For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पैसा डबल : Post Office से जल्दी डबल कर रही पैसा ये सरकारी कंपनी

|

नई दिल्ली। अगर आप चाहते हैं कि आपका पैसा सबसे ज्ल्द गारंटी के साथ डबल हो जाए, तो यह मौका एक सरकारी कंपनी दे रही है। यह कंपनी इस वक्त आम लोगों को 8.51 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 9.04 फीसदी तक ब्याज दे रही है। इसमें भी सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर वरिष्ठ नागिरक के लिए उम्र की सीमा 58 साल तय की गई है। यानी अगर आप की उम्र 58 साल या उससे ज्यादा है तो आप 9 फीसदी से ज्यादा का ब्याज ले सकते हैं।

 
पैसा डबल: Post Office से जल्द डबल करेगी ये सरकारी कंपनी पैसा

पोस्ट ऑफिस से जल्द डबल हो रहा यहां पर पैसा

पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (केवीपी) स्कीम ही ऐसी स्कीम है, जो लोगों का पैसा डबल करती है। केवीपी पर इस वक्त 6.9 फीसदी का ब्याज मिल रहा है, और निवेश के 10 साल और 4 महीने के बाद पैसा डबल हो जाता है। लेकिन इस सरकारी कंपनी में इससे भी जल्द पैसा डबल हो रहा है। आइये जानते हैं पैसा कितनी तेजी से डबल हो रहा है।
-कौन सी ये सरकारी कपंनी है।
-कितना ब्याज दे रही है
-महीने में, तिमाही और सालाना कितना ब्याज मिल रहा है।
-ब्याज दर की टेबल जानिए
-ऑनलानइ एफडी कराने का तरीका

सबसे पहले जानें सरकारी कंपनी का नाम

सबसे पहले जानें सरकारी कंपनी का नाम

इस सरकारी कंपनी का नाम तमिल नाडु पावर फाइनेंस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड। तमिल नाडु पावर फाइनेंस लिमिटेड दो तरह की एफडी जारी करती है। एक है संचयी सावधि जमा और दूसरी है गैर संचयी सावधि जमा। संचयी सावधि जमा योजना में एफडी कराने के बाद उसकी मैच्योरिटी के बाद पैसा मिलेगा। लेकिन अगर आप अपने जमा पैसे पर हर महीने या तिमाही या सालाना ब्याज चाहें तो गैर संचयी सावधि जमा योजना का चुनाव किया जा सकता है। 

जानिए टी एन पॉवर फाइनेंस में कितने दिनों की हो सकती है एफडी
 

जानिए टी एन पॉवर फाइनेंस में कितने दिनों की हो सकती है एफडी

पहले जानें संचयी सावधि जमा योजना की ब्याज दरें। संचयी सावधि जमा योजना के तहत आप 1 साल से लेकर 5 साल तक की एफडी करा सकते हैं। सामान्य नागिरकों को 1 साल की एफडी पर 7.25 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। वहीं 2 साल की एफडी पर 7.50 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा 3 और 4 साल की एफडी पर 8.00 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं सबसे ज्यादा ब्याज 5 साल की एफडी पर 8.25 फीसदी दिया जा रहा है।

जानिए 1 लाख रुपये इस ब्याज दर से कितना हो जाएगा

जानिए 1 लाख रुपये इस ब्याज दर से कितना हो जाएगा

1 साल की एफडी में 1 लाख रुपये बढ़कर 1,07,450 रुपये हो जाएगा। वहीं 2 साल में 1 लाख रुपये की एफडी बढ़कर हो जाएगी 1,16,022 रुपये की। इसके अलावा 3 साल में 1 लाख की एफडी बढ़कर हो जाएगी 1,26,824 रुपये। 4 साल में यह एफडी बढ़कर हो जाएगी 1,37,279 रुपये और 5 साल में 1 लाख की एफडी के पूरा होने पर मिलेगा 1,50,426 रुपये। 

जानिए टीएन पॉवर फाइनेंस की संचयी सावधि जमा योजना में वरिष्ठ नागरिकों की ब्याज दरें

जानिए टीएन पॉवर फाइनेंस की संचयी सावधि जमा योजना में वरिष्ठ नागरिकों की ब्याज दरें

संचयी सावधि जमा योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को थोड़ा ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है। यहां पर 1 साल की एफडी पर इस वक्त 7.50 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। वहीं 2 साल की एफडी पर 7.75 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। इसके अलावा 3 और 4 साल की एफडी पर 8.50 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। वहीं सबसे ज्यादा ब्याज 5 साल की एफडी पर 8.75 फीसदी दिया जा रहा है। 

जानिए 1 लाख रुपये इस ब्याज दर से कितना हो जाएगा

जानिए 1 लाख रुपये इस ब्याज दर से कितना हो जाएगा

1 साल की एफडी में 1 लाख रुपये बढ़कर 1,07,714 रुपये हो जाएगा। वहीं 2 साल में 1 लाख रुपये की एफडी बढ़कर हो जाएगी 1,16,593 रुपये की। इसके अलावा 3 साल में 1 लाख की एफडी बढ़कर हो जाएगी 1,28,702 रुपये। 4 साल में यह एफडी बढ़कर हो जाएगी 1,39,995 रुपये और 5 साल में 1 लाख की एफडी के पूरा होने पर मिलेगा 1,54,154 रुपये। 

अब जानिए गैर संचयी सावधि जमा योजना की ब्याज दरें

अब जानिए गैर संचयी सावधि जमा योजना की ब्याज दरें

गैर संचयी सावधि जमा योजना में सामान्य लोगों को 7.50 फीसदी से लेकर 8.51 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम के तहत 2 साल की न्यूनतम एफडी कराई जा सकती है। इस एफडी पर तिमाही ब्याज के रूप में 7.50 फीसदी का ब्याज पाया जा सकता है। वहीं 3 साल, 4 साल और 5 साल की एफडी पर मासिक, तिमाही और सालाना ब्याज पाया जा सकता है।

जानिए गैर संचयी सावधि जमा योजना की वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें

जानिए गैर संचयी सावधि जमा योजना की वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज दरें

गैर संचयी सावधि जमा योजना में वरिष्ठ नागरिकों को 7.75 फीसदी से लेकर 9.04 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है। इस स्कीम के तहत 2 साल की न्यूनतम एफडी कराई जा सकती है। इस एफडी पर तिमाही ब्याज के रूप में 7.75 फीसदी का ब्याज दिया जा रहा है। वहीं 3 साल, 4 साल और 5 साल की एफडी पर मासिक, तिमाही और सालाना ब्याज पाया जा सकता है।

ब्याज दरों की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

https://www.tnpowerfinance.com/tnpfc-web/products

जानिए किसान विकास पत्र से कितना ज्यादा मिलेगा पैसा

जानिए किसान विकास पत्र से कितना ज्यादा मिलेगा पैसा

पोस्ट आफिस की किसान विकास पत्र यानी केवीपी योजना के तहत पैसा डबल किया जाता है। यहां पर न्यूनतम 100 रुपये से लेकर कितना भी पैसा जमा किया जा सकता है। यह पैसा 10 साल और 4 माह यानी 124 महीने में डबल हो जाता है। वहीं अगर तमिलनाडु पावर फाइनेंस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड में एफडी कराई जाए तो यहां पर पैसा पोस्ट ऑफिस से जल्द डबल हो जाएगा। अगर सामान्य नागरिक 1 लाख रुपये जमा कराएं तो 10 साल में उनका पैसा 2,25,639 रुपये हो जाएगा। यहां पर ध्यान रखने की बात है कि यह पैसा 10 साल में डबल से ज्यादा हो रहा है, यानी पोस्ट ऑफिस से 4 महीने पहले। यहां पर माना जा रहा है कि 1 लाख रुपये की एफडी 5 साल में पूरी होने के बाद मिला पूरा पैसा फिर से एफडी में लगा दिया गया है। 

Investment Idea : सुबह पैसा लगाएं, शाम तक मुनाफा कमाएंInvestment Idea : सुबह पैसा लगाएं, शाम तक मुनाफा कमाएं

ऑनलाइन कराएं टीएन पावर फाइनेंस की एफडी

ऑनलाइन कराएं टीएन पावर फाइनेंस की एफडी

अगर आप टीएन पावर फाइनेंस एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की एफडी कराना चाहते हैं तो आपके पास आधार होना जरूरी है। इसी आधार से आप अपनी एफडी को खोलने की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। अगर एफडी कराने वाला आधार में दिए पते के अलावा अन्य पता देना चाहता है तो उसे इसके लिए पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड से लेकर टेलीफोन के बिल में कुछ देना होगा। यह एफडी ऑनलाइन कराई जा सकती है। अगर कोई ऐसा करना चाहता है तो वह नीचे दिए लिंक को क्लिक कर सकता है।

https://www.tnpowerfinance.com/tnpfc-web

English summary

FD of TN Power Finance doubling money faster than KVP

The FDs of Tamil Nadu Power Finance and Infrastructure Development Corporation Limited are currently getting interest ranging from 8.51 per cent to 9.04 per cent.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X