For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

FD : बढ़ सकती हैं ब्याज दरें, निवेश से पहले करें थोड़ा इंतजार

|

नयी दिल्ली। भारत में एफडी आज भी निवेश के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले ऑप्शनों में से एक है। असल में एफडी में ज्यादा टेंशन नहीं रहती। एक बार पैसा लगाया और एक निश्चित अवधि तक के लिए निवेशक टेंशन फ्री हो जाता है। फिर सीधे मैच्योरिटी पर पैसा निकालना होता है। वहीं शेयर बाजार में तो पल-पल की खबर रखनी होती है। इसी तरह म्यूचुअल फंड में भी हफ्ते में 2-4 बार स्कीम के रिटर्न पर नजर डालना जरूरी है। एफडी में आपको पता होता है कि एक फिक्स्ड ब्याज दर रिटर्न के रूप में मिलेगी। हालांकि पिछले कुछ सालों में देश में एफडी की ब्याज दरों में भारी गिरावट आई है। कोरोना काल में भी बैंकों ने जम कर एफडी ब्याज दरें घटाईं। मगर अब ब्याज दरों में इजाफा हो सकता है।

 

इन बैंकों ने की बदलाव की शुरुआत

इन बैंकों ने की बदलाव की शुरुआत

दों बैंकों ने एफडी दरों में बदलाव किया है। इनमें एक्सिस बैंक और आईडीबीआई बैंक शामिल है। इन दोनों ही बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में मामूली बढ़ोतरी की है। ऐसे में अनुमान और उम्मीद लगाई जा रही है कि बहुत जल्द बाकी बैंक भी एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते हैं। बता दें कि यदि कोई बैंक आधा फीसदी भी ब्याज दर बढ़ाए तो यह काफी फायदेमंद होगी। क्योंकि लंबी अवधि में आपका रिटर्न काफी बढ़ जाएगा।

एक्सिस बैंक की ब्याज दरें
 

एक्सिस बैंक की ब्याज दरें

इस समय एक्सिस बैंक में 5 साल से ज्यादा की एफडी पर 5.75 फीसदी, 3 से 5 साल की एफडी पर 5.40 फीसदी, 18 महीने से और दो साल की एफडी पर 5.25 फीसदी और एक साल की एफडी पर 5.15 फीसदी ब्याज दर ऑफर की जा रही है। एक्सिस बैंक भी बाकी बैंकों की तरह वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर अधिक ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को एक्सिस बैंक 0.75 फीसदी तक अधिक ब्याज दे रहा है।

आईडीबीआई बैंक की ब्याज दरें

आईडीबीआई बैंक की ब्याज दरें

आईडीबीआई बैंक में इस समय 1 से 10 साल पर 5.1 फीसदी और 10 से 20 साल की अवधि पर 4.8 फीसदी ब्याज दर मिल रही है। एक साल पर आपको 5 फीसदी, 6 महीने से 1 साल पर 4.3 फीसदी, 91 दिन से 6 महीने पर 3.6 फीसदी, 46 से 90 दिन पर 3.25, 31 दिन से 45 दिन पर 3 फीसदी और 7 से 30 दिन पर 2.9 फीसदी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को ये बैंक आधा फीसदी अधिक ब्याज देता है।

एक्सिस बैंक की खास पहल

एक्सिस बैंक की खास पहल

समय से पहले एफडी तुड़वाने पर बैंक जुर्माना लगाते हैं। मगर एक्सिस बैंक ने इसी जुर्माने को खत्म कर दिया है। यानी अगर आप एक्सिस बैंक में एफडी कराएं और समय से पहले पैसा निकालें तो आपको इसके लिए कोई जुर्माना नहीं देना होगा। एक्सिस बैंक पहला बैंक है, जिसने ये सुविधा शुरू की है। इसने 15 दिसंबर 2020 या उसके बाद बुक की गई सभी नई रिटेल टर्म डिपॉजिट पर समय से पहले पैसे निकालने की स्थिति में लगने वाले जुर्माने को समाप्त कर दिया है।

बैंक का मकसद

बैंक का मकसद

नयी सुविधा के पीछे बैंक का उद्देश्य रिटेल ग्राहकों को पैसों की अचानक आवश्यकता के बारे में चिंता किए बिना लंबी अवधि के लिए निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करना है। नया नियम सभी नए सावधि जमा (एफडी) और आवर्ती जमा (आरडी) पर लागू होगा।

FD : यहां मिलेगा 9 फीसदी तक ब्याज, जल्दी होगा पैसा डबलFD : यहां मिलेगा 9 फीसदी तक ब्याज, जल्दी होगा पैसा डबल

English summary

FD Interest rates may rise wait a little before investing

FD interest rates have come down drastically in the country in the last few years. Even in the Corona era, banks drastically reduced FD interest rates. But now interest rates may increase.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X