For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बच्चों के ल‍िए लॉन्च हुआ भविष्य बचत खाता, Free डेबिट कार्ड समेत मिलेंगे कई फायदे

जिस तरह बड़ों के लिए सेविंग अकाउंट होते हैं ठीक उसी तरह बच्‍चों के लिए भी कई सेविंग अकाउंट होते हैं। जहां पर आप अपने बच्‍चों के भविष्‍य के लिए कुछ बचत करके रख सकते हैं।

|

नई द‍िल्‍ली: जिस तरह बड़ों के लिए सेविंग अकाउंट होते हैं ठीक उसी तरह बच्‍चों के लिए भी कई सेविंग अकाउंट होते हैं। जहां पर आप अपने बच्‍चों के भविष्‍य के लिए कुछ बचत करके रख सकते हैं। फिनो पेमेंट्स बैंक ने बच्चों के लिए खास बचत खाता लॉन्च किया है। बता दें कि 10-18 साल की उम्र वाले नाबालिग बच्चों के लिए एक बचत खाता भविष्य लॉन्च किया है। नवजात शिशु का ऐसे बनवाएं AADHAAR, आसान है तरीका ये भी पढ़ें

बच्चों के ल‍िए लॉन्च हुआ भविष्य बचत खाता

इस अकाउंट को मामूली रकम में खुलवाया जा सकता है और इसे बच्चों की खास जरूरतों के लिहाज से विकसित किया गया है। भविष्य बचत खाते पर कई तरह के फायदे मिलेंगे। फिनो पेमेंट्स बैंक के सीओओ का कहना है कि भारत की ताकत उसकी युवा आबादी है। अन्य दूसरे स्किल सीखने के साथ यह भी जरूरी है कि बच्चे शुरुआत से बैंकिंग के बारे में जानकारी रखें। यह अकाउंट आधार के जरिए खुल जाएगा। इसके साथ ही यह पैरेंट्स के लिए बच्चों में बचत की आदत विकसित करने के लिए यह बेहतर होगा।

भविष्य बचत खाते के फायदे

भविष्य बचत खाते के फायदे

  • भविष्य बचत खाते पर कई तरह के फायदे मिलेंगे।
  • इसमें मिनिमम अकाउंट बैलेंस रखना जरूरी नहीं होगा।
  • इसके साथ फ्री में डेबिट कार्ड मिलेगा, जिसका इस्तेमाल आधार अथॉटिकेशन के जरिए केवल एटीएम पर कैश निकासी के लिए किया जा सकता है।
  • इसके साथ ही सुरक्षा वजहों से नाबालिग का एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जो कि उसके माता-पिता के नंबर से अलग हो।
  • इसके अलावा, बच्चे के 18 साल के होते ही भविष्य बचत खाता रेग्युलर सेविंग्स अकांउट में अपग्रेड हो जाएगा।
  • इसके लिए अपडेटेड जानकारी के साथ दोबारा केवाईसी करानी होगी।
कई सरकारी योजनाओं का मिल सकेगा लाभ

कई सरकारी योजनाओं का मिल सकेगा लाभ

  • भविष्य सेविंग्स अकाउंट का इस्तेमाल कई सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए किया जा सकता है।
  • इसमें स्कॉलरशिप और डीबीटी सब्सिडी की रकम शामिल है।
  • फिनो पेमेंट्स बैंक का लक्ष्य वित्त वर्ष 2021 के आखिर तक हमारा करीब 1 लाख भविष्य सेविंग्स अकाउंट खोलने का लक्ष्य है।
  • बच्चे के बालिग होते ही खाताधारक अपने वित्तीय लक्ष्यों की बेहतर योजना बना सकता है।
  • इसके जरिए राष्ट्रीय ​वित्तीय समावेशी एजेंडे को भी आगे बढ़ाना चाहते हैं।

इस सरकार ने बढ़ाई लाडली योजना में अप्लाई करने की तारीख, जान‍िए फायदे ये भी पढ़ेंइस सरकार ने बढ़ाई लाडली योजना में अप्लाई करने की तारीख, जान‍िए फायदे ये भी पढ़ें

इन शहरों में शुरू हुई भविष्य बचत खाता

इन शहरों में शुरू हुई भविष्य बचत खाता

जानकारी दें कि फ‍िलहाल बैंक ने अभी भविष्य सेविंग्स अकाउंट को यूपी, बिहार और मध्य प्रदेश में शुरू किया है। इसे धीरे-धीरे दूसरे राज्यों में भी पेश किया जाएगा। 2011 की जनगणना का हवाला देते हुए बैंक का कहना है कि भारत की आबादी में 10-19 साल की उम्र वालों की जनसंख्या 25 करोड़ है। वहीं 2021 में यह और बढ़ सकती है। इनमें से 70 फीसदी ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं। इस​ लिहाज से ग्रामीण आधारित फिनो पेमेंट्स बैंक के लिए यह एक बड़ा अवसर है।

अटल पेंशन : सब्सक्राइबर्स इनकम बढ़ने पर बढ़ा सकते हैं पेंशन की रकम ये भी पढ़ेंअटल पेंशन : सब्सक्राइबर्स इनकम बढ़ने पर बढ़ा सकते हैं पेंशन की रकम ये भी पढ़ें

English summary

Fino Payments Bank Launched Bhavishya Savings Account For Children

Fino Payments Bank Limited has launched Future Savings Account for Children. It will not be necessary to keep a minimum account balance in a future savings account.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X