For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

LIC Mutual Fund की शानदार स्कीमें, 2 लाख रु हो गए 4 लाख रु

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 20। चाहे आप अपने बच्चों की शिक्षा या शादी के लिए निवेश करें या फिर अपने किसी अन्य लक्ष्य के लिए, म्यूचुअल फंड में निवेश करना सही कदम हो सकता है। बहुत से एक्सपर्ट भी म्यूचुअल फंड में निवेश की सलाह देते हैं। खुद के और अपने बच्चों भविष्य को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में म्यूचुअल फंड योजनाएं आपके बहुत काम आएंगी। जरूरत है तो सही योजनाओं का पता लगाने की। सही योजनाओं का पता लगाने के लिए स्कीमों का रिटर्न पता लगाना एक तरीका हो सकता है। एक्सपर्ट कहते हैं कि रिटर्न लंबे समय का देखना चाहिए। दूसरी चीज है कंपनी। एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा और सरकारी कंपनी है। इसकी एक म्यूचुअल फंड यूनिट भी है। तो हम यहां लेकर आए एलआईसी म्यूचुअल फंड की 5 उन बेस्ट स्कीमों की डिटेल, जिन्होंने 5 साल के पीरियड में शानदार रिटर्न दिया है और निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है।

 

Mutual Fund और SIP से रिटर्न बढ़ाने के बेस्ट टिप्स, होगा ज्यादा मुनाफाMutual Fund और SIP से रिटर्न बढ़ाने के बेस्ट टिप्स, होगा ज्यादा मुनाफा

एलआईसी म्यूचुअल फंड ईटीएफ - सेंसेक्स

एलआईसी म्यूचुअल फंड ईटीएफ - सेंसेक्स

एलआईसी म्यूचुअल फंड ईटीएफ - सेंसेक्स ने निवेशकों को सालाना 18.5 फीसदी के हिसाब से रिटर्न दिया है। ये रिटर्न सीएजीआर (चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर) है। इस हिसाब से अगर किसी ने इस फंड में 5 साल पहले 2 लाख रु लगाए हों तो उसकी निवेश राशि आज 4.48 लाख रु से अधिक होगी। वहीं यदि किसी ने 5 सालों तक हर महीने 5000 रु का निवेश किया हो तो उसकी कुल निवेश राशि 5.17 लाख रु के करीब होगी।

एलआईसी म्यूचुअल फंड लार्ज एंड मिड कैप फंड
 

एलआईसी म्यूचुअल फंड लार्ज एंड मिड कैप फंड

एलआईसी म्यूचुअल फंड लार्ज एंड मिड कैप फंड ने निवेशकों को सालाना 18.4 फीसदी के हिसाब से रिटर्न दिया है। ये रिटर्न भी सीएजीआर ही है। इस हिसाब से अगर किसी ने इस फंड में 5 साल पहले 2 लाख रु लगाए हों तो उसकी निवेश राशि आज 4.33 लाख रु से अधिक होगी। वहीं यदि किसी ने 5 सालों तक हर महीने 5000 रु का निवेश किया हो तो उसकी कुल निवेश राशि 5.35 लाख रु के करीब होगी।

एलआईसी म्यूचुअल फंड ईटीएफ - निफ्टी 50

एलआईसी म्यूचुअल फंड ईटीएफ - निफ्टी 50

एलआईसी म्यूचुअल फंड ईटीएफ - निफ्टी 50 ने निवेशकों को सालाना 17.7 फीसदी के हिसाब से रिटर्न दिया है। ये रिटर्न भी सीएजीआर ही है। इस हिसाब से अगर किसी ने इस फंड में 5 साल पहले 2 लाख रु लगाए हों तो उसकी निवेश राशि आज 4.26 लाख रु से अधिक होगी। वहीं यदि किसी ने 5 सालों तक हर महीने 5000 रु का निवेश किया हो तो उसकी कुल निवेश राशि 5.13 लाख रु के करीब होगी।

एलआईसी म्यूचुअल फंड टैक्स प्लान

एलआईसी म्यूचुअल फंड टैक्स प्लान

एलआईसी म्यूचुअल फंड टैक्स प्लान ने निवेशकों को सालाना 16.5 फीसदी के हिसाब से रिटर्न दिया है। ये रिटर्न भी सीएजीआर ही है। इस हिसाब से अगर किसी ने इस फंड में 5 साल पहले 2 लाख रु लगाए हों तो उसकी निवेश राशि आज 4.2 लाख रु से अधिक होगी। वहीं यदि किसी ने 5 सालों तक हर महीने 5000 रु का निवेश किया हो तो उसकी कुल निवेश राशि 5.08 लाख रु के करीब होगी।

एलआईसी म्यूचुअल फंड लार्ज कैप फंड

एलआईसी म्यूचुअल फंड लार्ज कैप फंड

एलआईसी म्यूचुअल फंड लार्ज कैप फंड ने निवेशकों को सालाना 16.3 फीसदी के हिसाब से रिटर्न दिया है। ये रिटर्न भी सीएजीआर ही है। इस हिसाब से अगर किसी ने इस फंड में 5 साल पहले 2 लाख रु लगाए हों तो उसकी निवेश राशि आज 4.13 लाख रु से अधिक होगी। वहीं यदि किसी ने 5 सालों तक हर महीने 5000 रु का निवेश किया हो तो उसकी कुल निवेश राशि 5.10 लाख रु के करीब होगी।

English summary

Excellent schemes of LIC Mutual Fund Rs 2 lakh has become Rs 4 lakh

LIC Mutual Fund ETF - Sensex has given investors an annualized return of 18.5 per cent. Accordingly, if someone has invested Rs 2 lakh in this fund 5 years ago, then his investment amount will be more than Rs 4.48 lakh today.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X