड के जरिए खरीदा गया होना चाहिए।

  • एसबीआई गोल्ड मास्टरकार्ड/वीजा -4,00,000
  • एसबीआई युवा (वीजा) - 4,00,000
  • एसबीआई प्लेटिनम (मास्टरकार्ड/वीजा)- 10,00,000
  • एसबीआई प्राइड (मास्टरकार्ड/वीजा)- 4,00,000
  • एसबीआई प्रीमियम (मास्टरकार्ड/वीजा)- 10,00,000
  • एसबीआई सिग्नेचर (वीजा)- 20,00,000
एसबीआई डेबिट कार्ड्स पर परचेज प्रोटेक्शन कवर

एसबीआई डेबिट कार्ड्स पर परचेज प्रोटेक्शन कवर

यह कवर किसी सामान/सामग्री की खरीद के 90 दिनों के अंदर खरीदे गए सामान/सामग्री (जल्द खराब होने वाले सामान, आभूषणों, कीमती पत्थरों को छोड़कर) की चोरी/सेंधमारी, वाहन से चोरी सहित हानि को कवर करता है/ लेकिन शर्त यह है कि सामान पात्र एसबीआई डेबिट कार्ड के जरिए प्वॉइंट ऑफ सेल/मर्चेन्ट प्रतिष्ठान से खरीदा गया हो। ऐसे में यहां जानि‍ए विभिन्न एसबीआई डेबिट कार्ड्स पर परचेज प्रोटेक्शन कवर की डिटेल के बारे में।

  • एसबीआई गोल्ड मास्टरकार्ड/वीजा -5,000
  • एसबीआई युवा (वीजा) - 5,000
  • एसबीआई प्लेटिनम (मास्टरकार्ड/वीजा)- 50,000
  • एसबीआई प्राइड (मास्टरकार्ड/वीजा)- 5,000
  • एसबीआई प्रीमियम (मास्टरकार्ड/वीजा)- 50,000
  • एसबीआई सिग्नेचर (वीजा)- 1,00,000

वेतन पैकेज खाताधारकों को जारी होने वाले एसबीआई डेबिट कार्ड (सभी मास्टर कार्ड/मैस्ट्रो/वीजा प्रकार) पर 2 लाख रुपये तक का परचेज प्रोटेक्शन कवर उपलब्ध है।

 एड ऑन कवर अमाउंट 50,000 रुपए

एड ऑन कवर अमाउंट 50,000 रुपए

इस बात की भी जानकारी दें कि अगर पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस क्लेम, वैलिड क्लेम के तौर पर स्वीकार हो जाता है तो अतिरिक्त लाभ के रूप में परिवार के दो सदस्यों को हॉस्पिटल ले जाने का खर्च और बीमित व्यक्ति के मृत शरीर को हॉस्पिटल से घर लाने में होने वाला खर्च रिइंबर्स किया जाएगा।

  • गोल्ड (मास्टरकार्ड/वीजा)
  • युवा (वीजा)
  • प्लेटिनम (मास्टरकार्ड/वीजा)
  • प्राइड (मास्टरकार्ड/वीजा)
  • प्रीमियम (मास्टरकार्ड/वीजा)
  • सिग्नेचर (वीजा) में मैक्सिमम कवर्ड अमाउंट 50,000/ रुपए है।

जबकि हवाई यात्रा (घरेलू व अंतरराष्ट्रीय) के दौरान बैगेज खोने पर चेक्ड इन बैगेज लॉस कवर। यह विमानन कंपनी की ओर से उपलब्ध कवर के अतिरिक्त होगा। लेकिन शर्त यह है कि हवाई टिकट पात्र एसबीआई डेबिट कार्ड से खरीदा गया हो। ऐसे में 25,000 रुपए मि‍लेगा।

जान लें एसबीआई रुपे डेबिट कार्ड पर मिलने वाला कवर

जान लें एसबीआई रुपे डेबिट कार्ड पर मिलने वाला कवर

इस बात से भी अवगत करा दें कि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) एसबीआई रुपे डेबिट कार्डधारकों के लिए भी पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर की पेशकश करता है। यह एक्सीडेंट डेथ या परमानेंट टोटल डिसएबिलिटी के मामले में दिया जाता है। एसबीआई रुपे प्लेटिनम डेबिट कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का इंश्योरेंस कवर है। इसका क्लेम करने के लिए कार्ड के जरिए एक्सीडेंट की तारीख से पहले 45 दिनों के अंदर किसी भी इंट्रा या इंटर बैंक चैनल पर कम से कम एक सफल वित्तीय या गैर वित्तीय ट्रांजेक्शन होना जरूरी है। अन्य एसबीआई रुपे डेबिट कार्ड्स की बात करें तो क्लासिक रूपे डेबिट कार्ड्स पर 1 लाख रुपये, 28 अगस्त 2018 तक जारी हुए पीएमजेडीवाई एसबीआई डेबिट कार्ड्स पर 1 लाख रुपये और 28 अगस्त 2018 के बाद जारी हुए पीएमजेडीवाई एसबीआई डेबिट कार्ड्स पर 2 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर उपलब्ध है।

English summary

Free Insurance Up To Rs 20 Lakh On SBI Debit Cards

SBI offers complimentary personal accidental insurance up to Rs 20 lakh, purchase protection cover up to Rs 2 lakh and add-on cover up to Rs 50000 on the debit card.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X