For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आर्थिक दिक्कत में होम लोन पटाने के ये हैं 5 तरीके, मिलेगी राहत

घर खरीदना किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक लक्ष्यों में से एक होता है। लोग अपना घर खरीदने के लिए होम लोन का विकल्प अपनाते हैं।

|

नई द‍िल्ली: घर खरीदना किसी भी व्यक्ति की जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक लक्ष्यों में से एक होता है। लोग अपना घर खरीदने के लिए होम लोन का विकल्प अपनाते हैं। अगर आपने किसी बैंक से होम लोन लिया है। तो उसे चुकाना आपकी नैतिक जिम्मेदारी है। ऐसे में कभी- कभी ऐसे हालात बन जाते हैं कि घर में पैसों की दिक्कत हो जाती है। ज‍िसके कारण हर महीने द‍ेने वाले लोन की किस्त में दिक्कत होती है। लेक‍िन इन सब के बाद भी हम किसी भी तरह मैनैज करके सबसे पहले घर की ईएमआई भरते है। आज हम आपको बताना चाहेंगे कि अगर आप भी किसी महीने ईएमआई देने में असमर्थ हो जाते हैं। तो ऐसे में आपको किन विकल्पों का सहारा लेना चाहि‍ए, जिससे आप इस मुसीबत से बाहर निकल सकते हैं। Bank holidays 2020: 7 बार आएंगे लम्बी-लम्बी छुट्टियों के मौके ये भी पढ़ें

 

इमरजेंसी फंड काफी मददगार

इमरजेंसी फंड काफी मददगार

आपको हमेशा एक इमरजेंसी फंड बना कर रखना चाहिए। ताकि कभी किसी दुर्भाग्यवश आपके साथ कोई घटना घटित हो गई। जिसमें आपको पैसों की दिक्कत पड़ गई। या आपकी अचानक से नौकरी छूट गई। तो फिर आपके लिए ये इमरेजंसी फंड ही काम आता है। इमरजेंसी फंड हमेशा अपनी सैलरी से 6 गुना रखिए। इस इमरजेंसी फंड के जरिए आप अपनी किस्त चुका सकते हैं।

BSNL ने अपने 187 रु के अनलिमिटेड प्लान की वैलिडिटी घटाई ये भी पढ़ेंBSNL ने अपने 187 रु के अनलिमिटेड प्लान की वैलिडिटी घटाई ये भी पढ़ें

खुद की रखी संपत्ति से इक्‍ट्ठा करें फंड
 

खुद की रखी संपत्ति से इक्‍ट्ठा करें फंड

आम तौर पर घरों में कैश की किल्लत हो सकती है, लेकिन कभी-कभी संपत्ति अच्छी खासी होती है। ऐसे में आप अपनी संपत्ति को कैलकुलेट करें और देखें कि कौन सी संपत्ति है, जो है तो मूल्यावान लेकिन उत्पादकता बहुत कम है। ऐसे में आप उस संपत्ति को बेचकर लोन चुका सकते हैं। हालांकि ये थोड़ा मुश्किल है। क्योंकि आपकी जो संपत्ति है वो जूलरी, जमीन, कार या कोई अन्य महंगा सामान हो सकता है।

अपने बैंक से संपर्क करें

अपने बैंक से संपर्क करें

आपने जिस बैंक से लोन लिया है, एक बार बैंक मैनेजर से मिले और अपनी परेशानी बताएं। साथ ही मैनेजर को भरोसा दिलाएं आप लोन भरना चाहते हैं। लेकिन मौजूदा समय में कुछ दिक्कतों के कारण आप लोन नहीं भर सकते। बैंक मैनेजर से आप अपनी ईएमआई को होल्ड करने की बात करें। जैसे ही आपके पास पैसा हो जाए तो आप ईएमआई चुका दें। इन सब के बीच ध्‍यान देने वाली बात यह है कि अगर 3 महीने तक आपने ईएमआई नहीं चुकाया तो फिर आपका सिबिल स्कोर खराब हो जाएगा। सिबिल स्कोर खराब होने पर आपको भविष्य में क्रेडिट कार्ड आदि में बड़ी दिक्कत आ सकती है।

इंश्योरेंस अवश्‍य कराएं

इंश्योरेंस अवश्‍य कराएं

लोन का इंश्योरेंस कराने से थोड़ी बहुत राहत मिलती है। जब आप एक दो महीने की ईएमआई नहीं चुका पाते हैं। तो यही लोन का इंश्योरेंस काम देता है।

इस टाइम पीरियड में अवश्‍य भरें ईएमआई की रकम

इस टाइम पीरियड में अवश्‍य भरें ईएमआई की रकम

जब आप किसी बैंक से लोन लेते हैं तो तब तक आप ईएमआई चुका रहे होते हैं। ऐसे में उस प्रॉपर्टी का मालिकाना हक आपको लोन देने वाले के पास है। जैसे ही आपका लोन भर जाएगा, आपकी प्रॉपर्टी आपको म‍िल जाएगी। जानकारों की मानें तो जब आप तीन महीने तक ईएमआई नहीं भरते हैं, तो आपको बैंक की तरफ से नोटिस भेजा जाता है। बैंक यह देखना चाहते हैं कि आप लोन भरना चाहते हैं या नहीं। अगर आपके पास पैसों की दिक्कत है तो आप बैंक को सब कुछ बता दीजिए। बैंक से नोटिस मिलने के बाद आपको 60 दिन का समय मिलता है। अगर इस टाइम पीरियड में लोन नहीं भर पाते हैं तो फिर से दूसरा नोटिस मिलता है। इस नोटिस को जवाब देने के लिए 30 दिन का समय होता है। कुल मिलाकर 90 दिन के टाइम पीरियड में आपको लोन भरना होता है। इसके बाद भी अगर आप लोन नहीं भरते हैं तो फिर लोन देने वाले बैंक को प्रॉपर्टी को नीलाम करने का अधिकार होता है।

आधार अब सिर्फ 15 दिन में ही म‍िल जाएगा, जान‍िए कैसे? ये भी पढ़ेंआधार अब सिर्फ 15 दिन में ही म‍िल जाएगा, जान‍िए कैसे? ये भी पढ़ें

English summary

Follow These Steps In Repaying Your Home Loan EMI

To reduce the burden of home loan, you can pay your installments through these five methods given below।
Story first published: Tuesday, December 17, 2019, 15:24 [IST]
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X