For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ELSS : मिला 5 लाख रु पर 2.5 लाख रु से ज्यादा का मुनाफा, इतना लगा समय

|

नयी दिल्ली। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल अलग-अलग म्यूचुअल फंड स्कीमों के लिए रैंक जारी करती है, जो एवरेज रिटर्न जैसे कई फैकटर्स पर आधारित होती है। ऐसे कई मापदंडों के आधार पर क्रिसिल रेटिंग देती है। नंबर 1 की रैंकिंग का मतलब होता है कि स्कीम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है और निवेश के लिए आकर्षक है। यहां हम ऐसी ही 3 टैक्स बचत ईएलएसएस योजनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें क्रिसिल ने नंबर 1 पर रखा है। इन योजनाओं में से कुछ ने 5 साल में 10 फीसदी से ज्यादा का सालान रिटर्न दिया है। इस तरह 5 साल में कुल रिटर्न हो गया 50 फीसदी से ज्यादा। 5 साल पहले 5 लाख रु के निवेश पर किसी भी निवेशक को इन स्कीमों में 2.5 लाख रु से ज्यादा का फायदा हुआ होगा। क्रिसिल ने इन स्कीमों को नंबर 1 रेटिंग दी है, इसलिए आप आगे भी इन स्कीमों में निवेश करके मुनाफा कमा सकते हैं। त्योहारी सीजन में दिवाली जैसा खास मौके से भी निवेश की शुरुआत की जा सकती है।

केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर

केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर

इस फंड ने पिछले कुछ वर्षों में अच्छा रिटर्न दिया है। केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर में निवेशकों को 1 साल में 12.44 फीसदी, 3 साल में 9.66 फीसदी और 5 साल में 10.14 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। ये रिटर्न एफडी और ऐसे दूसरे इंस्ट्रूमेट्स के मुकाबले कहीं अधिक है। फंड ने निवेश ज्यादातर लार्ज कैप और दमदार शेयरों में किया है, जिनमें इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज शामिल हैं।

बीओआई एक्सा टैक्स एडवांटेज फंड
 

बीओआई एक्सा टैक्स एडवांटेज फंड

यह एक और फंड है जिसे क्रिसिल ने अच्छी रैंक दी है। इसके पास नंबर 1 की सर्वोच्च रैंक है। यह फंड मूल रूप से एक मल्टीकैप फंड है, जिसका मतलब है कि यह अलग-अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों मे निवेश करता है। इस फंड ने 1 साल में 17.58 फीसदी, 3 साल में 5.86 फीसदी और 5 साल में 10.16 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है। बीओआई एक्सा टैक्स एडवांटेज के पोर्टफोलियो में कई स्टॉक हैं जो अच्छा रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और पीआई इंडस्ट्रीज शामिल हैं।

बीएनपी पारिबा लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड

बीएनपी पारिबा लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड

यह फंड भी लंबी अवधि के लिए बेस्ट और क्रिसिल से रिटर्न, लिक्विडिटी आदि जैसे मापदंडों के आधार पर नंबर 1 रैंक ले चुका है। इस फंड ने भी पिछले 7 सालों में वार्षिक आधार पर 13.36 प्रतिशत का बहुत अच्छा रिटर्न दिया है। वहीं 10 सालो में निवेशकों को सालाना 10.59 फीसदी का रिटर्न मिला है। इस फंड में आप एसआईपी के जरिए हर महीने 500 रुपये का निवेश भी कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स भी निवेशकों को बाजारों में अस्थिरता के मद्देनजर एसआईपी रूट अपनाने की सलाह देते हैं।

बचेगा आपका टैक्स

बचेगा आपका टैक्स

ऊपर बताई गई तीनों ईएलएसएस टैक्स सेविंग स्कीमें हैं। इसलिए आपके द्वारा किया गया निवेश पर आयकर अधिनियम के सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स छूट मिलेगी। इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम यानी ईएलएसएस भारत में म्यूचुअल फंड हाउसों की तरफ से पेश की जाने वाली डायवर्सिफाइड इक्विटी स्कीम होती है। इनमें लॉक-इन पीरियर होता है और आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 सी के तहत टैक्स बेनेफिट मिलता है।

Mutual Fund : 1 साल में 5 लाख रु के निवेश पर मिला 2.5 लाख रु से ज्यादा मुनाफाMutual Fund : 1 साल में 5 लाख रु के निवेश पर मिला 2.5 लाख रु से ज्यादा मुनाफा

English summary

ELSS Scheme Got a profit of more than Rs 2 lakhs on rs 5 lakhs investment

Canara Robeco Equity Tax Saver has given annual returns of 12.44% in 1 year, 9.66% in 3 years and 10.14% in 5 years. These returns are much higher than FD and other such instruments.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X