Sensex में तबाही के बाद भी आज इन शेयरों ने की पैसों की बारिश, जानिए नाम
नई दिल्ली, दिसंबर 20। निवेशकों के आज का दिन काफी खराब रहा है। एक समय तो सेंसेक्स करीब 1800 अंक तक का गोता लगा चुका था, लेकन अंत में सेंसेक्स 1189.73 अंक की गिरावट के साथ 55822.01 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी प्रकार निफ्टी भी 371.00 अंक की गिरावट के साथ 16614.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इस गिरावट के चलते आज निवेशकों का करीब 8 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। लेकिन इसके उलट आज अगर टॉप 10 शेयर पर नजर डाली जाए तो इन्होंने निवेशकों पर पैसों की बारिश की है। इसमें फ्यूचर ग्रुप के भी शेयर हैं। इसे रिलायंस ने खरीदा है, लेकिन अमेजन के साथ इसका विवाद है। शुक्रवार को देर शाम सीसीआई का एक फैसला आया था, जिससे रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप की डील फिर से होते लग रही है। यही कारण है कि आज भारी गिरावट के बाद भी इसकी कई कंपनियों के शेयर में आ तेजी रही है। इसके अलावा किन कंपनियों ने कमाई कराई है, आइये उन कंपनियों के नाम और फायदा जानते हैं।

ये हैं पैसों की बारिश कराने वाले टॉप 5 शेयर
- फ्यूचर लाइफस्टाइल के शेयर का रेट आज 50.00 रुपये के स्तर से बढ़कर 60.00 रुपये हो गया है। इस प्रकार आज इस शेयर के रेट में 20.00 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है।
- फ्यूचर सप्लाई चेन के शेयर का रेट आज 67.30 रुपये के स्तर से बढ़कर 80.75 रुपये हो गया है। इस प्रकार आज इस शेयर के रेट में 19.99 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है।
- चंद्रिमा मर्केंटाइल के शेयर का रेट आज 5.11 रुपये के स्तर से बढ़कर 6.13 रुपये हो गया है। इस प्रकार आज इस शेयर के रेट में 19.96 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है।
- एक्मे रिर्सोसेज के शेयर का रेट आज 14.74 रुपये के स्तर से बढ़कर 17.68 रुपये हो गया है। इस प्रकार आज इस शेयर के रेट में 19.95 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है।
- फ्यूचर एंटरप्राइजेज के शेयर का रेट आज 9.68 रुपये के स्तर से बढ़कर 11.61 रुपये हो गया है। इस प्रकार आज इस शेयर के रेट में 19.94 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है।

ये हैं पैसों की बारिश कराने वाले और टॉप 5 शेयर
- फ्यूचर रिटेल के शेयर का रेट आज 47.95 रुपये के स्तर से बढ़कर 57.50 रुपये हो गया है। इस प्रकार आज इस शेयर के रेट में 19.92 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है।
- फ्यूचर कंज्यूमर के शेयर का रेट आज 6.83 रुपये के स्तर से बढ़कर 8.19 रुपये हो गया है। इस प्रकार आज इस शेयर के रेट में 19.91 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है।
- जयपान इंडस्ट्रीज के शेयर का रेट आज 13.32 रुपये के स्तर से बढ़कर 15.65 रुपये हो गया है। इस प्रकार आज इस शेयर के रेट में 17.49 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है।
- मानकसिया कोटेड मेटल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर का रेट आज 20.25 रुपये के स्तर से बढ़कर 23.40 रुपये हो गया है। इस प्रकार आज इस शेयर के रेट में 15.56 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है।
- एम्बिशन मीका लिमिटेड के शेयर का रेट आज 4.13 रुपये के स्तर से बढ़कर 4.77 रुपये हो गया है। इस प्रकार आज इस शेयर के रेट में 15.50 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है।
कमाल का शेयर : 4 रु के इस शेयर ने कराई 22.50 लाख रुपये की कमाई

ये हैं निवेशकों को लूटने वाले टॉप 5 शेयर
- पैसालो डिजिटल का शेयर आज 826.05 रुपये के स्तर से गिरकर 673.90 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस प्रकार आज इस शेयर ने 18.42 फीसदी का नुकसान कराया है।
- एआरएसएस इंफ्रास्ट्रक्चर का शेयर आज 31.60 रुपये के स्तर से गिरकर 26.60 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस प्रकार आज इस शेयर ने 15.82 फीसदी का नुकसान कराया है।
- श्रीराम प्रॉपर्टीज का शेयर आज 118.00 रुपये के स्तर से गिरकर 99.40 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस प्रकार आज इस शेयर ने 15.76 फीसदी का नुकसान कराया है।
- बेस्ट एग्रोलाइफ का शेयर आज 1,130.85 रुपये के स्तर से गिरकर 960.90 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस प्रकार आज इस शेयर ने 15.03 फीसदी का नुकसान कराया है।
- गो फैशन (इंडिया) का शेयर आज 1,154.05 रुपये के स्तर से गिरकर 982.00 रुपये के स्तर पर आ गया है। इस प्रकार आज इस शेयर ने 14.91 फीसदी का नुकसान कराया है।