For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Crypto Credit Cards : Cryptocurrency के रूप में मिलता है कैशबैक, हो जाएंगे मालामाल

|

नई दिल्ली, दिसंबर 20। क्रेडिट कार्ड पेमेंट करने के लिए एक काफी सुविधा वाला इंस्ट्रूमेंट है। यदि आप तरीके से उपयोग करें और खरीदारी के लिए पेमेंट करें तो क्रेडिट कार्ड से काफी फायदा उठाया जा सकता है। मगर क्या आप क्रिप्टोकरेंसी क्रेडिट कार्ड के बारे में जानते हैं। अगर नहीं तो यह खबर आपके काफी काम आएगी इस नये प्रोडक्ट को समझने में। सामान्य क्रेडिट कार्ड की ही तरह ये क्रिप्टोकरेंसी क्रेडिट कार्ड भी ग्राहकों को रिवार्ड देता है। पर रिवार्ड में मिलती हैं क्रिप्टोकरेंसी। आगे जानिए क्रिप्टोकरेंसी क्रेडिट कार्ड की पूरी डिटेल।

Cryptocurrency का कमाल : ये लड़का 20 साल से कम की आयु में बना करोड़पतिCryptocurrency का कमाल : ये लड़का 20 साल से कम की आयु में बना करोड़पति

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड की डिटेल

क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड की डिटेल

कोई क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता को क्रिप्टोकरेंसी खर्च करने की सुविदा देता है। फिर यही कार्ड ग्राहक को क्रिप्टोकरेंसी में रिवार्ड में देता है। क्रिप्टो वर्ल्ड में डेबिट कार्ड भी हैं। मगर क्रिप्टो डेबिट कार्ड के उलट क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड आपको कार्ड जारी करने वाले से उधार लेने और फिर इसके लिए बाद में भुगतान करने की सुविधा देता है। ये सामान्य क्रेडिट कार्ड के लेन-देन के तरीके से बहुत अलग नहीं है।

ये है असली फर्क
 

ये है असली फर्क

सामान्य और क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड में बड़ा फर्क यह है कि आप इसमें क्रिप्टो में भी पेमेंट का भुगतान कर सकते हैं। दूसरी बात यदि कोई रिवार्ड मिलता है तो आपको वो बिटकॉइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी में मिल जाएगा। अलग-अलग क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड पर ग्राहकों को अलग-अलग इनाम मिलता है। जैसे कि जेमिनी क्रेडिट कार्ड पेबैक में बिटकॉइन में 3 फीसदी तक रिवार्ड देता है। इस रिवार्ड को आपके जेमिनी खाते में फौरन क्रेडिट कर दिया जाता है।

ब्लॉकफाई क्रेडिट कार्ड

ब्लॉकफाई क्रेडिट कार्ड

ब्लॉकफाई क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को 10 से अधिक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी में रिवार्ड देता है। आपको बिटकॉइन और एथेरियम सहित कई क्रिप्टो में पेमेंट मिल सकती है। बता दें कि आप रिवार्ड में 1.5 फीसदी तक कैशबैक कमा सकते हैं। सोफी क्रेडिट कार्ड की बात करें तो उसमें रिवार्ड पॉइंट्स को बिटकॉइन या एथेरियम के लिए रिडीम कराया जा सकता है। वेनमो क्रेडिट कार्ड में उपयोगकर्ताओं को खरीदारी से मिलने वाले कैशबैक से बिटकॉइन, एथेरियम, लिटकोइन या बिटकॉइन कैश खरीदने की अनुमति मिलती है।

ब्रेक्स बिजनेस कार्ड

ब्रेक्स बिजनेस कार्ड

ब्रेक्स बिजनेस कार्ड पर आपको बिटकॉइन या एथेरियम पर रिवॉर्ड पॉइंट खर्च करने की सुविधा मिलती है। मगर ध्यान रहे कि ये क्रिप्टो कार्ड भी सामान्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही हैं। यदि पैसा वापस करने करने में आप विफल होते हैं या देरी करते हैं तो आपको उच्च ब्याज के साथ साथ लेट फीस भरनी पड़ सकती है। इन कार्ड्स का आपके क्रेडिट स्कोर पर भी असर पड़ेगा। सामान्य क्रेडिट कार्ड की तरह इन पर भी वार्षिक शुल्क लागू होते हैं।

इस तरह नुकसान से बचें

इस तरह नुकसान से बचें

इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपको रिवार्ड में क्या मिल रहा है। बल्कि पहले क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड का समय पर भुगतान करना जरूरी है। अगर समय पर भुगतान नहीं किया जाता है, तो आपको ये कार्ड भी किसी अन्य सामान्य कार्ड की तरह महंगा पड़ सकता है। दूसरी बात कि क्रिप्टो क्रेडिट कार्ड के नियमों और शर्तों को समझना आपके लिए जरूरी है। बिना इन्हें समझे आप नुकसान उठा सकते हैं। अगर इन बातों का ध्यान रखा जाए तो आप काफी फायदा ले सकते हैं।

English summary

Crypto Credit Cards Cashback is available in the form of Cryptocurrency you will get rich

A crypto credit card allows the user to spend cryptocurrency. Then the same card rewards the customer in cryptocurrency. There are also debit cards in the crypto world.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X