For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

महेंद्र सिंह धोनी : शुरू की नई पारी, बरसेगा पैसा

|

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कमाई की दुनिया में नए अंदाज में कदम रखा है। अभी तक क्रिकेट और विज्ञापनों से कमाई करने वाले इस खिलाड़ी ने कमाई का नया रास्ता खोजा है। महेंद्र सिंह धोनी ने स्टार्टअप में निवेश की शुरुआत की है। स्टार्टअप यानी छोटी कंपनियां, जिनमें बड़ा होने की काफी संभावना होती है। अगर ज्यादा पीछे न जाएं तो पेटीएम, फ्लिपकार्ट जैसे कंपनियां कुछ साल पहले तक स्टार्टअप कंपनियां ही थीं। कुछ ही साल में इन कंपनियों की वैल्यू एक लाख करोड़ रुपये को पार कर चुकी है।
आइये जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी ने किस स्टार्टअप कंपनी में निवेश किया है।

 

-यह भी जानें खाताबुक ऐप क्या है और यह किस काम आता है। इसके अलावा यह ऐप कौन से कारोबारियों के ज्यादा फायदेमंद है।

महेंद्र सिंह धोनी ने किया है खाताबुक में निवेश

महेंद्र सिंह धोनी ने किया है खाताबुक में निवेश

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने स्टार्टअप खाताबुक के साथ निवेश की शुरुआत की है। धोनी इसमें निवेश करने के साथ ही इसके ब्रांड एम्बेसडर भी बनेंगे। खाताबुक स्टार्टअप एक मोबाइल ऐप्लीकेशन है, जो छोटे और मध्यम कारोबारियों को सुरक्षित रूप से अपने कारोबार का हिसाब किताब रखने की सहूलियत देता है। फिलहाल यह ऐप अंग्रेजी सहित 11 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है। इसमें ऑटोमैटिक बैकअप की सुविधा भी है। इसके चलते मोबाइल फोन चोरी होने या खराब होने की स्थिति में भी कारोबारी का रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा। 

फिलहाल 2 करोड़ लोग कर रहे इसका इस्तेमाल
 

फिलहाल 2 करोड़ लोग कर रहे इसका इस्तेमाल

महेंद्र सिंह धोनी ने इस ऐप में निवेश का फैसला काफी सोच समझ के बाद किया है। इस समय इस ऐप के इस्तेमाल करने वालों की संख्या करीब 2 करोड़ के पार कर चुकी है। खाताबुक का दावा है कि यह 2 करोड़ कारोबारी एक्टिव रूप से इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। खाताबुक छोटे कस्बों और गांवों में अपनी पहुंच बढ़ाने पर लगातार जोर दे रहा है। खाताबुक का इरादा अगले एक साल में और 2 करोड़ व्यापारियों को जोड़ने का है। कंपनी अपने इस लक्ष्य को पाने के लिए नए निवेश से लेकर नए प्रोडक्ट तक पर काम कर रही है। 

खाताबुक ने की महेंद्र सिंह धोनी के जुड़ने की घोषणा

खाताबुक ने की महेंद्र सिंह धोनी के जुड़ने की घोषणा

खाताबुक के सीईओ और सह-संस्थापक रवीश नरेश ने कहा कि वे महेंद्र सिंह धोनी के खाताबुक से जुड़ने से उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी जैसे विश्चनीय खिलाड़ी है, उनकी कंपनी भी उसी तरह का भरोसा कारोबारियों को देती है। उम्मीद है कि खाताबुक और महेंद्र सिंह धोनी की जोड़ी बड़ी सफलता हासिल करेगी। उन्होंने बताया कि खाताबुक में वे अपने व्यापारियों और बिजनेस पार्टनर के बीच इसी स्तर का भरोसा, चुस्ती और विश्वसनीयता कायम करने की प्रेरणा से काम करते हैं, ताकि इस सफर में वे हमारे अच्छे साथी बन सकें।

किसके काम का है खाताबुक ऐप

किसके काम का है खाताबुक ऐप

यदि आप छोटे दुकानदार हैं, या फिर आप अपना मासिक हिसाब नहीं रख पाते और इसी कारण परेशानियां आ रहीं हैं, तो यह मोबाइल ऐप आपके लिए है। खाता बुक ऐप बिजनेस श्रेणी की ऐप है। इसे कोई भी व्यापारी आसानी से अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकता है। इसमें सबसे बड़ा फायदा व्यापारी वर्ग का है। क्योंकि इस एप के इस्तेमाल से दुकान का हिसाब आसानी से मैनेज किया जा सकता है। उधार देने के बाद भी साधारणतया हिसाब कई जगह लिखकर रखना पड़ता है। यदि कंप्यूटराइज्ड हैं तो भी कोई व्यक्ति उसका हिसाब रखता है लेकिन इस एप के जरिए दुकानदार खुद पूरे हिसाब पर नजर रख सकता है। खास बात ये है कि इससे संबंधित उधार चुकाने वाले व्यक्ति के पास एसएमएस से सूचना पहुंचती है और इससे पारदर्शिता रहती है और व्यापारी को पैसे जल्दी वापस मिल जाते हैं। 

इन कारोबारियों के अच्छा विकल्प

इन कारोबारियों के अच्छा विकल्प

मोबाइल रिचार्ज और इलेक्ट्रोनिक शॉप

किराना दुकान, जनरल स्टोर, ग्रोसरी स्टोर, प्रोविजन स्टोर
बेकरी, स्नैक्स और जूस शॉप
ज्वेलरी शॉप, जौहरी, सोनार
मेडिकल स्टोर, लोकल फार्मसी
गारमेंट, टेलर की शॉप
पान की दुकान, चाय की दुकान, सिगरेट की दुकान
निजी क्रेडिट बुक बनाए रखना

हर लेनदेन पर देता है एसएमएस

हर लेनदेन पर देता है एसएमएस

ग्राहकों को प्रत्येक लेन-देन पर मुफ्त में एसएमएस देता है 

स्वचालित और सुरक्षित ऑनलाइन बैकअप
ग्राहकों को भुगतान संबंधी व्हाट्सएप रिमाइंडर भेजें
एक ही ऐप्लिकेशन में अनेक दुकानों का डाटा स्टोर करें
अपने ग्राहकों की पीडीएफ रिपोर्ट डाउनलोड करें
अनेक फोन नंबर पर एक ही खाता बुक का उपयोग करें
अपने ग्राहकों के लिए भुगतान रिमाइंडर की तरीख सेट करें
ऐप लॉक का उपयोग करके अपनी खाता बही संरक्षित करें
खाता बुक में ग्राहक जोड़ना
ग्राहक द्वारा पूर्ण किए गए लेन-देन को जोड़ना
आसान बैकअप और खाता बुक डेटा रीस्टोर करना
किसी भी समय और कहीं पर भी उधार जमा जोड़ना
यह डिजिटल कैश बुक पूरी तरह से मुफ्त है
मोबाइल के लिए टैली भी है

शुरू करें योग से ये 5 कारोबार, बन जाएंगे अमीरशुरू करें योग से ये 5 कारोबार, बन जाएंगे अमीर

English summary

Cricketer Mahendra Singh Dhoni associated with startup khataBook

Mahendra Singh Dhoni, the former captain of the Indian cricket team, has become the brand ambassador of startup company khataBook.
Company Search
Thousands of Goodreturn readers receive our evening newsletter.
Have you subscribed?
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X