शेयरों से हुई जम कर कमाई, 5 दिन में दिया 73.6 फीसदी तक रिटर्न
नई दिल्ली, दिसंबर 26। पिछले हफ्ते इक्विटी मार्केट में ओमिक्रॉन की चिंता के बीच तेजी आई। मगर जानकार कहते हैं कि आने वाले हफ्ते में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है। ओमिक्रॉन के तेजी से फैलने से मार्केट में गिरावट आई थी। मगर बीते हफ्ते हल्की तेजी भी बाजार के लिए काफी सपोर्ट वाली रही। पिछले हफ्ते शेयर बाजार में बीएसई सेंसेक्स 112.57 अंक बढ़ कर 57,124.31 पर और निफ्टी 50 एफएमसीजी 18.55 अंक चढ़ कर 17,003.75 पर बंद हुआ। ये 17,000 अंक से ऊपर बंद होने में कामयाब रहा। शेयर बाजार को आईटी और फार्मा शेयरों से सहारा मिला। निफ्टी मिडकैप 100 1.09 प्रतिशत गिर गया और स्मॉलकैप 100 इंडेक्स एक नकारात्मक रुझान के साथ सपाट बंद हुआ।
शेयरों का कमाल : 5 दिन में 91 फीसदी तक रिटर्न देने वाले 5 स्टॉक्स, जानिए नाम

एम्बीशन मीका
एम्बीशन मीका एक स्मॉल-कैप कंपनी है। इसकी मार्केट कैप इस समय 10.70 करोड़ रु है। पिछले सप्ताह 5 कारोबारी सत्र में ये शेयर 73.61 फीसदी उछला। ये शेयर 5 दिन में 4.13 रु से 7.17 रु पर पहुंचा। बीते शुक्रवार को ये करीब 20 फीसदी की तेजी के साथ 7.17 रु पर बंद हुआ। 73.61 फीसदी रिटर्न से निवेशकों के 1 लाख रु 1.73 लाख रु से अधिक हो गए होंगे। मगर ध्यान रहे कि छोटी कंपनी के शेयरों में निवेश करने पर जोखिम अधिक रहता है। इसलिए निवेश से पहले इस जरूर ध्यान दें। निवेश से पहले जानकारों की सलाह लेना बेहतर है।

एक्मे रिसॉर्सेज
एक्मे रिसॉर्सेज ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया। इस कंपनी का शेयर 14.74 रु से 24.60 रु पर पहुंच गया। इस तरह निवेशकों को कंपनी के शेयरों से 66.89 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 63.33 करोड़ रु है। 5 दिन में 66.89 फीसदी रिटर्न एफडी जैसे ऑप्शन के मुकाबले कई गुना अधिक और बेहतर है। बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 5 फीसदी की तेजी के साथ 24.60 रु पर बंद हुआ।

एक्सेल
एक्सेल भी रिटर्न देने के मामले में काफी आगे रहा। शेयर ने पिछले सप्ताह 62.45 फीसदी रिटर्न दिया। इसका शेयर 13.21 रु से 21.46 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 62.45 फीसदी रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 122.34 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर 3.6 फीसदी की मजबूती के साथ 21.46 रु पर बंद हुआ।

मनकसिया कोटेड मेटल्स
मनकसिया कोटेड मेटल्स ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों को काफी मुनाफा कराया। इसका शेयर 20.25 रु से 31.80 रु पर पहुंच गया। निवेशकों को इस शेयर से 57.04 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 208.40 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 10 फीसदी की तेजी के साथ 31.80 रु पर बंद हुआ।

श्रीकृष्ण देवकोन
श्रीकृष्ण देवकोन ने भी पिछले सप्ताह निवेशकों की झोली भर दी। इसका शेयर 16.82 रु से 25 रु पर पहुंच गया। यानी निवेशकों को इस शेयर से 48.63 फीसदी का रिटर्न मिला। इस कंपनी की मार्केट कैप 70.00 करोड़ रु है। बीते शुक्रवार को ये शेयर करीब 20 फीसदी की तेजी के साथ 25 रु पर बंद हुआ। ध्यान रहे कि ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच शेयर बाजार में अस्थिरता रह सकती है। इसलिए अच्छे शेयर चुन कर ही निवेश करें।