For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

करोड़पति बनना हुआ बेहद आसान : बस PPF में जमा करें हर माह इतने पैसे

पीपीएफ को मूल रूप से एक लोंग-टर्म इनवेस्टमेंट माना जाता है, जिसका उपयोग आप रिटायरमेंट के बाद अपने बच्चों की पढ़ाई या उनकी शादी के लिये कर सकते हैं।

|

नई दिल्ली, अप्रैल 17। पीपीएफ को मूल रूप से एक लोंग-टर्म इनवेस्टमेंट माना जाता है, जिसका उपयोग आप रिटायरमेंट के बाद अपने बच्चों की पढ़ाई या उनकी शादी के लिये कर सकते हैं। पीपीएफ आपके लिए सिर्फ लंबे समय का निवेश का साधन ही नहीं है, बल्कि आर्थिक मुसीबत के समय यह आपके काम भी आ सकता है। इसके साथ ही मुश्कि‍ल परिस्थितियों में आप इस खाते में जमा अपनी राशि पर लोन ले सकते है। इसके अलावा पीपीएफ में न‍िवेश करके रिटायरमेंट से पहले ही करोड़पति भी बन जाएंगे। जी हां हर महीने छोटी रकम जमा करके आप अपने भव‍िष्‍य को सवार सकते हैं। तो चल‍िए पीपीएफ के जरि‍ए आप आज से ही निवेश की शुरुआत करें ताकि रिटायरमेंट के बाद आपके पास पैसा ही पैसा हो।

करोड़पति बनना आसान : बस PPF में जमा करें हर माह इतने पैसे

2 करोड़ रुपये जीतने का ये कंपनी दे रही सुनहरा मौका, जल्‍दी करें2 करोड़ रुपये जीतने का ये कंपनी दे रही सुनहरा मौका, जल्‍दी करें

 पीपीएफ लंबी अवधि निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प

पीपीएफ लंबी अवधि निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ भारत में बचत का लोकप्रिय और काफी पुराना तरीका है। पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ छोटी बचत स्‍कीमों में से एक है। इस स्कीम में निवेश करने पर अच्छा ब्याज दर मिलता है। इसमें आप साल में 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं, यानी हर महीने 12,500 रुपये हुआ। बता दें कि सरकार पीपीएफ खाते पर 7.1% का सालाना ब्याज देती है। इसमें 15 साल के लिए निवेश किया जाता है। इस हिसाब से महीने का 12,500 रुपये के निवेश की कुल वैल्यू 15 सालों के बाद 40,68,209 रुपये हो जाएगी। इसमें कुल निवेश 22.5 लाख रुपये है और ब्याज 18,18,209 रुपये।

 एक करोड़ रुपये बनना बेहद आसान

एक करोड़ रुपये बनना बेहद आसान

ऐसे समझे, अभी आपकी उम्र 30 साल है और आप आज से पीपीएफ में निवेश शुरू करते हैं। अगर आप हर महीने पीपीएफ में 12,500 रुपये करीब 15 साल तक जमा करते हैं तो आपके पास 40,68,209 रुपये बनते हैं। अब अगर आप इस पैसे को नहीं निकालते है, आप पीपीएफ को 5-5 साल की अवधि में आगे बढ़ाते रहिए। यानी 15 साल के बाद 5 साल और निवेश करते हैं तो 20 साल बाद ये 66,58,288 रुपये बनेगी। 20 साल हो जाएं तब आप फिर अगले 5 साल के लिए निवेश आगे बढ़ा दीजिए, यानी 25 साल बाद यह रकम 1,03,08,015 रुपये हो जाएगी।

 रिटायरमेंट से पहले बने करोड़पति

रिटायरमेंट से पहले बने करोड़पति

अगर आप 10,000 रुपये की बजाय सिर्फ 7500 रुपये महीने ही पीपीएफ में जमा करेंगे तो भी आप 55 साल की उम्र तक करोड़पति बन जाएंगे। ध्‍यान देने वाली बात यह है कि लेकिन आपको 20 साल की उम्र में निवेश शुरू करना होगा। 7500 रुपये पीपीएफ में 15 साल तक 7.1 परसेंट ब्याज पर जमा करते रहे तो कुल वैल्यू होगी- 24,40,926 रुपये। 5 साल आगे बढ़ाने पर, यानी 20 साल बाद ये रकम हो जाएगी - 39,94,973 रुपये। 5 साल और आगे बढ़ाने पर यानी 25 साल बाद ये रकम होगी - 61,84,809 रुपये। 5 साल फिर आगे बढ़ाने पर, 30 साल बाद ये रकम बढ़कर हो जाएगी- 92,70,546 रुपये। 5 साल और निवेश जारी रखने पर, 35 साल बाद रकम हो जाएगी- 1,36,18,714 रुपये। यानी जब आप 55 साल के होंगे तो आपके पास सवा करोड़ रुपये से भी ज्यादा की रकम होगी। इस तरह हम ये कह सकते है कि करोड़पति बनने की यही ट्रिक है कि आप पीपीएफ की कंपाउंडिंग का फायदा उठाएं, जल्दी निवेश शुरू करें और धैर्य के साथ निवेश करते जाएं।

English summary

Deposit 7500 Rupees Every Month In PPF Will Become Millionaire Before Retirement

Through PPF, you should start investing today, so that after retirement, you have the money.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X