For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Debenture : दो कंपनियां दे रहीं 8.75 फीसदी तक ब्याज, फटाफट लगाएं पैसा

|

नई दिल्ली, अक्टूबर 5। बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) की तुलना में अधिक रिटर्न की तलाश करने वाले निवेशक अगर कुछ अतिरिक्त जोखिम ले सकते हैं तो उनके लिए एक बढ़िया मौका है। ऐसे निवेशक जेएम फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स और आईआईएफएल फाइनेंस के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) में निवेश करने पर विचार कर सकते हैं। इन एनसीडी पर 8.75 फीसदी तक रिटर्न की पेशकश की जाएगी। आगे जानिए पूरी डिटेल।

निवेश : बिना जोखिम के कमाई वाले 5 बेस्ट ऑप्शन, जानिए स्कीमों के नामनिवेश : बिना जोखिम के कमाई वाले 5 बेस्ट ऑप्शन, जानिए स्कीमों के नाम

एफडी से कहीं अधिक रिटर्न

एफडी से कहीं अधिक रिटर्न

एफडी पर ब्याज दर अब तक के सबसे निचले स्तर पर है। ऐसे में निवेशक अधिक रिटर्न वाले विकल्पों की तलाश में हैं। एनसीडी उन्हें आकर्षित कर सकते हैं, क्योंकि इन पर एफडी से अधिक रिटर्न मिलता है और टीडीएस भी नहीं होता है, क्योंकि वे डीमैट फॉर्म में होते हैं। इस समय भारतीय स्टेट बैंक एफडी निवेशकों को 3-5 साल की अवधि के लिए 5.3 फीसदी ब्याज का भुगतान कर रहा है।

जेएम फाइनेंशियल
 

जेएम फाइनेंशियल

जेएम फाइनेंशियल के एनसीडी की पहली किश्त, जिसे क्रिसिल एंड केयर ने एए रेटिंग दी है, का बेस साइज 100 करोड़ रुपये है, जिसमें 400 करोड़ रुपये तक ओवरसब्सक्रिप्शन का विकल्प है। यानी कंपनी कुल 500 करोड़ रुपये तक के एनसीडी जारी कर सकती है। एनसीडी के लिए निवेश अवधि 39 महीने, 60 महीने और 100 महीने की है। 39 महीने के एनसीडी पर फ्लोटिंग ब्याज दर है। इन पर निवेशकों को टी-बिल प्लस 315 बेसिस स्प्रेड के हिसाब से रिटर्न मिलेगा। मगर 60 महीने और 100 महीने के विकल्प पर क्रमशः 8.2% और 8.3% ब्याज दर पेश की गयी है।

आईआईएफएल फाइनेंस

आईआईएफएल फाइनेंस

इसी तरह फेयरफैक्स के सपोर्ट वाली आईआईएफएल फाइनेंस के एनसीडी को क्रिसिल ने एए रेटिंग और ब्रिकवर्क ने एए+/नकारात्मक रेटिंग दी है। यह 100 करोड़ रुपये का एक सिक्योर्ड रिडीमेबल एनसीडी इश्यू लाई है, जिसमें 900 करोड़ रुपये तक के ओवरसब्सक्रिप्शन का विकल्प है। यानी कंपनी कुल मिलाकर 1,000 करोड़ रुपये जुटा सकती है। एनसीडी की अवधि 24 महीने, 36 महीने और 60 महीने है। इन पर क्रमशः 8.25%, 8.5% और 8.75% का भुगतान किया जाएगा।

3 फीसदी तक अधिक फायदा

3 फीसदी तक अधिक फायदा

फाइनेंशियल प्लानर्स इन एनसीडी में निवेश करने की सलाह दे रहे हैं। क्योंकि आपको इन एनसीडी पर 3 फीसदी अधिक रिटर्न मिल सकता है। हालांकि निवेशकों को इन उपकरणों में अपने निवेश पोर्टफोलियो का सिर्फ 10-20% पैसा ही निवेश करना चाहिए। ये दोनों एनबीएफसी यानी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियां हैं। एनबीएफसी में जोखिम होता है और इसलिए निवेश आपकी जोखिम लेने की क्षमता के हिसाब से होना चाहिए।

आईआईएफएल देगी अतिरिक्त ब्याज

आईआईएफएल देगी अतिरिक्त ब्याज

आईआईएफएल अपने मौजूदा बॉन्ड या इक्विटी शेयरधारकों को प्रति वर्ष 0.25% का इंसेंटिव भी देगी। यानी उन्हें इतना अतिरिक्त ब्याज दिया जाएगा। निवेशकों को लिक्विडिटी ऑफर करने के लिए एनसीडी को बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) पर लिस्ट किया जाएगा। बॉन्ड 1,000 रु के फेस मूल्य पर जारी किए जाएंगे और सभी कैटेगरी में न्यूनतम 10,000 रु का निवेश किया जा सकता है। एनसीडी किसी कंपनी द्वारा पैसे जुटाने के लिए तय अवधि के लिए जारी किया जाने वाला वित्तीय उपकरण है। इस लोन उपकरण को इक्विटी में कंवर्ट नहीं किया जा सकता है। ये एक डेब्ट और बैंक एफडी के जैसा एक निश्चित इनकम उपकरण है।

English summary

Debenture Two companies are giving interest up to 8 point 75 percent

The interest rate on FD is at an all-time low. In such a situation, investors are looking for alternatives with higher returns. NCDs can attract them, as they give higher returns than FDs and also do not attract TDS, as they are in demat form.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X